डॉ लाल थदानी ने अपनी प्यारी दुलारी बिटिया
नेहल की शादी में उनकी और दामाद बेटा
सीए तरुण नेभनानी के विशेष अनुग्रह पर
विदाई गीत लिखा और अजमेर क्लब में
शिद्दत से गाते हुए सभी बेटी
बहु को समर्पित किया है ।
थीम थी केसरिया ।
लाडली मेरी लाडली नेहल मेरी लाडली ।
Please यू ट्यूब पर जाकर
like, comment and Share करें ।
8005529714
drlal2010@gmail.com
लाडली मेरी लाडली नेहल मेरी लाडली
छोड़कर बाबुल का घर
बेटी मेरी ससुराल चली
केसरिया रंगों से बेटी तू नहाए
सुख मिले तुझको कभी
दुख न छू पाए
तरुण संग खिलखिलाए
मेरी लाडली
आसां है शादी की रस्में निभा लेना
मुश्किल है मगर बेटी को जुदा कर लेना
बचपन से जिसको हमने नाजों से पाला
मेहमां की तरह उसको आज विदा कर डाला
पापा मम्मी की शान बढ़ाए
मेरी लाडली
डॉ लाल थदानी
ने लिखा और गाया है
#अल्फ़ाज़_दिलसे
8005529714
drlal2010@gmail.com
Lyrics Dr Lal Thadani
Music Dr Lal Thadani
Singer Dr Lal Thadani
https://youtu.be/EFDqK5UjgK8