You will be redirected to my new site in

seconds
If Redirect Dosen't Work Click Here

Thursday, March 26, 2020

Follow 15 Healthy Tips in 15 daysDr Lal Thadani , MD Psm Public Health

#CoronaFighters
Follow 15 Healthy Tips in 15 days
Dr Lal Thadani , MD Psm
Public Health Expert 
8005529714

Avoid getting sick & mixing with Normals 
Wash your hands regularly 
Use Clean Cloth to cover ur mouth & nose 
Don’t touch your face 
Avoid those who are sick 
Avoid crowds if you’re not feeling well
Teach Children about Do's and Don't Maintain “Social distancing”  
Follow Healthy Schedules & 
Daily Routines to feel safe
Regular Sensitisation at Home and offices 
If U R right handed use left 
Open Doors /Taps with shoulders or elbow 
Fight anxiety and fear
Stay home Stay Safe 


#LiveAndLoveLife
#MotivationalBlog
#drlalthadani

Saturday, March 14, 2020

इलाज से बेहतर और सस्ता है बचाव/डॉ लाल थदानी

*इलाज से बेहतर और सस्ता है बचाव*
*Prevention is always better and Cheaper / Dr Lal Thadani
राज्य सरकार ने ऐतियात कदम उठाए  ।

दिन प्रतिदिन की नियमित इन छोटे कार्यों से किसी भी  महामारी / बीमारी से बचा जा सकता है।

1.दिन में 5 से 7 बार अच्छे से साबुन से हाथ धोएं

2.खांसते- छींकते समय मुँह पर हाथ रखे। एवं 3 फ़ीट की दूरी बनाये।

3. आंखों एवं मुँह में हाथ न लगाएं।

4. गर्म अथवा गुनगुना पानी बार बार पियें। 

5.भोजन में अदरक लहसुन एवं हल्दी का प्रयोग ज्यादा करें।

6. यथासंभव यात्रा एवं सार्वजनिक स्थलों को त्यागे। भीड़ से बचें ।

7. बुखार, ज़ुखाम, खांसी एवं सांस की तकलीफ उपरोक्त लक्षण होने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह लेवें। 

8 . गले में खराश -  3 लौंग, 8 तुलसी के पत्ते, 4 कालीमिर्च और आधा चम्मच धनिया पाउडर पिएं।  
 इसके लिए उपरोक्त सभी सामग्री को 2 कप पानी में उबालें।
कोरोना से डरें नहीं, बस बरतें कुछ सावधानियां
वायरस के लक्षण 
- सिरदर्द 
- सांस लेने में तकलीफ 
- छींक आना 
- खांसी 
- बुखार 
- किडनी फेल 

बचाव के तरीके 
- हाथ साबुन या हैंडवॉश से साफ करें, यह प्रक्रिया बार-बार दोहराएं 
- खांसते और छींकते समय अपनी नाक और मुंह को टिश्यू या रुमाल से ढकें 
- जिन्हें सर्दी या फ्लू जैसे लक्षण हों, उनके करीब नहीं जाएं, एक हाथ की दूरी बनाए रखें 
- भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें 
- फ्लू से संक्रमित हों तो घर पर ही आराम करें 
- पर्याप्त मात्रा में पानी और तरल पदार्थ पीएं और पोषक आहार खाएं 
- फ्लू से संक्रमण का संदेह हो तो डॉक्टर से जरूर सलाह लें 

क्या नहीं करें 
- गंदे हाथों से आंख, नाक या मुंह न छुएं 
- किसी को मिलने के दौरान गले न लगें और न ही       हाथ मिलाएं 
- सार्वजनिक जगहों पर थूकें नहीं 
- बिना डॉक्टर की सलाह के दवा ना लें 
- इस्तेमाल हुए नैपकिन, टिश्यू पेपर खुले में न फेंकें 
- फ्लू वायरस से दूषित सतहों को ना छुएं 
- सार्वजनिक जगहों पर स्मोकिंग न करें 
- अनावश्यक एच1एन1 की जांच नहीं कराएं 

निवेदक

डॉ लाल थदानी  MD Psm    
पब्लिक हेल्थ प्रोफेशनल एक्सपर्ट 
चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग जयपुर 
drlal2010@gmail.con

Monday, March 9, 2020

Happy , Healthy Disease free Holi

आपके जीवन में हर पल रहे खुशियों की बहार
निरोगी और स्वस्थ रहे आपका पूरा परिवार
विभिन्न रंगों के कैनवास में रंगा हो जीवन
मंगलकामना लेकर आया  होली का त्योहार
 डॉ लाल थदानी
अल्फ़ाज़_दिल से