You will be redirected to my new site in

seconds
If Redirect Dosen't Work Click Here

Wednesday, December 30, 2020

संभावनाओं से भरा हो साल 2021 / डॉ लाल थदानी

#हिन्दी_काव्य_कोश
#tmkosh
*★साप्ताहिक काव्य प्रतियोगिता*
*★दिनांक-31-12-20*
*★विषय-“नव वर्ष"*
---****---------*****----------
पलक झपकते ही बीत गया
साल दो हज़ार बीस

कोरोना की दहशत में  
ऑक्सीजन की भूख में
वेकसीन के इंतजार में
जानें कितनी जानें गईं
छीना सुखचैन,
कारोबार, नींद
साल दो हज़ार बीस

योगा ,आहार का
स्वच्छता , परिवार का
सकारात्मक जीवन का
आचार विचार का
अहसास भी करा गया
साल दो हज़ार बीस

टुवेंटी ट्वेन्टी के खेल में 
फिर भूल गया ख़बर नवीस
न तू उन्नीस था 
और न मैं बीस
रिश्तों  में कड़वाईट ,
बात बात पर झगड़ा,  
नंगा नाच, आगजनी, 
हाथों में तिल्ली माचिस
प्रतिस्पर्धा, द्वेषता, 
बंटवाड़ा, सांप्रदायिकता
क्रोध, लोभ, लालच और टीस

पलक झपकते आ गया
साल दो हज़ार इक्कीस 

हरी भरी वसुंधरा 
नीला गगन सुहाना 
तितलियों का उड़ना
पक्षियों का चहचहाना 
पेड़ों का मुस्कुराना 
स्वच्छ पानी नदी में 
पहाड़ों का झरना 
हंसी ठिठोली उमंग खेल हो
रिश्तो में दिलों का धड़कना

संभावनाओं से भरा हो 
साल दो हजार इक्कीस

स्वरचित और मौलिक :
*डॉ लाल थदानी* 
*#अल्फ़ाज़_दिल से*
*वरिष्ठ जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ*
जे एल एन हॉस्पिटल अजमेर
31.12.2020















Monday, December 28, 2020

Happy Anniversary Dear

Happy Anniversary Dear

It's 29 Dec
Unforgettable Day
Moments to remember

Minutes lapsed
Days passed
Years unstoppable
Ups and Downs
People Changed
Relations different
in different moments
But in all shades of life
It's very pleasant
with you in all moments

My Better half
Who Never Changed
Like My Breadth
Good,Better,Best
Nevertheless
Priceless
My Heart

Thanks Almighty !!
I am Luckiest
I am Happiest
I am Blessed

Let's Pray together
Happy Healthy
Adventurous Moments
For many more years
to come

It's Just Beginning
Happy Anniversary

Dr Lal Thadani
Dy Suptdt
Jln Hosp Ajmer
8005529714
drlal2010@gmail.com

Better Half meansi                                in all aspects                                      just oneness.                                          in Weakness and Strength                 Half plus Half in Wholeness .          That's Holiness

Saturday, December 26, 2020

साधना शिवदासानी नैयर : फिल्मी चकाचौंध में बिखरते रिश्तों की दास्तानडॉ लाल थदानी

साधना शिवदासानी नैयर : फिल्मी चकाचौंध में बिखरते रिश्तों की दास्तान
डॉ लाल थदानी

 तेरा मेरा प्यार अमर फिर क्यो मुझको लगता है डर 
मेरे जीवन-साथी बता क्यो दिल धड़के रह रह कर ...

गुजरे जमाने की खूबसूरत और बेहतरीन अभिनेत्रियों में 
से एक साधना का जन्मदिन 2 सितंबर को होता है।
      
साधना खूबसूरती और टैलेंट का बेजोड़ संगम थीं।
60-70 के दशक में अपनी सौम्य खूबसूरती,अदा, अभिनय और हेयर स्टाइल से लोगों को दीवाना बना 
देने वाली साधना का पूरा नाम *साधना शिवदसानी* था। साधना करीना कपूर की माँ बबिता की चचेरी बहन थी । साधना अपने माता पिता की एकमात्र संतान थीं और 1947 में देश के बंटवारे के बाद उनका परिवार कराची छोड़कर मुंबई आ गया था। साधना का नाम उनके पिता ने अपनी पसंदीदा अभिनेत्री साधना बोस के नाम पर रखा था।

60 के दशक में साधना का हेयर स्टाइल बेहद मशहूर हुआ था। इस हेयर स्टाइल को नाम मिला "साधना कट" का जो आज भी मशहूर है। लड़कियों के बीच चूड़ीदार सलवार का फैशन मशहूर करने का श्रेय साधना को ही जाता है। 

करीब 35 फिल्मों में अपनी अदाकारी के जलवे बिखेरने वाली साधना ने हिन्दी फिल्म इन्डस्ट्री में एक बड़ा मुकाम हासिल किया था।  उन्हें बचपन से ही हीरोइन बनने का शौक था तो चली आईं फिल्मों में। उन्हें पहला ब्रेक 1955 में आई फिल्म 'श्री 420' से मिला। फिल्म हिट रही और इसमें साधना के काम को भी नोटिस किया गया। 

उनकी फिल्मों में 1981 महफ़िल ,1977 अमानत,
1974  गीता मेरा नाम ,1972  दिल दौलत दुनिया ,
1971  आप आये बहार आई,1970  इश्क पर ज़ोर नहीं ,1969 इंतकाम ,सच्चाई ,एक फूल दो माली, 
1967 अनीता ,1966 मेरा साया ,1966 ग़बन, 
1965 वक्त ,1964 वो कौन थी , 1964 राजकुमार, 1964 दूल्हा दुल्हन ,1963  मेरे महबूब , 1962 असली नकली ,1962 मनमौजी ,1961  हम दोनों ,1960 परख है।

साधना ने 'लव इन शिमला' के डायरेक्टर राम कृष्ण नय्यर से 1966 में शादी की थी। उस समय साधना सिर्फ 16 साल की थीं और नय्यर 22 साल के। साधना के पैरेंट्स उनकी शादी के लिए तैयार नहीं थे। लेकिन राज कपूर की मदद से दोनों की शादी हो पाई। नय्यर का निधन 1995 में हो गया था। दोनों के कोई बच्चे नहीं थे। 
पति की मौत के बाद वो अकेले रह गई थीं। फिर अचानक ही साधना को बीमारियों ने जकड़ लिया। साधना को थॉयरॉइड की बीमारी हो गई जिसकी वजह से उन्हें एक्टिंग में भी तकलीफ होने लगी।  धीरे-धीरे थायरॉइड की वजह से साधना की आंखों में भी परेशानी बढ़ गई और एक वक्त वो आया जब उन्होंने पब्लिक इवेंट्स, फंक्शन में जाना और फोटो तक खिंचवाना बंद कर दिया। 

अपने अंतिम दिनों में भी साधना गुमनामी जैसी जिंदगी में ही रहीं। उनका कोई अपना करीबी था नहीं और गिरती सेहत और बाकी कानूनी कामों को संभाल नहीं पा रही थीं, जिसके चलते उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से मदद भी मांगी, लेकिन कोई आगे नहीं आया। खुद इसका खुलासा साधना की खास दोस्त और हीरोइन तबस्सुम ने 2015 में दिए एक इंटरव्यू में किया था।

25 दिसम्बर 2015 को 73 वर्ष की अवस्था में वह इस दुनिया को छोड़कर चली गई। उन्हें आत्मिक श्रद्धांजलि।

अजी रूठ कर अब कहाँ जाइयेगा
जहाँ जाइयेगा हमें पाइयेगा...

#डॉलालथदानी महासचिव 
#राष्ट्रीयसिंधीसमाज
पूर्व अध्यक्ष #राजस्थानसिंधीअकादमी जयपुर

#liveandlovelifebylal
#drlalthadani
#publichealthprofessionalsforum
#medicofrendssandeshsociety
#internatioanalsindhidoctorsassociation
#PublicHealthMatters
#psmcadre


Tuesday, December 22, 2020

अल्फ़ाज़_दिल से : प्रतीक्षा / डॉ लाल थदानी

हिन्दी काव्य कोश द्वारा 
साप्ताहिक काव्य प्रतियोगिता के अंतर्गत
"प्रतीक्षा" विषय पर मेरी कविता भी स्वीकृत और प्रकाशित हुई है ।

कृपया अधिक से अधिक लाइक कमेंट               

और शेयर करें ।                         

डॉ लाल थदानी 8005529714

https://www.facebook.com/groups/817056925439781/permalink/1050605585418246/?sfnsn=wiwspwa

Sunday, December 13, 2020

स्वस्थ बचपन पर ये कैसी मार / डॉ लाल थदानी

स्वस्थ बचपन पर ये कैसी मार

हर साल देश में
5 साल से कम उम्र के 
करीब 10 दस लाख बच्चे 
होते हैं कुपोषण के शिकार ।
स्वस्थ बचपन पर ये कैसी मार ।।

सड़क किनारे भीख मांगते 
ऐसे बच्चों को देखा 
पौष्टिक खाना तो दूर 
भूख मिटाने के लिये 
दो रोटी के लिए भी लाचार ।
स्वस्थ बचपन पर ये कैसी मार ।।

वो संस्थाएं वो व्यक्ति कहां हैं
1 मरीज को 1 केला देने के लिए
12 हाथ अख़बारों में दिखाते है
हंसते खेलने, स्कूल जाने की उम्र में 
भटकते, रोते, मजदूरी करते क्या 
उन्हें नन्हें बच्चे नहीं सुहाते हैं
बंद करो प्रपंच का  इश्तिहार ।
स्वस्थ बचपन पर ये कैसी मार ।।

डॉ लाल थदानी
वरिष्ठ जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ
जेएलएन हॉस्पिटल अजमेर
8005529714

Friday, December 11, 2020

मशहूर सिंधियत जा शहदाई...ऐं विशेषज्ञ सम्मेलन

*राष्ट्रीय सिन्धी समाज*
Join regular Zoom 
 
मशहूर सिंधियत जा शहदाई...ऐं विशेषज्ञ सम्मेलन on 2nd Saturday, बियों छंछर 
ता: 12.12.2020
Time: शाम  17.30 (5.30 PM) बजे...

*सिंधियत जी पाड़ : पैंचायत जो फ़र्ज़ ऐं ज़िम्मेदारी*  
विशेषज्ञ:
श्री जयराम रूचंदानी 
*टेंशन मुक्त रहण जो हुनर* 
विशेषज्ञ:
श्री गुल माखीजानी

मेहरबानी करे संबंधित नवन सदस्यन खे भी न्यापो डिन्दा ।
*आशा है अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति होगी ?*
नए सदस्य
*कृपया इंटरनेट चालू करें ऊपर ZOOM पर क्लिक करें या डायरेक्ट गूगल प्ले स्टोर से ऐप लोड करें ?* 
*ईमेल ID व पासवर्ड  डालें?*
*मीटिंग के समय केवल निम्न लिंक पर क्लिक कर मीटिंग में जुड़ें ?*
👇🏽
Join Zoom Meeting
_________________________________
https://us04web.zoom.us/j/79208589984?pwd=TElDVmc1N0JjRHhSWlBIc2VWclNidz09

Meeting ID: 792 0858 9984
Passcode: RSS2020
_________________________________
*🎧ईयर फोन का इस्तेमाल आवश्यक* 
*प्रति 40 मिनट बाद डिस्कनेक्ट होने पर *पुनः लिंक क्लिक कर जुड़े ?*
जुड़ने,जोड़ने व अन्य कुछ जानकारी चाहें तो संपर्क करें🙏👇🏽
🙏👇🏽

*कमल वरदानीअध्यक्ष9414157895*
*मुकेश सचदेव महासचिव9302103617*
*डॉ लाल थदानी महासचिव 8005529714*
*राजकुमार दरयानी युवा अध्यक्ष 9414974043*
*अनीता शिवनानी महिला उपाध्यक्ष 9599335137

Thursday, November 26, 2020

दसवीं कक्षा में मेरी 2 कविताएं धर्मयुग मैगजीन से
लौटा दी गई थी ये कहते हुए  कि  प्रकाशन योग्य नहीं है ।   
हमने उस टिप्पणी को सकारात्मक लिया और आज "अल्फाज _ दिल से" पुस्तक प्रकाशन के लिए तैयार है ।   
          
इसके अलावा "काश में कुछ कर पाता" ब्लॉग में चिकित्सा और समाज सेवा में मेरे निजी अनुभव का संकलन 350 से अधिक प्रकाशित हो चुका है । 

एसिड, अटैक महिला सशक्तिकरण  ओजोन, प्लास्टिक दुरुपयोग , कैंसर , डायबिटीज , एड्स , कुष्ठ रोग रक्तदान, प्लाजमा डोनेशन,  ऑर्गन डोनेशन,योगा , फिजियोथेरेपी, मलेरिया , डेंगू , स्वाइन फ्लू , कोरोना संक्रमण आदि स्वास्थ्य और समाजोपयोगी संबंधित अनेक लेख और कविताएं हिन्दी, सिंधी और
विभिन्न पत्रिकाओं में छप रही है । 

मेरे लिखे हुए नाटक दहेज की महामारी के नाम से 1978 में 11वीं कक्षा में सेंट एनस्लम्स स्कूल,अजमेर में मंचन हुआ जिसमें मैं स्वयं गरीब लड़की का मजबूर बाप बना था और मेरे ही निर्देशन और लेखन से यही नाटक "टूटती रेखाएं " के नाम से  1982 में युवा समारोह एम्स नई दिल्ली में अखिल भारतीय इंटर मेडिकल कॉलेज  कंपटीशन में शामिल हुआ और गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ ।

यह सब आप शुभचिंतकों , इष्ट मित्रों , परिजनों के विश्वास , सहयोग और शुभकामनाओं की वजह से संभव हुआ है ।     

डॉ लाल थदानी 8005529714 

https://www.amarujala.com/kavya/mere-alfaz/drlal-thadani-mere-shahar-ko-kiski-najar-lagi-hai-yaron

Wednesday, November 25, 2020

विनम्र श्रद्धांजलि : मेरे शहर को किसकी नज़र लगी है यारों /डॉ लाल थदानी

विनम्र श्रद्धांजलि : मेरे शहर को किसकी नज़र 
लगी है यारों /डॉ लाल थदानी

सम्मानीय श्री ललित भाटी , एडवोकेट अशोक तेजवानी ,, डॉ सुधीर भार्गव ,  श्री प्रमोद यादव श्री संजीव चतुर्वेदी , डॉ धरमू लौंगानी, डॉ महेश लोगानी एक एक कर हमें और शहर को बिलखता छोड़ गए ।

बेहद दुखद।

Unbelievable... 
Shocking ... 

Rip my dear Friend... 

क्या आपको नहीं लगता ये विभूतियां कल तक हमारे साथ थे । आज हमारे बीच नहीं है । समाचार मिलने पर यकायक विश्वास भी नहीं हुआ । इनकी अनुपस्थिति खल रही है । 

अजमेर शहर की ये शख्सयतें अपने आप में , समाज में , शहर में किसी न किसी माध्यम से , मंच संगठन से कुछ कर गुजरने की तमन्ना पाले थे । अनायास एक एक कर अजमेर शहर को,  परिजनों , मित्रों को बिलखता छोड़ देवलोकगमन सिधार गए ।  

इन सबसे मेरा व्यक्तिगत सम्बन्ध रहा है , संस्मरण में आगे लेख होगा । ये सभी मेरे साथ किसी न किसी रूप में चिकित्सा समाज सेवा क्षेत्र में हिमायती सहयोगी रहे हैं ।

निश्चित रूप से इन सब का निधन सिर्फ़ मेरे लिए ही नहीं परिवार , शहर , ईस्ट मित्रों और इनके समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। परमपिता परमात्मा से प्रार्थना है के दिवंगत दिव्य आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दे और चिरस्थाई शांति प्रदान करें तथा परिवार और इष्ट मित्रों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें ।

ओम शांति

कोरोना काल के चलते जांच उपचार सुझाव किसी न किसी रूप से अधिकतर लोगों , शुभचिंतकों से जुड़ा रहा हूं । 
मेरा पुनः आप सबसे विनम्र आग्रह है

दोस्तों कोरोना 
किसी के लिए भी घातक हो सकता है।  
बचाव किसी भी संक्रमण बीमारी का उपचार है
दो गज की दूरी रखें ।
रोकें , टोकें , मास्क पहने और पहनाएं 
घर घर स्वच्छता का अलख जगाएं
शुद्ध वायु के लिए पेड़ लगाएं
सतर्क रहें स्वस्थ रहें ।

मेरे शहर को किसकी नज़र लगी है यारों
बुरा दौर है गुज़र जाएगा हिम्मत बढ़ाओ यारों
 
हम स्वयं जिम्मेदार हैं इस संक्रमण के लिए
मास्क, दो गज़ की दूरी है जरूरी समझो यारों

तंत्र , मंत्र , ढोंग , स्वांग से अंधेरे कभी मिटते नहीं
बीमारी लाईलाज नहीं इस डर से निकलो यारों

 मुफ़्त और शुद्ध ऑक्सीजन के लिए पेड़ लगाओ
अस्पतालों में ऑक्सीजन के लिए मत भागो यारों

डॉ लाल थदानी
वरिष्ठ जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ
अल्फ़ाज़_दिल से
8005529714
25.11.2020

Monday, November 23, 2020

12 फिट लंबी मूछें रखने वाले मूलचंद की कोरोना से मौत

*कोविड का कहर 12 फिट लंबी मूछें रखने वाले मूलचंद की कोरोना से मौत, 2 दर्जन राजस्थानी फिल्मों में कर चुके हैं विलेन का रोल*
कुचामन सिटी 12 फिट लंबी मूछें रखने वाले मूलचंद की कोरोना से मौत हो गई। पिछले दिनों हुए थे कोरोना संक्रमित 12 फीट लंबी मूछें रखकर पूरे प्रदेश में अपनी पहचान बनाने वाले नागौर जिले के कुचामन सिटी के निकटवर्ती आनंदपुरा गांव निवासी मूलचंद शर्मा (48) की शनिवार देर रात कोरोना से मौत हो गई। शर्मा दो दर्जन से अधिक राजस्थानी फिल्मों में विलेन का रोल कर चुके हैं। वे दो बार मुख्यमंत्री से सम्मानित हो चुके है।शर्मा का शव रविवार दोपहर को उनके पैतृक गांव आनंदपुरा गांव पहुंचा जहां कोविड 19 की गाइडलाइन के अनुसार उनका दाह संस्कार किया गया। मूलचंद के निधन से नागौर जिले सहित प्रदेशभर में शोक की लहर दौड़ गई। उल्लेखनीय है कि राजस्थान के नागौर जिले में भी करोना के रोज मामले सामने आ रहे हैं। इसे देखते हुए ही प्रशासन ने यहां धारा 144 लगाई है।

Wednesday, November 18, 2020

आओ कोरोना के साथ हंसी ठिठौली आंख मिचौली खेलें डॉ लाल थदानी वरिष्ठ जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ ,अजमेर ।

आओ कोरोना के साथ हंसी ठिठौली आंख मिचौली खेलें
डॉ लाल थदानी , वरिष्ठ जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ , अजमेर।

सादर नमन उन सभी दिव्यात्माओं को जो कोरोना संक्रमण से काल कवलित हो गए ।

कोरोना को आज पूरा 1 साल हो गया है । इस एक साल में कोरोना ने कितने विश्व  की कितनी आबादी को संक्रमित किया,  कितने देश प्रभावित हुए कितनी जिंदगीयां लील ली , इन आंकड़ों पर टीका टिप‌्पणी , बहस की बजाय आपके आसपास , मिलने वाले किसी खुश हाल परिवार से परिचय कराते हैं जहां अचानक कोराना नाम की दहश्त से
हंसते खेलते परिवार में आलाप विलाप संताप देखने को मिला ।

इस दौरान सरकार ने लॉकडाउन करके देखा , अनलॉक करके देखा । उन परिवारों में जाकर देखो पूछो जिन्होंने किसी न किसी को इस संक्रमण में किसी अपने को खोया है । 

मुझे और मेरी पत्नी डॉ दीपा थदानी को घर के अंदर अजनबीयों की तरह अलग अलग एक दूसरे को संबल देते हुए रहते हुए आज 15 दिन हो गए हैं  । मेरी बहू मेरे साथ घर नहीं है,  मेरा बेटा आज भी घर के बाहर है ।। 

दिवाली पर हम अपने परिवार के साथ नहीं थे । इस दौरान मेरे हिमायती , शुभचितकों, परिजनों के कई अजीज , मिलने वाले भर्ती हुए , जांच इलाज को लेके शिकायतें, उलाहनें मिले सबका समाधान निकालने की कोशिश भी की । सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे लेख , कविताएं , गीतों के माध्यम से लोगों को मालूम पड़ा कि हम भी कोरोना से जूझ रहे हैं ।

क्या आपको अभी भी लगता है आचार , विचार , व्यवहार , आहार , योगा , घर  के अंदर -- बाहर नियमित साफ़ सफ़ाई , स्वच्छता , खान पान के लिए सरकारी नुमाइंदे अथवा सरकारी आदेश की जरूरत है । सरकार सिर्फ़ नियम कायदों की घोषणा करती है , जन जागरूकता हेतु प्रचार प्रसार करती है , कानून देखती है । निजी जिन्दगी आपकी ख़ुद की है ।

आपको खुद महफूज़ रहना है । घर वालों को हंसता चहकना, खेलना , कूदना देखना है । स्वस्थ सांसों के साथ जीना है तो खुद में आवश्यकतानुसार परिवर्तन लाने की आपको जरूरत है ।  

आज कोरोना हमारी खुद की लापरवाही से बढा़ है । क्या
किट्टी पार्टी अपनी जान जोखिम से जरूरी हो गई जो
 दिखावा करना है । क्या किसी चौपाटी या होटल के दम घोंटू माहौल में उत्सव समारोह जश्न मनाना भी इतना जरूरी हो गया है । जन्मदिन , रोका , सगाई , शादी सब जरूरी भी है । लेकिन सावधानी बरतें । आप कहोगे अपनों में मास्क का क्या काम। हाथ धोए या नहीं कौन देख रहा है , किसने देखा है । 

मास्क शो पीस हो गए । मुहं , कान ,पर आधे लटकते , जेब की शोभा बढ़ाते । हेलमेट की तरह पुलिस देखते ही मुंह पर मास्क लगाना है । वायरस को भगाना है । दिखावा करते 2 आपने खुद को और परिजनों को संक्रमित कर दिया कुछ एहसास भी है या नहीं । 

मृत्यु, उठावने में अख़बारों में इश्तहार है तो मुंह दिखाई भी जरूरी है  । होटल के अंदर एसी का आंनद 1 दिन का होता है और परिवार के परिवार जब कुछ दिनों में अस्पताल और डॉक्टर के यहां इलाज, ऑक्सीजन , बेड के लिए भागते फिरते हैं अंदाजा लगा कर देखो । 

जब भीड़ में जीतेगा हारेगा चल रहा है।  चुनावी दंगल में सब व्यस्त हैं तो सोशल डिस्टेंसिंग घर परिवार के मंगल कार्यक्रमों में कौन देखता है । हम कोरोना के साथ आंख मिचौली नहीं अपने हंसते खेलते परिवार के साथ आंख मिचौली खेल रहे हैं ।

अगर आपको अपनों से है सच्चा प्यार , 
मुंह दिखाई,रस्मों ,रीति-रिवाजों से करो इनकार । 
सांसें हैं तो जहान है ।
बचाव ही सर्वोत्तम,सस्ता,सुलभ है उपचार  ।।

#डॉलालथदानी महासचिव 
#राष्ट्रीयसिंधीसमाज 
पूर्व अध्यक्ष #राजस्थानसिंधीअकादमी जयपुर
उपाधीक्षक जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल अजमेर
8005529714

#liveandlovelifebylal
#drlalthadani
#publichealthprofessionalsforum
#medicofrendssandeshsociety
#internatioanalsindhidoctorsassociation
#PublicHealthMatters
#psmcadre

Friday, November 13, 2020

आओ नववर्ष पर नवयुग का निर्माण करें/डॉ लाल थदानी


आओ नववर्ष पर नवयुग का निर्माण करें/डॉ लाल थदानी

कैसा है भ्रम
किस बात का है दंभ
किसने पैदां कर दी हैं
दूरियाँ इंसानों में ।

दोष तुझमें भी है
दोष मुझमें भी है
फिर क्यों  हम  दोष देते हैं,
एक दूसरे  को ।

कमी तुझमें भी है
कमी मुझमें भी है
फिर क्यों उठती उंगली
सिर्फ तुझ पर ही है ।

त्रुटि रहित न मैं हूँ,
न तुम त्रुटि रहित हो
न  मैं भगवान हूँ, 
न तुम भगवान हो।

दोनों इन्सान ही तो हैं,
न मैं झाँकता हूँ अपने अंदर
न तुम झाँकते हो अपने अंदर ।

पर सच में बुरा न मैं हूँ,
बुरे न तुम हो ।

आओ मिलकर
नव कल्पना के साथ
नई सृष्टि का नव निर्माण करें ।

जहां रोशनी का वास हो
अंधेरों का नाश हो ।।

आप सबको नववर्ष 2020 के
पंच दिवसीय दीप महोत्सव ( धनतेरस, रुपचतुर्दशी, दीपावली, गोवर्धन पूजा व भाईदूज ) की
हार्दिक शुभकामनाएं व बहुत बहुत बधाइयाँ ।

#डॉलालथदानी
पूर्व अध्यक्ष राजस्थान
#सिंधीअकादमी जयपुर
राष्ट्रीय महासचिव
#राष्ट्रीयसिंधीसमाज
वरिष्ठ जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ
उप अधीक्षक जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल
अजमेर  8005529714

#publichealthmatters #psmcadre #publichealthprofessionalsforum #drlalthadani #MotivatioanalBlog
#MedicoFrendsSandeshSociety
#InternatioanalSindhiDoctorsAssociation


Sunday, September 13, 2020

plasma

Dear friends 
Anyone requiring Plasma for Covid treatment please share this as following people are ready to make plasma donation:
We are ready to help 
 For blood donation pls share to u r friends,relatives etc

1.Srikanth O+ ,9700655144.
2.Mani O+ ,7401535415
3.Sriram B+ ,8056051072
4.Ramesh B+ , 9884727286
5.Suresh B+,  8148916988
6.Murali  A+. 7299399392
7.PRABHU. O+ 9884641396
8.Vijay. AB-ve. 9790954376
9.Jai. B-    99623610622
10.Raja A1+ 978986531
11.Perumal O+
12.KALIDASS A+ 13.9943948951
14.Abbas A1- 9551414146
15.Rajalingam B+ 9626696882
Sundar O+ 9941418736
16.Yuvaraj AB+ 8124291412
17.jagir B+. ,9042670928
18.suresh Kumar O+. 9840939939 
19.aravind O+, 9176980878.
20.Manikandan A+ 9566420317.
21.Senthilkumar B+,9962688252.
22.praveen kumar B +
9094314313
23.mohanraj B positive
      9444464789
24.manikandan O+
       9791097653
25.C.prathap O +ve  9940521093
26.Isaianand o+. 7845548466
27. S THILAK O+ ve , 861810723.   
28. Anbumani O+ (9566001676)
29.Syed A+  9551457239
30.M.jagadeesanvb A➕(7845662500)
31.Karthikeyan o+(9884400371)
32.Daniel 
B+ (9003148805)
33.Sridhar o+ (9500119761)
34.V.Mohan 0+ (9940639557)                        35, jawahar b+ve 9600162581
36.v.karthick A1+ (9578828854) 
37.C.Rajkumar B+ve 
9790844373
38. Ashok Kumar B+
      9791142469
39.M.KARUKKUVEL Raj B positve -9087425095
40.NARENDRAN A1B+(9500148984)
41.edwin. O- 9791150119 42. Selvaganesh A+ (9940187708)
43.siddiq O+. 9094666918
44.a.inba kumar o+ ve  9840301747
45.vignesh B+ 9884556995
46.vogneshgiri B+ 9043677660
47.anbarasan O+ 9840862846
48.M.Vimal kumar o+ 9677279760
49.Jeeva AB- (ph-8056292339)
50.sarath A+ 9551113240  
51.vazir o+(8754034986)
52.Dinesh A1+(8122288878)
53. Balakrish  O+ (9047904837)                    54.Madhan AB+(9940391891,9498142021)
55. P.P.PRADHEESH O+ve 
+91-8903612888)
56. SHAKKUR B+ve+971552177084)
57. Venkat B-ve 9666661705
58. Roshan A+ve 9100954327
59.Vinod 9985003839
60. Joshua B-ve 9704972553 
61.Arun B+ve 9951997775
 62. Dr.v.rajnikanth O+  9032807745
63.Devender b+ 9716366570.  
64. AB+. Ajay.
65.dhananjay 797228602 AB+
9810384028 

Share this to as many groups as possible it may help a broken heart😊
You may please add more in the list if you think you can and are willing to help someone who is going through a Harrowing experience.  
Let’s come together to help each other.

Tuesday, August 4, 2020

I90 Doctors die of CoronaVirusPandemic

#RipCoronaWarriors
I90 Doctors die of #CoronaVirusPandemic
 DR Lal Thadani, MD (PSM),
#PublicHealthProfessionalsForum

Please Don't take #CoronaVirusPandemic lightly . 
So far 190 Drs Reported Succumbed to # Covid19 . 

May God Bless departed souls , berieved families and #PolicyMakers
 
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=3526615717348837&id=545811152095990

Wednesday, July 29, 2020

Share happiness to be happy / Dr Lal Thadani


Happiness is a state of mind.   
There may be Peace without Joy n 
U r not Happy and 
There may be Joy without Peace   
Still U r not Happy.
       
Its not a matter of good fortune or worldly possessionsIt's a mental attitude. 

It comes from appreciating what we have, instead of being miserable or feeling bad about what we don't have. 

"Whoever is happy will make others happy too. So seek happiness for others, you find it for yourself." "
Thousands of candles can be lighted from a single candle, still the life of the candle is not shortened. 

You are much more happy if you share. Be kind Be helpful. Serve humanity above yourself. You will have eternal satisfaction and happiness.When you see a person without a smile, Give him yours. Life will smile at you.

There is a  saying  If you want happiness for an hour , take a nap.
If you want happiness for a day , go fishing. If you want happiness for a year , inherit a fortune.
If you want happiness for a lifetime , help someone else.Happiness is a state of mind.  You have to find happiness in yourself before u can find it with someone.
So Dear Friends Live n Love Life with Smile.

#LiveAndLoveLife
#MotivationalBlog
#drlalthadani
drlal2010@gmail.com
8005529714

Thursday, July 23, 2020

कोरोना महामारी से खुद बचें औरों को बचाएँ - डॉ लाल थदानी

कोरोना महामारी से खुद बचें औरों को बचाएँ
  - डॉ लाल थदानी 

*कोरोना के लिए आवश्यक चिकित्सा किट:--

1. पैरासिटामोल
2. गुनगुने पानी के साथ कुल्ले
बीटाडीन गार्गल  (माउथवॉश के लिए)
3. विटामिन सी और डी 
4. मल्टी विटामिन कॉम्प्लेक्स
5. भाप लेने के लिए थोड़ी विकस या कैप्सूल
6. पल्स ऑक्सीमेटर 
7. ऑक्सीजन सिलेंडर (केवल आपातकाल के लिए)
8. गहरी साँस लेने के व्यायाम करे

*👉कोरोना के तीन चरण:-*

1. केवल नाक में कोरोना - 
रिकवरी का समय आधा दिन होता है, 
इसमें आमतौर पर बुखार नहीं होता है और इसे असिमोटमाटिक कहते है | 
इसमें क्या करे :- 
स्टीम इन्हेलिंग करे व विटामिन सी लें | जरूरत पड़ने पर आधी गोली क्रोसिन लें 

2. गले में खराश
रिकवरी का समय 1 दिन होता है | 
इसमें क्या करे : -
गर्म पानी का गरारा करें, पीने में गर्म पानी  लें, अगर बुखार हो तो पारासिटामोल लें | अगर गंभीर हो तो विटामिन सी, बी.कम्पलेक्स और एंटीबायोटिक लें | 

3. फेफड़े में खांसी- 4 से 5 दिन में खांसी और सांस फूलना। 
इसमें क्या करें : 
गर्म पानी का गरारा करें, पीने में गर्म पानी  लें, विटामिन सी, बी कॉम्प्लेक्स, पारासिटामोल ले और गुनगुने पानी के साथ नींबू का सेवन करे| ऑक्सिमीटर से अपने ऑक्सीजन लेवल की जाँच करते रहे | अगर आपके पास ऑक्सीमेटर नहीं हो तो आप किसी भी दवा दुकान में काल कर के होम डिलीवरी ले अथवा पीएमसीएच में कॉल  सकते है |  गहरी साँस लेने का व्यायाम करे। अगर समस्या गंभीर हो तो ऑक्सीजन सिलिंडर मंगाए और डॉक्टर से ऑनलाइन परामर्श ले | 

अस्पताल आने के लिए स्टेज:
ऑक्सिमीटर से अपने ऑक्सीजन लेवल की जाँच करते रहे। यदि यह 92 (सामान्य 98-100) के पास जाता है और आपको कोरोना के लक्षण(जैसे की बुखार, सांस फूलना इत्यादि) हैं तो आपको ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता होती है। इसके लिए तुरंत नजदीकी स्वास्थ सेवा केंद्र पे संपर्क करे व परामर्श ले | 

*स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें!*
 कृपया अपने परिवार और समाज का ख्याल रखें | घर पे रहे और सुरक्षित रहे | 
 डा. दिपाली  ने एक अच्छी पहल शुरू की है *कोरोना मुक्त बिहार* जिसके माध्यम से आप कोरोना के संबधित घर बैठे डॉक्टर से मुफ्त में ऑनलाइन सलाह ले सकते है | डॉक्टर से  मुफ्त सलाह ले सकते हैं। 

 *ध्यान दें:*
 कोरोनावायरस का pH  5.5 से 8.5 तक होता है इसलिए, वायरस को खत्म करने के लिए हमें बस इतना करना है कि वायरस की अम्लता के स्तर से अधिक क्षारीय खाद्य पदार्थों का सेवन करें।
 जैसे कि:

 -केले
- हरा नींबू - 9.9 पीएच
 -पीला नींबू - 8.2 पीएच
 -एवोकैडो - 15.6 पीएच
 -लहसुन - 13.2 पीएच
 -आम - 8.7 पीएच
 -कीनू - 8.5 पीएच
 -अनानास - 12.7 पीएच
 -जलकुंड - 22.7 पीएच
 -संतरे - 9.2 पीएच

 *कैसे पता चलेगा कि आप कोरोना वायरस से संक्रमित हैं?*

 1. गला सुखना 
 2 . सूखी खांसी
 4. शरीर का उच्च तापमान 
 5. सांस की तकलीफ
 6. गंध की कमी
7. स्वाद की कमी

गर्म पानी के साथ नींबू पीने से वायरस फेफड़ों तक पहुँचने से पहले ही खत्म हो जाते हैं | 

इस जानकारी को खुद तक न रखें। इसे अपने सभी परिवार और दोस्तों और सभी के साथ शेयर करे ।  ताकि अधिक से अधिक लोगों को  जानकारी हो सके।
ध्यान रहे :खुद डॉक्टर न बनें , नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच और इलाज के लिए संपर्क करें ।

#stayhomestayhealthy #covid19pandemic 
#LiveAndLoveLife
#motivationalblog 
#drlalthadani
drlal2010@gmail.com
8005529714

Sunday, July 5, 2020

गुरु पूर्णिमा पर आप सबको मेरा प्रणाम


गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मेरे जीवन मे 
जिन्होंने तनिक भी ज्ञान अर्पण किया उन सभी गुरूओं को प्रणाम करता हूँ ।
  
प्रथम वन्दन
1) सबसे बड़ी गुरु मेरी जननी मेरी माता है।
2) दूसरे गुरु मेरे पिता हैं जिन्होने दुनियाँ मे 
    ऊंच नीच सिखाते हुए जीने की शिक्षा दी ।
3) तीसरे गुरु स्कूल / कॉलेज के अध्यापक  
    प्राध्यापक,  प्रोफेसर आदि हैं जिन्होने 
    डिग्री दिलाई और साक्षर बनाया।
4) चौथे गुरु मित्र गण हैं जिन्होने दुःख सुख , ऊंच नीच में वो सब सिखाया जो किसी ने नहीं सिखाया था और आपस में खुलकर जीना सिखाया।
5) सबसे महत्वपूर्ण गुरु आपकी खुद की पत्नी और बच्चे हैं जो बुरे वक्त में आपके सच्चे हिमायती और प्रेरणा बनकर सबल बने हुए हैं ।

 *गुरु के रुप में समस्त जनों को मेरा नमन*    
   इसलिए भी क्योंकि

*कुछ लोग मुझसे ज्ञान में श्रेष्ठ है..*
*कुछ लोग मुझसे संस्कार में श्रेष्ठ है..*
*कुछ लोग मुझसे बल में श्रेष्ठ है..*
*कुछ लोग मुझसे धन में श्रेष्ठ है..*
*कुछ लोग मुझसे सेवा कार्यो में श्रेष्ठ है..*
*कुछ लोग मुझसे भोलेपन में श्रेष्ठ है..*

*इसका मतलब प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी रूप में मुझसे श्रेष्ठ अवश्य है। अतः मैं सभी श्रेष्ठ व्यक्तिओ को हृदय की गहराइयों से प्रणाम करता हूं*.....
            🙏  *गुरु चरणों में प्रणाम🙏                     *प्रणाम रक्षा है*
*प्रणाम प्रेम है।*
*प्रणाम अनुशासन है।* 
*प्रणाम शीतलता है।*                  
*प्रणाम आदर सिखाता है।*
*प्रणाम से सुविचार आते है।*
*प्रणाम झुकना सिखाता है।*
*प्रणाम क्रोध मिटाता है।*
*प्रणाम आँसू धो देता है।*
*प्रणाम अहंकार मिटाता है।*
*प्रणाम हमारी संस्कृति है।*

समाज हित में अग्रेषित : 

              *डॉ लाल थदानी* का          
        *🙏आप सबको प्रणाम...🙏*                  
   

Tuesday, June 30, 2020

Doctor's Day :. 1st JulyWho is a Doctor / Dr Lal Thadani(Tribute to Doctors and Nursing Staff)

Doctor's Day :. 1st July
Who is a Doctor / Dr Lal Thadani
(Tribute to Doctors and Nursing Staff)

A Doctor is one 
who understand the human body , 
treat a disease not a person
It's not Simply a Profession 
It's Life Long Commitment 
With full Dedication & Passion, 
Without any discrimination
Above all administration
A Doctor is one 
Who lose everyone in 
Materialistic world
Without any fear of outcome
But gains everything 
Leave a true asset behind
A Doctor is one 
Who listen patiently to patient
Who has a healing touch to ill
In Covid19 and many epidemics
Who has given his life 
To save life of others
A Doctor is one 
Who is actually A Corona Warrior
But fighting against False warriors
Is Succumbed to
Corona Spreaders
Corona Carriers
Alias Corona Couriers
And Violence even if
Patients are negligent

A Doctor is one 
Still facing Litigations
Allegations
Humiliation 
Non Co-operation
Still ready to serve
Beyond any horizon
Sacrificing his Life
Children, Parents and wife
A Doctor is one  
Truely a Saviour
Nevertheless Doubtless 
Truely a God on earth
Dr Lal Thadani
Joint Director (Tr.)
DMHS, Jaipur
#PublicHealthProfessionalsForum
#drlalthadani
drlal2010@gmail.com
8005529714

#RipCoronaWarriors 
Who is a Doctor / Dr Lal Thadani
(Tribute to Doctors and Nursing Staff)

Please Don't take #CoronaVirusPandemic lightly . 
Tooo many Drs  Succumbed to # Covid19 . 

#LiveAndLoveLife 
#MotivationalBlog 

#राजस्थानसतर्कहै 
#निरोगीराजस्थान 
#स्वस्थ राजस्थान




Sunday, June 28, 2020

 
गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा के इतिहास और सभ्यता विभाग द्वारा "मध्यकाल के विभिन्न आयाम ; ऐतिहासिक परिपेक्ष्य" विषय पर 5 दिवसीय एक्सपर्ट लेक्चर सीरीज का सफलता पूर्वक आयोजन हुआ । 

वेबिनार एक्सपर्ट सिरीज़ के समापन दिवस पर सेशन में वर्तमान और पूर्व कुलपतियों, गणमान्य विशिष्ट और प्रबुद्ध विध्वान शामिल हुए । राजस्थान सरकार स्वास्थ्य निदेशालय में वरिष्ठ जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ और संयुक्त निदेशक डॉ लाल थदानी ने आयोजको के अनुरोध पर संसाधनक विशेषज्ञ (रिसोर्स पर्सन) के रूप में " कोविद 19 महामारी/बचाव में अव्वल राजस्थान सरकार " विषय पर सारगर्भित व्याख्यान दिया ।

डॉ लाल थदानी ने बताया कि केंद्र सरकार ने 10 राज्यों द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए किए कार्यों का अध्ययन कर रिपोर्ट प्रस्तुत की है । पूरे देश में 36 लाख टेस्ट हुए हैं और सिर्फ राजस्थान में 5 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।  इस रिपोर्ट में कम एक्टिव केसेज, रिकवर केसेज, कम मृत्यु दर सहित कोरोना की रोकथाम के सभी क्षेत्रों में राजस्थान नंबर वन पर है । आज भी होम, इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन सेंटर, कोविड केयर सेंटर, कोविड डेडिकेटेड अस्पताल संस्थागत क्वारंटीन सुविधा आदि व्यवस्थाओ से  संक्रमितों की तादात को रोकने के सतत प्रयास जारी है। उपस्थित विद्वानों ने उस समय करतल ध्वनि से स्वागत किया जब डॉ थदानी ने जानकारी दी कि अब तक 11 लाख से अधिक लोग अहमदाबाद, सूरत, मुंबई जैसे देश के अन्य संक्रमित हिस्सों से गावों में आए लेकिन संक्रमण उतना नहीं फैल पाया ।
प्रदेश के यशास्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा के अथक प्रयासों से अत्तिरिक्त स्वास्थ्य सचिव रोहित सिंह और निदेशक डॉ के के शर्मा के निर्देशन पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने ग्राम, उपखंड और जिला स्तर पर माइक्रो प्लानिंग की है । निरोगी राजस्थान मुख्यमंत्री का सपना है। इसके अंतर्गत प्रदेश में 550 मोबाइल ओपीडी वैन चलाई गई । आमजन को घर बैठे आनलाइन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ई-संजीवनी पोर्टल शुरू किया। जहां हजारों लोग सीधे या ई-मित्र के जरिए परामर्श व उपचार ले चुके हैं। राजस्थान में अब 40 हजार से ज्यादा राजस्व गांवों से एक महिला और एक पुरुष को स्वास्थ्य मित्र बनाएंगे और वे प्रदेश में स्वाास्थ्य की अलख जगाने में मददगार साबित होंगे। 
इससे पूर्व प्रथम दिन प्रो गिरीश माथुर ( पूर्व विभागाध्यक्ष इतिहास विभाग,जे आर एन यूनिवर्सिटी उदयपुर ) ने " मेवाड़ की प्रतिरक्षा नीति" विषय पर एक्सपर्ट लेक्चर दिया।दूसरे दिन माननीय कुलपति, जेआरएन यूनिवर्सिटी उदयपुर, प्रो. एस एस सारंग देवोत " ने "वैश्विक महामारी से मानव बचाव" जैसे प्रासंगिक विषय पर एक्सपर्ट लेक्चर से प्रतिभागियों को अनु ग्रहित किया। तीसरे दिन माननीय कुलपति MPUAT डॉ एनएस राठौर ने " शिक्षा/भूत वर्तमान भविष्य" विषय पर सारगर्भित, प्रेरक प्रदत्त व्याख्यान से प्रतिभागियों को लाभान्वित किया । 
चौथे दिन डॉ महावीर प्रसाद जैन( लेखक प्रमुख, केंद्रीय कार्य कारिणी , अखिल भारतीय इतिहास संकलन संमिति ) ने अनछुए से विषय"नक्शबंधी सिलसिला" पर अपनी रिसर्च आधारित व्याख्यान दिया। एक्सपर्ट लेक्चर सीरीज के अंतिम दिन डॉ 
बी पी भटनागर (कन्वेनर उदयपुर इकाई  इंटैक ) 
ने "भारतीय विरासत औऱ संरक्षण "विषय पर एक्सपर्ट लेक्चर दिया और प्रतिभागियों के साथ इन्टरैक्टिव सत्र में विरासत संरक्षक जैसे महत्व पूर्ण कार्य की क्रियान्विती  को लेकर सार्थक वार्ता की। एक्सपर्ट लेक्चर सीरीज में  देश और विदेश से 3000 से अधिक प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन कराया और  सफल भागीदारी निभाई । प्रतिभागियो की संख्या ज्यादा होने से फेसबुक और यूट्यूब पर भी वेबिनार का समानांतर सेशन रखा गया ।


Happy Anniversary & Blessed Life

Wishing Happy Anniversary
And Blessed Life
Sh Rohit Kumar Singh ( Senior IAS )
&  Mam Nina Singh ( Senior IPS )
Success, Health , Positivity
Peace of Mind
To A Great Motivator
And Planner who believe
And inspire that
Hard Work + Dream + 
Dedication = Success. ...

Just because you fail once 
doesnt mean you are going to 
fail at everything.

#LiveAndLoveLife 
#MotivationalBlog 
#drlalthadani
drlal2010@gmail.com
8005529714

#राजस्थानसतर्कहै 
#निरोगीराजस्थान 
#स्वस्थ राजस्थान

Saturday, June 20, 2020

Mobile Addiction : Global Problem

Mobile Addiction : Global Problem

1. Dr Deepa Thadani, Professor HOD 
   Biochemistry,JLNMed.College,Ajmr 2. Dr LalThadani,Jt.Director,DMHS,Jp

In today’s fast-moving and globalised world it is almost impossible to imagine our day-to-day life without mobile-phones & today’s world is a world of technology and inventions.

Mobile phones play an important role in the development of human civilization, but their excessive use brings severe problems.

According to the U.N. Telecom agency, there were almost 6 billion cell phone users in the world, with almost 86 gadgets for every 100 people.

It is reported, that people who talk on the phone for several hours a
day are 50% more likely to develop brain cancer. The reason for this is the radio waves produced by
mobile phones. It is calculated, that every minute the human brain receives about 220 electro magnetic impulses. Recent studies report two types of brain cancer may occur – glioma and acoustic
neuroma.

Apart from cancer risk, mobile phones influence our nervous system. They may cause headaches, decreased attention, shortness of temper, sleep disorders and depression, mostly among teenagers. Radio waves are not the only reason for such symptoms.

Adolescence is not an easy period of life, and at that time a young person is especially vulnerable. Addiction interfere with work, school, and relationships, the real world seems to fade in comparison with hours-long chats and hundreds of messages.

These aspects cause psychological problems, as people start to feel uncomfortable in face-to-face communication.

There is certain risk for pregnant women and their children.

So it's strongly recommended to reduce usage of cell phones.


Smart Phones Addiction :
References :

1. National Cancer Institute.
Effects of using mobile phones too much 4 (n.d.). Cell Phones and Cancer Risk.
Retrieved from
http://www.cancer.gov/cancertopics/factsheet/Risk/cellphones

2. International Telecommunication Union. (2011). The world in 2011. ICT Facts and Figures.
Retrieved from http://www.itu.int/ITU-D/ict/facts/2011/material/ICTFactsFigures2011.pdf
Federov, O. (2008, August 2).

3. Excessive use of cell phone may cause depression and distraction.
Retrieved from http://mobiledevice.ru/Sahlgren-Academy-Gaby-Badre-Mobile-Phone-doklad- issledovanie-dep.aspx
Invitro. (2009, November 9).

4. Excessive Use of Mobile Phones Leads to Four Types of Cancer.
Retrieved from http://www.invitro.ua/doctors/science/2009/11/6123

#MedicoFriendsSandeshSociety
#LiveAndLoveLife
#MotivationalBlog
#drlalthadani
#CoronaOutbreakPandamic.
Only MD /Diploma #PSM Join
#PublicHealthProfessionalsForum
drlal2010@gmail.com
8005529714




Wednesday, June 17, 2020

कोरोना जैसी वैश्विक महामारी का कारण है प्रकृति का अंधाधुंध दोहन और बिगड़ता पर्यावरण / डॉ लाल थदानी

कोरोना जैसी वैश्विक महामारी का कारण है प्रकृति का अंधाधुंध दोहन और बिगड़ता पर्यावरण / डॉ लाल थदानी 


दुनिया भर में विश्‍व पर्यावरण दिवस 5 जून को मनाया जाता है। इस बार यह ऐसे में समय में मनाया जा रहा है जब सारी दुनिया कोरोना वायरस नामक वैश्विक महामारी का सामना कर रही है। 

विश्व पर्यावरण दिवस 2020 की थीम है -
 'प्रकृति के लिए समय (Time For Nature)। 
यानि अपने लिए लिए सोचें , अपने लिए समय निकालें । हमारे इर्द गिर्द पेड़ पौधे , पक्षी , जीव जंतु , वनस्पति , खेत , पहाड़ , जंगल और जानवर सब के लिए सोचें । उनके सरंक्षण संवर्द्धन के लिए संकल्पित प्रयास करें ।   पृथ्वी और मानव विकास पर आवश्यक बुनियादी ढांचे में प्रकृति का क्या रोल है इसमें ध्यान केंद्रित करना प्रमुख उद्देश्य है । यकीनन कोरोना संक्रमण काल में प्रकृति का मधुरिम दृश्य भले ही क्षणिक राहत वाला हो, परंतु क्या तब पर्यावरण की यही स्थिति भविष्य में भी बरकरार रह पाएगी ? क्योंकि सभी देशों के लिए विकास की रफ्तार को तेज करना न केवल आवश्यक होगा, बल्कि मजबूरी भी होगी, तब क्या ऐसे कदम उठाए जाएंगे जो प्रकृति को बिना क्षति पहुंचाए सतत विकास की ओर अग्रसर हो सकेंगे।

यह प्रकृति की व्यवस्था है कि पृथ्वी अपना संतुलन खुद बनाती है मगर बढ़ती जनसंख्या , शहरी करण  आधुनिक जीवन शैली , वैज्ञानिक प्रगति , रासायनिक पदार्थों के अत्यधिक उपयोग  की वजह से पर्यावरण संतुलन बिगड़ता जा रहा है और हम प्रदूषित जीवन जीने के लिए मजबूर हैं । 

पृथ्वी पर भूकम्प, बाढ़ , सुनामी , अतिवृष्टि ,सूखा , लू अकाल, प्राकृतिक आपदा का कारण भी मानव  खुद है । वैश्विक बीमारी या महामारी इसी की परिणीति है । अगर हमें स्वस्थ जीवन जीना है तो हमें प्राकृतिक संपदा का संतुलित उपयोग करना है । प्रकृति का दोहन नहीं करना है ।

 लॉकडाउन के कारण प्रदूषण के स्तर में काफी कमी आई, पर्यावरण स्वच्छ हो गया , वसुंधरा  एक बार फिर से हरी-भरी हो गयी है । नीला गगन दागरहित साफ़ दिखने लगा है । नदियों का जल बिल्कुल साफ हो गया जिसके बारे में शायद हम कल्पना भी नहीं कर सकते थे।  हम चाहे तो यह हर एक चीज बिना लॉकडाउन के भी संभव है। निजी , सामुदायिक और पर्यावरण स्वच्छता से काफ़ी समस्याओं का समाधान ख़ुद ब ख़ुद ही जाएगा ।

 वाहनों की आवाजाही और उद्योगों से निकला काला धुंआ जहां हवा को प्रदूषित करता है वहीं गंदा पानी नदियों में मिल जाता है जिसके कारण जल भी दूषित हो जाता है। अगर हम थोड़ा सा इस खूबसूरत प्रकृति को समझे और उसे महत्व दें तो आने वाले समय भी हमें प्रदूषण मुक्त हवा और पानी मिलेगा। बिना प्रकृति के हमारा जीवन ही असंभव है इसलिए इससे ताल बैठाना बहुत ही जरूरी है। 

कोरोना वायरस और कोविद 19 की दहशत अभी ख़त्म नहीं हुई है । सरकार ने 60 दिन इस तरह की महामारी से निपटने के तौर तरीकों को प्यार से , कानूनी रूप से सिखाया है , बताया है । पूर्वजों के उपचार , दादी माँ के नुस्खे , परिवार ही जीवन है , स्वयं डॉक्टर नहीं बने , सोशल डिस्टनसिंग , निजी स्वच्छ्ता , आचार , विचार , व्यवहार , आहार , योगा आज भी उतने ही प्रासंगिक है जितना पूर्वजों में । 

इनकी जरा सी अनदेखी और चूक से आप बीमारी को निमंत्रण देंगे । कोरोना में लापरवाही से आज केस और मृत्यु दर निरन्तर भयावह स्थिति में है ।
सरकार ने आमजन को अपना बेहतरीन दिया है । और आमजन के लिए एक ही संदेश है बचाव ही सर्वोत्तम उपाय है ।

निश्चित रूप से कोरोना रूपी दैत्य से डरकर नहीं अब उसके संग रहकर ही डटकर मुकाबला किया जा सकता है । इतिहास गवाह है प्रकृति हो या मानव जीवन । कमज़ोर कड़ी ने ही बीमारी अथवा महामारी  को जन्म दिया है ।

पॉलिथीन का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें। 
उसकी जगह कपड़े की थैली का इस्तेमाल करें। बिजली का उपयोग कम से कम करें। 
फ्रिज और AC जैसे पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले साधनों का इस्तेमाल कम से कम करें। 
कचरा और मास्क खुले में न फेंके 
पानी बचाएं। 
इधर-उधर ना थूकें। 
अपने साथ-साथ दूसरों की भी सेहत का ख्याल रखें। 
पशु पक्षियों का ख्याल रखें। 

इन्हीं बहुत छोटी बातों का पालन करेंगे तो पर्यावरण स्वस्थ रहेगा और हमारी आने वाली पीढ़ी भी स्वस्थ रहेंगी।

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लें ताकि आने वाली पीढ़ियों को सुखद एवं सुरक्षित भविष्य मिल सके।
प्रकृति के साथ संतुलन बनाकर चलना और पर्यावरण संरक्षण हमारी संस्कृति का हिस्सा है। भारतीय संस्कृति में प्रकृति पूजन की मान्यता है। यहां पेड़ों की तुलना संतान से की गई है और नदियों को मां स्वरूपा माना गया है। 

प्राकृतिक संसांधनों के सीमित दोहन के साथ ही अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर हम पर्यावरण रूपी इस अमूल्य धरोहर को बचा कर रख सकते हैं।

अशोक गहलोत 
मुख्यमंत्री 
राजस्थान सरकार जयपुर ।

लेखक :
डॉ लाल थदानी, MD PSM
वरिष्ठ जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ


हम चाहें तो यह हर एक चीज बिना लॉकडाउन के भी संभव है..., 
प्रकृति के अंधाधुंध दोहन से बिगड़ता है पर्यावरण - डॉ लाल थदानी, वरिष्ठ जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ

खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 
https://bahubhashi.blogspot.com/2020/06/blog-post_302.html

प्रकृति के अंधाधुंध दोहन से बिगड़ता है पर्यावरण - Ajmernama https://ajmernama.com/guest-writer/342558/#.XuUU_tPEkBQ.whatsapp

#LiveAndLoveLife 
#MotivationalBlog 
#drlalthadani
drlal2010@gmail.com
8005529714

#राजस्थानसतर्कहै 
#निरोगीराजस्थान 
#स्वस्थ राजस्थान 

नोट : संपादक बंधु , उपरोक्त लेख आप
अपने ब्लॉग अथवा समाचार पत्र में देने के लिए स्वतंत्र है । कृपया लिंक या प्रति भेजकर अनुग्रहित करें ।

Tuesday, June 16, 2020

डा अजय अग्रवाल ने सुप्रीम कोर्ट में कई दिग्गज मीडियाकर्मी पर मानहानि का मुकदमा जीता ।

 डा अजय अग्रवाल ने सुप्रीम कोर्ट में कई दिग्गज मीडियाकर्मी पर मानहानि का मुकदमा जीता ।


कुछ समय पहले तक नोएडा जिला अस्पताल के सीएमएस  डा अजय अग्रवाल ने सुप्रीम कोर्ट  में कुल नौ लोगों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा जीत लिया है । इनके नाम हैं सरदीप सरदसाई, राघव बहल, आशुतोष, जमशेद खान, नीति टंडन, संजय राय चौधरी, अरुणोदय मुखर्जी, हर्ष चावला, समीर मनचंदा। 

दिल्ली हाईकोर्ट में चले इस मुकदमें (Case No. CS (OS) 21/2017) में फैसला बीते मई माह की 27 तारीख को आया।अदालत ने कहा कि इन आरोपियों पर माहानि का मामला बनता है।ज्ञात हो कि डाक्टर अजय अग्रवाल के खिलाफ वर्ष 2006 के जुलाई महीने में तत्कालीन आईबीएन7 चैनल (अब नेटवर्क18इंडिया) पर एक झूठा स्टिंग चलाया गया जिसमें आरोप लगाया गया कि डाक्टर अजय अग्रवाल अस्पताल में भर्ती गरीब लोगों की टांग काटकर उन्हें भिखारी बना देते हैं और इस तरह वे भिखारी बनाने वाले रैकेट के हिस्से होकर काफी पैसे कमा रहे हैं. डाक्टर अजय अग्रवाल तब गाजियाबाद के सीएमओ हुआ करते थे.ये पूरा स्टिंग ही साजिश, झूठ और नकारात्मक कल्पनाशीलता का कमाल था. बताया जाता है स्टिंगबाज जमशेद खान अपनी निजी खुन्नस निकालने और उगाही-ब्लैकमेलिंग में सफल न हो पाने की कुंठा में डाक्टर अजय अग्रवाल का शिकार किया और फर्जी खबर तैयार कर आईबीएन7 चैनल के वरिष्ठों के पास भेज दिया. वरिष्ठों ने भी बिना दिमाग अप्लाई किए इस स्टिंग को बेहद प्रमुखता से चला दिया. एक ईमानदार डाक्टर का जीवन व करियर देखते देखते तबाह हो गया. डाक्टर अजय और उनके परिवार का जीवन दांव पर लग गया. लोग इनके घर पर पत्थर मारने-फेंकने लगे. कई किस्म की विभागीय जांच बैठी. हर जांच में डाक्टर अजय अग्रवाल बाइज्जत बरी हुए डाक्टर अजय अग्रवाल ने मीडिया के इस घिनौने रूप को देखकर बुरी तरह डर चुके थे उन्होंने एक रोज कसम खाकर तय किया कि जिन जिन मीडिया वालों ने उन पर झूठे आरोप लगाकर खबर चलाने का काम किया है, उन्हें सबक सिखाएंगे और सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे.डाक्टर अजय अग्रवाल वाकई सुप्रीम कोर्ट तक गए. वे डेढ़ दशक तक कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाते रहे. अपना केस खुद तैयार करते रहे, लड़ते रहे।वो कहा जाता है न,भगवान के घर देर है, अंधेर नहीं.पावरफुल मीडिया वालों ने इन मुकदमों से बचने के लिए हर संभव कोशिश की, हर तिकड़म का इस्तेमाल किया. पर ये डाक्टर अजय अग्रवाल के चंगुल से बच न सके.उपरोक्त सभी नौ प्राणी पहले तो कोर्ट नहीं जाते थे. नोटिस पर नोटिस आता रहा लेकिन ये कोर्ट जाने से परहेज करते रहे. आखिरकार कोर्ट को गैर-जमानती वारंट निकालना पड़ा. तब जाकर इन्होंने कोर्ट में सरेंडर किया. सभी को जमानत मिली और ये सभी आज भी जमानत पर ही बाहर हैं. ये लोग सुप्रीम कोर्ट तक गए कि उनके खिलाफ केस न चलाया जाए. पर सुप्रीम कोर्ट ने डाक्टर अजय अग्रवाल के पक्ष को सुनने के बाद इन नौ मीडियाकर्मियों को गाजियाबाद कोर्ट में सरेंडर करने को कहा.सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इन सभी नौ लोगों को निर्देशित किया कि गलत खबर चलाने का खंडन लगातार तीन दिन तक चैनल पर दिखाएं. इस आदेश के खिलाफ ये मीडिया वाले दिल्ली हाईकोर्ट (WP C 3480/2008) गए. जनवरी 2016 में हाईकोर्ट का फैसला आया कि स्टिंग फर्जी और मनगढ़ंत था.इस आदेश के बाद डाक्टर अजय अग्रवाल ने सभी 9 मीडियाकर्मियों पर मानहानि का केस दायर कर दिया जिसका फैसला बीते मई माह की 27 तारीख को आया. उपरोक्त सभी को मानहानि का दोषी पाया गया है.*

*साभार: Bhadas4midea*

#डॉलालथदानी
#PublicHealthProfessionalsForum
#LiveAndLoveLife
#MotivationalBlog
8005529714
drlal2010@gmail.com

Wednesday, June 10, 2020

Love & Jealousy : Brighter & Darker Shades / Dr Lal Thadani

Love & Jealousy : Brighter & Darker Shades / Dr Lal Thadani



https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=3370826206261123&id=545811152095990

Love is healthy but hatrednous & jealousy is a disease . Greater the love greater the jealousy. Anything in extreme is always disastrous. 
Love is the condition in which the happiness of another person is always very essential and of utmost importance to ur own .                                                              
Jealousy is that pain which a man 
feels from the apprehension that he is not equally beloved by the person whom he entirely love . It is invariably a symptom of neurotic insecurity. 
Jealousy is a fear of losing someone you love and you believe most. Where there is love, there is jealousy and insecurity. 

Jealousy is an intense emotion that ruins your relationship and life. It is an ongoing struggle which ultimately consume you and hurt your relationship .  A little bit of jealousy is normal but when it starts affecting your relationship negatively you know it’s time to start doing something about it. 

Communicate your feelings, don’t hold it inside. Don’t react to bad feelings. Overcome this self-destructive emotion n refuse to act on jealousy.  Just take some quiet time, get very relaxed, n allow ur body to feel those emotions physically. Feel the feeling of jealousy to its maximum .
How is it reflecting in your body.  
Is your gut tight for example ? 
How about your chest? Take deep breadth and relax your body and mind.

This exercise has helped me tremendously, because it helps me 
live with them when they come up, even if they wont go away. You have control in your hand . Chose what you want. Brighter or darker shades in your life .

Just overcome Jealousy . Love God , Love yourself . Love unconditionally your family and fellow beings . 
Just chill, Live n Love Life . 

Dr Lal Thadani (MD Psm)
Public Health Expert ,
Medico Social Reformer,
Webinar Resource Person,
Blogger, Motivational Speaker

#LiveAndLoveLife 
#MotivationalBlog 
#drlalthadani 

8005529714
drlal2010@gmail.com
#PublicHealthProfessionalsForum 

( Earlier blog 15 jun 2011 )                

Sunday, May 31, 2020

Lockdown & Quit Smoking Dangerous chemicals are hazardous : Dr Lal Thadani

    Lockdown and Quit Smoking
Dangerous chemicals in tobacco smoke are hazardous  : 
Dr Lal Thadani

Breathing even a little tobacco smoke is harmful .Out of 7,000  chemicals, at least 250 are known to be harmful, 70 being carcinogenic including hydrogen cyanide, carbon monoxide, and ammonia . Nicotine is the addictive drug in tobacco smoke that causes people who smoke to continue to smoke.  Many of these chemicals come from burning tobacco leaf. Tobacco smoke contains over 70 known cancer-causing chemicals. Smoking harms nearly every organ in the body, causing many diseases and reducing health in general.

Tar – is the word for the solid particles suspended in tobacco smoke. Tar is sticky and brown, and stains teeth, fingernails and lung tissue.

Carbon monoxide – is a poisonous gas. It is odourless and colourless and, in large doses, quickly causes death because it replace oxygen in the blood and block the vessels in organs and muscles.

Oxidizing chemicals –  react with cholesterol, leading to the build-up of fatty material on artery walls and lead to heart disease, stroke and vascular diseases.

Metals – tobacco smoke contains several metals that cause cancer, including arsenic, beryllium, cadmium, chromium, cobalt, lead and nickel 
radioactive compounds .

Effects of smoking 

1.  Respiratory system :

irritation of the trachea (windpipe) and larynx (voice box) 
reduced lung function and breathlessness due to swelling and narrowing of the lung airways and excess mucus in the lung passages 
impairment of the lungs’ clearance system, leading to the build-up of poisonous substances, which results in lung irritation and damage 
increased risk of lung infection and symptoms such as coughing and wheezing 
permanent damage to the air sacs of the lungs.

2. Circulatory system :

raised blood pressure and heart rate 
constriction (tightening) of blood vessels in the skin, resulting in a drop in skin temperature 
less oxygen carried by the blood during exercise 
‘stickier’ blood, which is more prone to clotting 
damage to the lining of the arteries, which is thought to be a contributing factor to atherosclerosis (the build-up of fatty deposits on the artery walls)
reduced blood flow to extremities (fingers and toes) 
increased risk of stroke and heart attack due to blockages of the blood supply.

 3. Immune system include :

greater susceptibility to infections such as pneumonia and influenza 
more severe and longer-lasting illnesses 
lower levels of protective antioxidants (such as vitamin C), in the blood.

4. Musculoskeletal system :
tightening of certain muscles 
reduced bone density.

5. Sexual organs
The effects of tobacco smoke on the male body include an increased risk for:

6. Infertility : 
lower sperm count, higher percentage of deformed sperm , genetic damage to sperm ,impotence.

7. female body include: 

reduced fertility, menstrual cycle irregularities, or absence of menstruation 
menopause reached one or two years earlier 
increased risk of cancer of the cervix 
greatly increased risk of stroke and heart attack if the person who smokes is aged over 35 years and taking the oral contraceptive pill.

8. Human body include:

irritation and inflammation of the stomach and intestines 
increased risk of painful ulcers along the digestive tract 
reduced ability to smell and taste 
premature wrinkling of the skin 
higher risk of blindness 
gum disease (periodontitis).

9. Effects of  maternal smoking on infants :

increased risk of miscarriage, stillbirth and premature birth weaker lungs , 
low birth weight, Poor physical growth and mental development of children. 

Low birth weight is associated with an increased risk of heart disease, high blood pressure, and diabetes in  
increased risk of cleft palate and cleft lip ,increased risk of attention deficit hyperactivity disorder (ADHD). Passive smoking also harm the fetus. 

If a parent continues to smoke during their baby’s first year of life, the child has an increased risk of ear infections, respiratory illnesses such as pneumonia and bronchitis, sudden unexpected death in infancy (SUDI) and meningococcal disease. 

10. Long-term smoking effects: 

Cancer of the lung, mouth, nose, larynx, tongue, nasal sinus, oesophagus, throat, pancreas, bone marrow (myeloid leukaemia), kidney, cervix, ovary, ureter, liver, bladder, bowel and stomach. 

Lung diseases such as chronic bronchitis & chronic obstructive pulmonary disease, which includes obstructive bronchiolitis & emphysema , 

Heart disease and stroke , Gastric
ulcers , osteoporosis and hip fracture 
poor blood circulation in feet and hands, which can lead to pain and, in severe cases, gangrene and amputation, 

Type 2 diabetes
Rheumatoid arthritis

*तम्बाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। मेरी आपसे अपील है की दृढ इच्छाशक्ति के साथ इसे छोड़ने का संकल्प लें। यह कदम खुद के हित में होने के साथ-साथ परिवार, बच्चों और पूरे समाज के हित में होगा।

#WorldNoTobaccoDay*
#डॉलालथदानी
#वरिस्थजनस्वास्थ्यविशेषज्ञ
#राजस्थानसिन्धीअकादमी 
#राजस्थान_सतर्क_है 

Dr Lal Thadani , (MD Psm)
Public Health Expert in 
Govt of Rajasthan , Singer
Medico Social Reformer,
Webinar Panel Expert,
Blogger, Motivational Speaker,

8005529714
drlal2010@gmail.com

#PublicHealthProfessionalForum 
#LiveAndLoveLife 
#MotivationalBlog 
#drlalthadani 

Earlier Blogs :

1. Live n Love Life : DANGERS OF SMOKING (31st May ANTI SMOKING DAY)  TUESDAY, MAY 31, 2011

" There are more than 4,000 chemicals in cigarette smoke About 75% of deaths from chronic bronchitis and emphysema are attributed..."

2. Live n Love Life: Cigarette Chemicals and Cigarette Poisons 31st May 2011
Live n Love Life: Cigarette Chemicals and Cigarette Poisons: "Acetone is one of the chemicals in cigarettes. Acetone is used as solvent, for example in nail polish remover. Benzene is used..."

Live and Love Life by Dr Lal Thadani at 5:13 AM

Friday, May 29, 2020

Learn from School Children : Dr Lal Thadani , MD PSM

Learn from School Children
कोरोना से डरना नहीं
लापरवाही करना नहीं

Mahira Thadani
4 yrs

स्वास्थ्य : विद्यालय
परिसर से परिवार में
School Health
Programme

Prevention is Cure
बचाव ही उपचार है

Use Tissue or clean
cloth while coughing
Dispose imme

Frequent Hand Washing

Concept
Dr Lal Thadani, (MD PSM)
Public Health Expert
8005529714

#LiveAndLoveLife
#MotivationalBlog
#drlalthadani
#राजस्थानसतर्कहै
#PublicHealthProfessionalForum

Tuesday, May 19, 2020

असंतुलित प्रकृति / मानव जीवन से होती है वैश्विक महामारी डॉ लाल थदानी


असंतुलित प्रकृति / मानव जीवन से होती है वैश्विक महामारी 
डॉ लाल थदानी

राजस्थान प्रदेश में कोविद19 महामारी में एक बात मुखर होकर सामने आयी है । एक आध जिलों में हुए अपवाद स्व उत्पादित विवाद को अगर कुछ दिनों के लिए कुईनीन की कड़वी गोली समझकर भूल भी जाएं तो इस महामारी में सब अपना बेहतरीन दे रहे हैं । 

संभवतः किसी भी महामारी के इतिहास में कोरोना वायरस की जटिलताओं ,अनदेखी , अनजानी, विषम परिस्थितियों को जिस सुगमता, दूरगामी परिणाम के साथ मुख्य मंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा , अतिरिक्त शासन सचिव रोहित कुमार सिंह , मिशन निदेशक नरेश ठकराल ने इस महामारी से प्रदेश को संभाला है भविष्य और इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा ।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने कोरोना वैश्विक महामारी में  लॉक डाउन 1 से 4 , क़ुरइंटाईन और आइसोलेशन व्यवस्था प्रवासियों के लौटने की व्यवस्था में जो भूमिका निभाई है अच्छे से अच्छा डॉक्टर , अच्छे से अच्छा प्रशासनिक अधिकारी ,  विश्व के तमाम नेता आश्चर्य कर रहे हैं । यहां तक कि प्रधानमंत्री मोदी ने एक वीसी के दौरान अन्य राज्यों से आव्हान किया कि वे राजस्थान के मुख्यमंत्री से सीखे जिन्होंने कोरोना संक्रमण के दौरान आमजन को होने वाली परेशानियों को आमजन की नजरों से देखा और रखा और समस्याओं के निदान का सुझाव भी दिया । टीम भावना की वजह से ही आज  भीलवाड़ा मॉडल विश्वपटल में राजस्थान की अनूठी पहचान है । मुखिया की तारीफ़ ही हम सब की ऊर्जा है ।

इस बीच अरिसदा डॉक्टरों की हलचल और आपसी टकराव और हुंकार भी देखने को मिल रहा है । आश्चर्य कोविद 19 में महत्ति भूमिका का दावा करने वाले देर रात 3 बजे तक और फिर सुबह 8 बजे गैर अरिसदियन के साथ व्हाट्स अप हमलों में व्यस्त हो जाते हैं ।

शीर्ष नेतृत्व को जहां जरूरत होती है किसी की भी नाराजगी , बौखलाइट , असमंझस का यथोचित , यथा संभव ,  उचित समाधान के साथ जवाब भी दे रहा है । प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में मुखिया और निदेशक (जन स्वास्थ्य)  डॉ के के शर्मा निदेशक आरसीएच डॉ आरएस छीपी और निदेशक एड्स डॉ डोरिया के साथ मिलकर बड़ी सरलता और तत्परता से सरकार और जिला अधिकारियों के मध्य मजबूत सेतु बने हुए हैं । 

उनके संयोजन में डॉ एएन माथुर , डॉ रवि शर्मा , डॉ लछ्मण ओला समस्त जिला प्रभारी का आपसी संवाद , सम्प्रेषण , समन्वय , तालमेल,  नित नए नवाचार अख़बार की सुर्खियों में है । स्टेट व्हाट्स एप्प  ग्रुप में स्लीपिंग सेल्स की मौजूदगी की वजह से किसी उपलब्धि पर किसी का प्रोत्साहन या थम्स अप मिले न मिले व्यकिगत फ़ोन से हौसला अफजाई निदेशक महोदय के नित्य क्रम में है । कोविद19 निश्चित रूप से चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों के भविष्य के लिए शुभ संकेत है ।

कुछ दिन पहले राज्य स्तरीय वीसी में स्वास्थ्य निदेशालय के निदेशक (जन स्वास्थ्य)  डॉ के के शर्मा को  देखने सुनने का मौका मिला । #कोबिद19 में  उन्होंने अजमेर, जयपुर , टोंक , बांसवाड़ा , नागौर , जोधपुर , भरतपुर आदि जिलों के सीएमएचओ जहॉ अत्यधिक मरीज एक ही क्षेत्र से आए हैं से फीडबैक लेते हुए अपनी सजगता , ततपरता और अनुभव का बेहतररीन परिचय दिया ।

एसीएस रोहित सिंह ने फोकस स्ट्रैटिजी पर बल देने की आवश्यकता बताते हुए इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने और आयुष्मान योजना का अधिक से अधिक लाभ मिले मुख्यमंत्री जी की मंशा से अवगत कराया।

अत्तिरिक्त निदेशक ग्रामीण स्वास्थ्य डॉ रवि शर्मा ने कंटेंनमेन्ट और बफ़र ज़ोन में 3 और 5 कि. मि. में कार्यं करने और सरकार की एडवाइजरी की सख्ती से पालन करने की बात के अलावा रैंडम सैंपलिंग बढ़ाने पर बल दिया ।

एमडी नरेश ठकराल ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने कोबिद हॉस्पिटल के अलावा अन्य सर्विसेस को बहाल करने और टीकाकरण शुरू करने की आवश्यकता जताई । वीसी में निदेशक आरसीएच डॉ आर एस छीपी ने  जन कल्याणकारी योजनाओं को सुदृढ़ सुगम संचालन की महत्ती आवश्यकता के अलावा मातृ शिशु सेवाओं के सुदृढ़ीकरण  और बहाली पर बल दिया  ताकि आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिले ।  

अंत में एसीएस महोदय ने सबका मनोबल बढ़ाते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग अच्छा काम कर रहा है संदेश देने के लिए कहा है कहकर सबसे अपने लिए ताली बजाने के लिए कहा है । 

एक लंबे काउंटडाउन में बिगड़ती अर्थव्यवस्था , मद्य और निम्न श्रेणी परिवारों में रोज़ी रोटी की अनिश्चितता और बढ़ते मानसिक अवसाद में असली
कोरोना वारियर्स को परे ढकेलते गली कूचे में मेंढकी
कोरोना वारियर्स की बढ़ती फेरहिस्त में सेल्फ़ मोटिवेशन और अभिवादन तो बनता ही है । 

निश्चित रूप से कोरोना रूपी दैत्य से डरकर नहीं अब उसके संग रहकर ही डटकर मुकाबला किया जा सकता है । इतिहास गवाह है प्रकृति हो या मानव जीवन । कमज़ोर कड़ी ने ही बीमारी अथवा महामारी  को जन्म दिया है ।

 निजी स्वच्छ्ता , पर्यावरण , आहार , सोशल डिस्टनसिंग की जरा सी अनदेखी और चूक से आप स्वयं मौत को निमंत्रण देंगे । सरकार ने आमजन को अपना बेहतरीन दिया है । और आमजन के लिए एक ही संदेश है बचाव ही सर्वोत्तम उपाय है ।

डॉ लाल थदानी, MD PSM
वरिष्ठ जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ

#LiveAndLoveLife 
#MotivationalBlog 
#drlalthadani
drlal2010@gmail.com
8005529714

#राजस्थानसतर्कहै 
#निरोगीराजस्थान 
#स्वस्थ राजस्थान

Sunday, May 17, 2020

Live with Corona .. कोरोना से अब नहीं है डरना

Learn to Live with Corona
कोरोना के संग है जीना
अब कोरोना से क्या है डरना

अब बचाव ही एकमात्र  उपचार है

सोशल डिस्टनसिंग , निजी स्वच्छता
और आहार का रखें ख्याल
कोरोना तभी होगा बेहाल ।

लॉक डाउन खुलने के बाद
हमें अधिक सतर्कता और सजगता
के साथ  जीना होगा        
कोरोना से डर कर नहीं    
संग रहकर जीना होगा

#डॉलालथदानी
#drlalthadani

8005529714

#professionalhealthactionforum #stayhomestayhealthy #indiafightscorona #healthcareheroes
#liveandlovelife
#motivationalblog


https://youtu.be/ysS7xo4TB08

Tuesday, May 12, 2020

International Nurses Day 2020: 'Nursing the World to Health'Written By :DR LAL THADANI, MD PSM

International Nurses Day 2020: 'Nursing the World to Health'

Written By :
DR LAL THADANI, MD PSM
#PublicHealthProfessionalsForum
drlal2010@gmail.com



International Nurses Day (IND) is an international day celebrated around the world each year. The day marks the contributions that nurses make to society and why it is important to appreciate their efforts.
ICN’s theme for International Nurses Day 2020 is "Nursing the World to Health", focusing on the true value of nurses to the people of the world. and rings rightly with the current pandemic situation the world is facing. It demonstrates how nurses are central to addressing a wide range of health challenges. It will inspire nurses and make the public aware of their contribution in healthcare and health management.
Each year, the International Council of Nurses lead the celebrations on International Nurses Day, which is usually held on May 12. The World Health Organisation has designated 2020 as “Year of the Nurse & Midwife’ in honor of the 200th birth anniversary of Florence Nightingale. International Nurses Day also provide information and resources that will help to raise the profile of the profession, so that the new generation can also know more about this noble profession.
International Nurses Day theme over the years
In the year 2019, ICN’s theme for the International Nurses Day was-
The theme for National Nurses Day 2019 theme was "Nursing: The Balance of Mind, Body and Spirit".
The theme for the 2018 International Nurses Day was "A voice to lead: Health is a human right".

ICN President Annette Kennedy said she is expecting 2020 to be a momentous year for the profession. In an official statement, she said:
“International Nurses Day is celebrated to highlight that nurses are central to the delivery of health care, Having the Year of the Nurse and Midwife coincide with Florence Nightingale’s bicentennial raises the exciting prospect of nurses finally being recognised for all the good they do.
All around the world, nurses are working tirelessly to provide the care and attention people need, whenever and wherever they need it. Nurses are making invaluable contribution to the health of people globally. Nurses, because of their unique role of working with people from birth to death, need to be involved in health policy.”

Dr Lal Thadani , senior Public Health Expert has revealed data from covid sources saying that coronavirus has infected around 548 doctors, nurses and paramedics across the country so far from Centre-run and state government-run facilities across states and union territories. The official said that 69 doctors in the national capital have so far contracted the disease. COVID-19 has claimed 1,694 lives and infected 49,391 people nationwide till 1st May morning. Besides, 274 nurses and paramedics have so far been infected by the virus. As many as 13 healthcare personnel, including seven resident doctors and a professor, have tested positive for coronavirus over the past two months at the Centre-run Safdarjung Hospital. Around 10 healthcare workers, including a resident doctor and five nurses, have contracted the disease so far at the AIIMS. The figure does not include field workers, ward boys, sanitation workers, security guards, lab attendants, peons, laundry and kitchen staff among others.

 Detailed epidemiological studies & segregation on how many contracted the disease at workplace and how many got it from the community, how many tested positive for COVID-19, and how many have died in the country is yet to come. Besides, some security guards have also been infected in the premier hospital.Besides, several healthcare workers working in various central and Delhi government hospitals have also been infected by the disease, according to the data.
Josephine Moulds Freelance journalist, Annegret Hilse  in REUTERS carries a caption in news today on 07 Apr 2020 that In the middle of the COVID-19 pandemic, WHO celebrates nurses – and says the world needs more of them. As global health systems creak under the strain of the coronavirus, a new report shows there are not enough nurses to meet global development goals on health – even without a global pandemic.
The World Economic Forum COVID Action P and The World Health Organization (WHO) report, State of the World's Nursing, estimates there is a global shortage of 6 million nurses in 2018 , a slight improvement from the 6.6 million shortage in 2016. The unheard fact is that

The world needs more nurses to achieve global health targets  many of whom are serving on the frontlines of the COVID-19 response.
Low and lower middle-income countries suffer the most acute nurse shortages.
On World Health Day, WHO calls for investment in a massive acceleration of nursing education.      
                                       
Chief Minister of Rajasthan Sh @ashokgehlot51 who through Gandhian and Humanity approach has earned praise from @pmoindia Sh @narendramodi and many countries,along with HM Dr Raghu Sharma and ACS Sh @rohitksingh , Director KK Sharma, Dr RS Chippi , Dr AN Mathur , Addl Dir. Administration Sh Mukul Sharma often says that "Nurses and health workers are at the forefront of COVID-19 response, working tirelessly to care for everyone’s loved ones, even when their own lives are at risk. Vacating a big hurdle in High court Govt. of Rajasthan has recruited ANM, GNM , Lab Technician , Pharmacists total around 10,000 vacancies.

Dessislava Dimitrova, Head of Healthcare Transformation at the World Economic Forum said. "As we clap daily to express our appreciation for the health workers around the globe, let us not lose sight of the investments that they need to be strong enough to ensure that everyone, everywhere gets the healthcare they need." 
As Gesture Let's honour our backbone . Let's show nurses the appreciation they so deserve - never more so than now - as they show their spirit and strength in the face of adversity during the coronavirus pandemic. 
To Do ACTIVITIES :
Here are some ideas for celebrating during this time of physical distancing. Unless you have a large area where residents can be seated physically and safely away from each other, you can always resort to hallway activities with each resident seated near the door of their bedrooms. Nurses can be located at both sides of the hallway and take turns to see residents' effort.

1. Decorate & make small posters with words of praise to decorate the Health facility like:
One in a Million!
Nurses are Angels in Comfortable Shoes
You are a Lifesaver
Best Nurse Ever ! 
You make a difference !
I’m a Nurse, what’s your Superpower?
If love can’t cure it, nurses can

Also cut stars out of construction paper and write in each star the name of nurses in the facility and then stick them to the walls or hang from the ceiling.
2. Sing a Song to encourage nurses
3. Read some poems to nurses.
4. Healthy Jokes for Nurses
5. Thank You Speech  and cheers for nurses 
6. Send a bunch of flowers to the Nurses’ Station
7. organize, test nurses knowledge with quizzes on  Health & Hygiene  / Covid19                                                   8. Line-Dance
If possible to distance people in the activity room have non-nursing staff do a Line Dance in honour of nurses.  9. Wear Blue Ribbon Pins
Make Blue ribbon pins (9cm or 31/2 inches) for everyone in the facility. Just fold them in cursive ‘e’ and attach to clothes with a small safety pin
10.  Prayer ask a resident to say a prayer.

Nightingale Prayer
By Dr Lal Thadani
Jt. Director (Training) 
Directoratte Medical & Health Services, Jaipur

Today, 
World needs healing 
And we are born for
Service above Self
For Sufferings and Humanity
Enlighten patients with patience and care
Remove fear and stigma’s all around
Lets enlighten world with Love and Hope.
You are truly a healer
Give your best to give comfort to the wounded
Be an Example and be remembered as
Florence Nightingale
blazed a path of service across a century to us 
Is still in service through the countless nurses