DR LAL THADANI DyCMHO n ACEO KISHORE KUMAR ZILA PARISHAD nein Mukhyamantri ki yojnahon ki jaakari dene k liye 5 April 13 ko workshop ka aayojan प्रदेश में मुख्यमंत्री शुभ लक्ष्मी योजना के क्रियान्वयन के लिए चालीस करोड मंजूर किये हैं।सरकार ने कैंसर की दवा भी निशुल्क उपलब्ध कराने की तैयारी कर ली है। ब्लड कैंसर के उपचार के लिए दी जाने वाली यह दवा ग्लीवेक अगले माह तक रोगियों के लिए उपलब्ध हो जाएगी। Free medical test scheme would be launched on April 7, on the occasion of World Health Day. In the first phase, the free medical test facility will be available at all medical colleges, 57 district and sub-district hospitals and 44 satellite hospitals of the state.
स्वतंत्रता सेनानियों/आश्रितों को पेंशन 17 हजार से बढाकर 20 हजार रूपये एवं चिकित्सा सहायता तीन हजार रूपये से बढाकर 4 हजार रूपये प्रतिमाह मिलेगी। प्रदेश में राजीव गांधी डिजिटल विद्यार्थी योजना के तहत वर्ष 2012 -13 की बजट घोषणा के अनुसार 56 हजार 259 विद्यार्थियों को लाभान्वित किया गया है... महात्मा गांधी नरेगा योजना में कार्य करने वाले श्रमिकों को अब साल में 100 दिन का कार्य पूरा करने पर 50 दिनों का अतिरिक्त रोजगार मिलेगा। वर्ष 2013-14 के बजट में मनरेगा श्रमिकों को अब डेढ सौ दिनों का रोजगार मुहैया कराने की घोषणा की थी।
घोषणा की क्रियान्विति में वित्तीय वर्ष 2013-14 के दौरान 150 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 100 दिवस का रोजगार पूर्ण करने के बाद 50 दिवस का अतिरिक्त रोजगार राज्य सरकार के मद से उपलब्ध कराया जाएगा।राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जल्द ही माध्यमिक शिक्षा विभाग तथा संस्कृत शिक्षा विभाग में 10639 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें संस्कृत शिक्षा के 345 पद हैं।
यह हैं पद
प्राध्यापक स्कूल शिक्षा
हिन्दी- 198, इतिहास-126, राजनीति विज्ञान-177, भूगोल-135, अर्थशास्त्र-18, संस्कृत-23, उर्दू-51, समाज शास्त्र-5. लोक प्रशासन-3, गृह विज्ञान-9, गणित-36, चित्रकला-3, वाणिज्य-145, जीव विज्ञान-58, रसायन-48, भौतिकी-48
द्वितीय श्रेणी शिक्षक
गणित-2213, अंग्रेजी-1829, हिन्दी 1735, संस्कृत-483, पंजाबी-8, गुजराती-2, उर्दू-39, विज्ञान-2062, सामाजिक विज्ञान-706
संस्कृत शिक्षा विभाग(द्वितीय श्रेणी)
गणित-29, हिन्दी-49, अंग्रेजी-42, विज्ञान-11, सामाजिक विज्ञान-59, संस्कृत-155
प्रधानाध्यापक माध्यमिक शिक्षा - 134
वर्ष 2013 -14 में बजट घोषणा के अनुसार राजीव गांधी डिजिटल विद्यार्थी योजना के अंतर्गत कक्षा 8 में प्रथम स्थान पर आने वाले 35 हजार 819 एवं कक्षा 10 एवं 12 के 10 -10 हजार छात्रों को लैपटॉप देकर लाभान्वित किया जाएगा... तथा कक्षा 8 में दूसरे से ग्यारहवें स्थान पर आने वाले 3 लाख 58 हजार 190 विधार्थियों को पी.सी. टेबलेट से लाभान्वित किया जाएगा... शिक्षा का अघिकार कानून के तहत एक लाख पंद्रह हजार से भी ज्यादा गरीब बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में प्रवेश मिला है। सबसे ज्यादा 16600 प्रवेश जयपुर के 2900 से भी ज्यादा प्राइवेट स्कूलों में दिए गए हैं। राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना में अजमेर विद्युत वितरण निगम के कार्य क्षेत्र वाले जिलों में गत वित्तीय वर्ष के दौरान फरवरी माह तक कुल 11 हजार 667 बीपीएल परिवारों को निशुल्क विद्युत कनेक्शन प्रदान किए गए हैं.. शहरी एवं ग्रामीण सभी बीपीएल परिवारों को पक्के मकान का सपना पूरा किया जा रहा है...
मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना में अब राशि बढ़ाकर 50 हजार से 75 हजार रूपये कर दी गयी है ताकि अच्छी तरह मकान बन सकें....
No comments:
Post a Comment