You will be redirected to my new site in

seconds
If Redirect Dosen't Work Click Here

Saturday, January 14, 2017

कुष्ठ मुक्त हो राजस्थान -- श्रीमती वीनू गुप्ता



प्रमुख शासन सचिव श्रीमती वीनू गुप्ता ने कुष्ठ मुक्त  राजस्थान  का आह्वान करते हुए कहा है कि कुष्ठ रोगियों की आशाओं के माध्यम से घर घर सर्वे कर प्राम्भिक स्तर पर पहचान कर  उनका निशुल्क जांच और इलाज़ कराएँ।
 प्रदेश स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए श्रीमती वीनू गुप्ता ने कहा कि 30 जनवरी से 13 फरवरी स्पर्श कुष्ठ रोग निराकरण पखवाड़ा जिला कलेक्टर और एस डी एम की अध्यक्षता में जिला एवं ब्लॉक स्तर पर मनाया जाये । इस दौरान प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र में स्वयं सेवी संस्थाओं का सहयोग लेते हुए जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने, प्रार्थना सभा में बच्चों को कुष्ठ रोग की जानकारी देकर प्रश्नोत्री आयोजित करने पर बल दिया । जिन रोगियों का इलाज हो गया उन्हें प्रेरणा स्रोत मानते हुए सार्वजनिक समारोह आयोजित कर सम्मानित करे तथा समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करें । कुष्ठ रोगियों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर अधिक से अधिक लाभ पहुँचाएँ । यही हमारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि
होगी । निदेशक जन स्वास्थ्य डॉ बी आर मीणा और राज्य नोडल अधिकारी डॉ निर्मला ने पखवाड़े के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी  । स्वास्थ्य निदेशालय में आयोजित बैठक में डॉ लाल थदानी समस्त उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और नोडल प्रभारी , कुष्ठ रोग अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment