You will be redirected to my new site in

seconds
If Redirect Dosen't Work Click Here

Tuesday, May 22, 2018

घबराएं नहीं, जानें- क्या है निपाह वायरस, और कैसे करें बचाव । डॉ लाल थदानी MD Psm

घबराएं नहीं, जानें- क्या है निपाह वायरस, और कैसे करें बचाव ।  
डॉ लाल थदानी MD Psm
www.drlalthadani.in
Please Download n Share My App
Live Healthy (Dr.Lal)
8005529714
 21 May, 2018

1. निपाह वायरस क्या है?
                यह तेज़ी से उभरता वायरस है, जो जानवरों और इंसानों में गंभीर बीमारी को जन्म देता है.1998 में मलेशिया के कम्पंग सुंगाई निपाह  में सुअर के संक्रमण कि वजह से किसानों में मस्तिष्क बुखार एंसेफ़्लाइटिस का प्रकोप हुआ जिससे निपाह वायरस का पता चला और नाम मिला । वर्ष 2004 में बांग्लादेश में कुछ लोग इस वायरस की चपेट में आए जो खजूर की खेती बाड़ी में काम करते थे । वायरस के वाहक पुराने चमगादड़ हैं, जिन्हें फ्रूट बैट भी कहा जाता है.

2. बीमारी के प्रारंभिक
लक्षण :

तेज़ बुख़ार और सिरदर्द
सांस लेने में समस्या 
मांसपेशी दर्द,
मतली और उल्टी
गर्दन में अकडन व बेहोशी के साथ बीमारी तेजी से बढ़ती है तथा दिमाग में सूजन के साथ
मरीज पांच से सात दिनों के भीतर कोमा में चला जाता ले है।

3. संक्रमित अवधि :
तीन से 14 दिन तक

4. यह वायरस कैसे फैलता है ?
_ सूअरों, उनकी देखभाल और सूअरों के मांस के व्यापार में काम करने वाले लोग।
_किसान जो चमगादड़ के संपर्क में आते हैं।
_ कच्चे फल का उपभोग जो पहले ही कुल्हाड़ी से काटा गया है।
_उन लोगों के संपर्क में आने कि वजह से जो पहले ही निपा वायरस के संक्रमण में है।

5. निदान :
एलिसा टेस्ट, राष्ट्रीय विज्ञान संस्थान, पुणे ।

6. बचाव :

_ सूअरों और सुअर के देखभाल तथा मांस के व्यापार करने वालों के संपर्क से बचें।
_व्यक्तिगत और आसपास सफाई
_हाथ धोने पर विशेष ध्यान रखें।
_ सड़े गले, कच्चे फलों का उपभोग करने से बचें।
_अच्छी तरह से पके हुए व घर के बने भोजन का उपभोग करें।
_संकर्मित व्यक्तियों से बचने का प्रयास करे तथा वर्तमान स्थिति में समुंद्री तट से सटे शहरों में सार्वजनिक स्थानों पर यात्रा या काम करते समय  एन 5 9 मास्क का उपयोग करें।
_ शुरुआती लक्षण में करें उपचार
उचित देखभाल है मुख्य आधार
नीम हकीम, झाड़ा पोंछा से बचें
तुरंत अस्पताल व डॉक्टर से संपर्क करे।

(इस महत्वपूर्ण संदेश को अपने सभी परिचित तथा मित्रो के साथ साझा करें, जिससे इस वायरस को फैलने से रोका जा सके।
_मिलकर हम किसी भी बीमारी से लड़ सकते हैं और जीत सकते है।)

डॉ लाल थदानी
एम डी (पी एस एम् )

No comments:

Post a Comment