You will be redirected to my new site in

seconds
If Redirect Dosen't Work Click Here

Monday, February 14, 2022

1.25 करोड़ के लिए MBBS डिग्री गिरवी रखी और पत्नी का इलाज कराया / डॉ लाल थदानी


पत्नी को मौत के मुंह से खींच लाया डॉक्टर पति:इलाज के 1.25 करोड़ के लिए MBBS डिग्री गिरवी रखी, बोला- 7 जन्म का वादा है, मरने कैसे देता

पाली
इस Valentine's Day पर आपको डॉक्टर सुरेश चौधरी और उनकी पत्नी की प्रेम कहानी जरूर पढ़नी चाहिए। पत्नी को मौत के मुंह से वापस लाने के लिए डॉक्टर ने अपनी नौकरी दांव पर लगा दी। इलाज के लिए MBBS की डिग्री गिरवी रखकर 70 लाख का लोन लिया। इलाज पर सवा करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च हुए।

पाली के खैरवा गांव के 32 वर्षीय डॉक्टर सुरेश चौधरी पीएचसी में पोस्टेड हैं। पत्नी व 5 साल के बच्चे के साथ गांव में ही रहते हैं। मई 2021 में उनकी खुशहाल जिंदगी में भूचाल सा आ गया। कोरोना की दूसरी लहर पीक पर थी। उनकी पत्नी अनिता (अंजू) चौधरी को बुखार आया और 13 मई को रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई। तबीयत बेहद ज्यादा बिगड़ गई।

अंजू को बांगड़ हॉस्पिटल लेकर गए, लेकिन वहां बेड नहीं मिला। इसके बाद 14 मई को जोधपुर एम्स में भर्ती करवाया। दो दिन वहां रहने के बाद रिश्तेदार को पत्नी के पास छोड़ ड्यूटी पर आ गए, क्योंकि कोरोना पीक पर था और डॉक्टरों को छुट्‌टी नहीं मिल रही थी।

30 मई को जोधपुर एम्स में पत्नी से मिलने पहुंचे तो हालत और ज्यादा बिगड़ गई थी। वे छोटे वैंटिलेटर पर थीं और लंग्स 95 प्रतिशत तक खराब हो चुके थे। डाॅक्टरों ने बताया कि बचना मुश्किल है, लेकिन सुरेश ने हार नहीं मानी और पत्नी को अहमदाबाद ले गए। वहां 1 जून को प्राइवेट हॉस्पिटल जायड्स में भर्ती करवाया।

87 दिन ईसीएमओ मशीन पर रखा, रोज का खर्च 1 लाख से ज्यादा
अंजू वजन 50 किलो से गिरकर 30 किलो हो गया था। बॉडी में खून महज डेढ़ यूनिट बचा था। अंजू को ईसीएमओ मशीन पर लिया। इस मशीन के जरिए हार्ट व लंग्स बाहर से ऑपरेट होते हैं। यहां का रोजाना का खर्च एक लाख रुपए से ज्यादा था। सुरेश कर्ज के बोझ तले दबते जा रहे थे, लेकिन उनका एक ही मकसद था...पत्नी की जान बचाना।

आखिर ईश्वर ने इनकी सुनी और पूरे 87 दिन इस मशीन पर रहने के बाद अनिता के लंग्स में सुधार हुआ और वे फिर से बोलने लगीं। कुछ ही दिनों में उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।


पत्नी के इलाज के लिए ऐसे जुटाए सवा करोड़ रुपए
- 70 लाख एमबीबीएस की डिग्री गिरवी रख बैंक से लोन लिया।
- 10 लाख सेविंग थी।
- 20 लाख साथी डॉक्टर्स व स्टॉफ ने अभियान चलाकर उन्हें दिए।
- 15 लाख में खारड़ा गांव में प्लॉट बेचा
- शेष राशि रिश्तेदारों से ली।
(डॉक्टर की सैलरी करीब 90 हजार है और लोन की किश्त 01 लाख 16 हजार आ रही है। उन्हें करीब 4 साल तक लोन चुकाना है।)

2012 में हुई थी शादी
डॉक्टर सुरेश चौधरी की 25 अप्रेल 2012 को बाली की अनिता(अंजू) चौधरी से शादी हुई। साल 2013 में जोधपुर से एमबीबीएस पूरा किया। चार जुलाई 2016 को बेटे कूंज चौधरी का जन्म हुआ। अंजू हाऊस वाइफ हैं। उन्होंने M.A किया है।

पति की जिद के कारण इस दुनिया में हूं
अंजू कहती हैं मैं जिंदा हूं तो सिर्फ पति की जिद ओर जुनून के कारण। वहीं सुरेश का कहना है कि सात जन्म तक साथ निभाने का वादा किया है। यूं आंखों के सामने कैसे मरने देता। पैसे तो और कमा लूंगा, लेकिन अंजू को कुछ हो जाता तो शायद मैं भी जिंदा नहीं रहता।

डॉ लाल थदानी 
वरिष्ठ #जनस्वास्थ्यविशेषज्ञ
#अल्फ़ाज़_दिलसे
अध्यक्ष इंडियन मेडिकल एसोसिएशन
(सर्विस डॉक्टर्स विंग)
8005529714
drlal2020@gmail.com

6 comments:

  1. अटल जिनका इरादा होता है और जो असंभव को भी संभव बनाने की हिम्मत रखते हैं, भगवान भी उन्हें साथ देते हैं, ये इस सत्य घटना से सिद्ध हुआ है। सचमुच, ऐसी हिम्मत, ऐसे प्यार और जुनून को दिल से सलाम है। ईश्वर दोनो की जोड़ी को सदा बना के रखे और उनके परिवार को और उनके जीवन को खुशियों से भर दे।

    ReplyDelete
  2. धन्य है पति का दृढ़ संकल्प।पत्नी अत्यन्त सौभाग्यशालिनी
    है। इन दोनों पर प्रभु-कृपा सदा बनी रहे।

    ReplyDelete
  3. हिम्मत ए मर्दा मदद ए खुदा डॉ चौधरी ने हिम्मत की और अपने पत्नी जान बचाना उद्देश्य बनाया प्रभु ने मार्ग दिखाया और वह उस राह पर चल पड़े और वह अपने उद्देश्य में सफल रहे जिंदगी है तो पैसा फिर कमा लेंगे लेकिन जिंदगी नहीं है तो पैसा किसके लिए कमाएंगे डॉ सुरेश चौधरी को इस मानवीय दृष्टिकोण को अपनाने के लिए मैं डॉक्टर तो जाने को निवेदन करूंगा किन की कहानी को मोदी जी और राष्ट्रपति जी को भेजें और राष्ट्रीय स्तर पर इनके साहस को सम्मानित किया जाना चाहिए ताकि और लोग भी ऐसे और जीवन का महत्व को समझ कर अपने जीवन दिनचर्या मैं रख सके और समाज और प्राणियों के लिए एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत हो सके जय श्री राधे राधे राधे

    ReplyDelete
  4. डॉक्टर लाल थदानी जी को

    ReplyDelete
  5. Kaabile ee Tareef 👌👌👍👍
    Jazbe ko Salaam ...
    Es Atmvishwas ke sahare hi aap apni patni ko maut k muuh se wapaas ke laker aa Gaye...hats of u 👍👍

    ReplyDelete
  6. बहुत खूब डाक्टर सहाब
    ये आप के ज़मीर का मामला है
    आप इंसानियत से सरोबोर हो
    आप ने बीबी का हक़ अदा किया
    ऐसे ही हर हक़ अदा करते रहना
    खुश रहों आबाद रहो
    जहा भी रहो

    ReplyDelete