*टीवी एंकर जो बनीं मिजोरम की सबसे कम उम्र की विधायक*
_बेरिल वन्नेइहसांगी मिजोरम विधानसभा के लिए निर्वाचित होने वाली सबसे कम उम्र की महिला विधायक बन गई हैं।_
बेरिल वन्नेइहसांगी ( Youngest Woman MLA Of Mizoram ) मिजोरम विधानसभा के लिए निर्वाचित होने वाली सबसे कम उम्र की महिला विधायक बन गई हैं। आइजोल दक्षिण-III निर्वाचन क्षेत्र से ZPM की 32 वर्षीय विधायक ने 1414 वोटों से चुनाव जीता है। वन्नेइहसांगी ने शिलांग में नॉर्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी से आर्ट्स में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। उन्होंने पहले एक रेडियो जॉकी में काम किया फिर टीवी एंकर बनी।
No comments:
Post a Comment