You will be redirected to my new site in

seconds
If Redirect Dosen't Work Click Here

Friday, July 13, 2018

***** हैप्पी बर्थ डे पापा ***** डॉ लाल थदानी

***** हैप्पी बर्थ डे पापा *****

डॉ लाल थदानी

www.drlalthadani.in

Please Download n Share My App

Live Healthy (Dr.Lal)

8005529714


मेरी रब से एक गुज़ारिश है,

छोटी लगानी एक सिफारिश है,

रहे जीवन भर खुश मेरे पापा

बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है.

इस जहां में सिर्फ आप ही वह शख्स हो

जिसने मेरे हर फैसले पर,

हर कदम पर मुझ पर भरोसा किया। 

एक अच्छे पिता होने के लिए मैं आपका शुक्रगुजार हूं। 

आपको जन्मदिन बहुत मुबारक हो।

बार बार यह दिन आए,

बार बार यह दिल गाए, 

पापा जिए हजारों साल यह है 

मेरी आरजू, हैप्पी बर्थडे टू यू पापा

आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

***** हैप्पी बर्थ डे पापा *****

डॉ लाल थदानी

www.drlalthadani.in

Please Download n Share My App

Live Healthy (Dr.Lal)

8005529714

ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाया हमको,

अपनी नींद दे कर चैन से सुलाया हमको,

अपने आंसू छुपा कर हंसाया हमको,

कैसे याद ना रहेगा ऐसे पापा का जन्मदिन हमको,

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें।

***** हैप्पी बर्थ डे पापा *


दुनिया के लिए आप एक मिसाल हो,

 एक अच्छे अभिभावक की हर खूबी आप में है। 

मैं कभी लफ़्ज़ों में बयां नहीं कर पाया मगर पापा मैं

 भी आपके जैसा बनने का ख्वाब देखता हूं।

86th

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं





No comments:

Post a Comment