जातिगत कानूनन भेदभाव के खिलाफ आक्रोश / डॉ लाल थदानी
आज का भारत बंद आह्वान अत्यंत सफल रहा है । आमजन स्वेच्छा से इस आंदोलन से जुड़ा है । जिनको आरक्षण का वास्तव में लाभ मिलना चाहिए हम सभी चाहते हैं उन्हें लाभ मिले । मगर अभी तक रसूखदारों और ऊंचे पदों पर बैठे अधिकारी, नेतागण, और उनके परिवारों को असहनीय लाभ पर लाभ मिल रहा है । आखिर कुछ तो मापदंड तय हो ।जन प्रतिनिधि और सरकारों को पता चलना चाहिए कि बांटो और राज करने की नीति अब भारत देश में न चला है और नहीं चलाई जा सकती है । भारत का जन-सामान्य जाग्रत हो चुका है और इस तरह के किसी भी जातिगत कानूनन भेदभाव के पूर्णतया खिलाफ है । इसकी हर स्तर पर भर्त्सना की जानी चाहिए , विरोध लाजिमी है और करना भी चाहिए ।
हम सभी को चाहिए कि भाई भाई को, समाज को आपस में बांटने वाले इस जातिगत भेदभावपूर्ण कानून का एकजुट विरोध करते हुए इसके प्रति लोगों को जागरुक करें ।
धन्यवाद
डाॅ लाल थदानी
www.drlalthadani.in
Please Download n Share My App Live Healthy (Dr.Lal)
No comments:
Post a Comment