वर्ष के अंतिम समय का माफीनामा...
मैं उन सब से माफ़ी मांगता हूं ,,
कृपया मुझे क्षमा करें ।।
➡वो सभी जो समझते है कि मैं घमंडी हूं
➡वो सभी जो समझते है मैंने उनकी उपेक्षा की
➡वो सभी जिन्हें मेरे व्यवहार से कष्ट पहुंचा है
➡वो सभी जिनको मैं पूरे वर्ष भर मिल नही पाया या उनसे बात भी नही कर पाया
➡वो सभी जिनको मेरे शब्दों से कष्ट पहुंचा हो
➡वो सभी जिनसे मैंने कोई वायदा किया था लेकिन उसको पूरा नही कर पाया
➡जाने अनजाने जिनसे मैं मित्रवत व्यवहार नही कर पाया अथवा जिनके साथ मेरा व्यवहार कठोर रहा ।। कृपया मुझे क्षमा करें ।।
नव वर्ष 2019 में दुखों और कड़वाहट के साथ नहीं मुस्कराते हुए प्रवेश करें।।
आपको सपरिवार एवं इष्ट मित्रों को स्वास्थ्य , प्रसन्नता के साथ नव वर्ष 2019 की अग्रिम शुभकामनाएं ।
डॉ लाल थदानी
www.drlalthadani.in
Please Download n Share My App
8005529714
Live Healthy (Dr.Lal)
No comments:
Post a Comment