You will be redirected to my new site in

seconds
If Redirect Dosen't Work Click Here

Wednesday, December 30, 2020

संभावनाओं से भरा हो साल 2021 / डॉ लाल थदानी

#हिन्दी_काव्य_कोश
#tmkosh
*★साप्ताहिक काव्य प्रतियोगिता*
*★दिनांक-31-12-20*
*★विषय-“नव वर्ष"*
---****---------*****----------
पलक झपकते ही बीत गया
साल दो हज़ार बीस

कोरोना की दहशत में  
ऑक्सीजन की भूख में
वेकसीन के इंतजार में
जानें कितनी जानें गईं
छीना सुखचैन,
कारोबार, नींद
साल दो हज़ार बीस

योगा ,आहार का
स्वच्छता , परिवार का
सकारात्मक जीवन का
आचार विचार का
अहसास भी करा गया
साल दो हज़ार बीस

टुवेंटी ट्वेन्टी के खेल में 
फिर भूल गया ख़बर नवीस
न तू उन्नीस था 
और न मैं बीस
रिश्तों  में कड़वाईट ,
बात बात पर झगड़ा,  
नंगा नाच, आगजनी, 
हाथों में तिल्ली माचिस
प्रतिस्पर्धा, द्वेषता, 
बंटवाड़ा, सांप्रदायिकता
क्रोध, लोभ, लालच और टीस

पलक झपकते आ गया
साल दो हज़ार इक्कीस 

हरी भरी वसुंधरा 
नीला गगन सुहाना 
तितलियों का उड़ना
पक्षियों का चहचहाना 
पेड़ों का मुस्कुराना 
स्वच्छ पानी नदी में 
पहाड़ों का झरना 
हंसी ठिठोली उमंग खेल हो
रिश्तो में दिलों का धड़कना

संभावनाओं से भरा हो 
साल दो हजार इक्कीस

स्वरचित और मौलिक :
*डॉ लाल थदानी* 
*#अल्फ़ाज़_दिल से*
*वरिष्ठ जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ*
जे एल एन हॉस्पिटल अजमेर
31.12.2020















Monday, December 28, 2020

Happy Anniversary Dear

Happy Anniversary Dear

It's 29 Dec
Unforgettable Day
Moments to remember

Minutes lapsed
Days passed
Years unstoppable
Ups and Downs
People Changed
Relations different
in different moments
But in all shades of life
It's very pleasant
with you in all moments

My Better half
Who Never Changed
Like My Breadth
Good,Better,Best
Nevertheless
Priceless
My Heart

Thanks Almighty !!
I am Luckiest
I am Happiest
I am Blessed

Let's Pray together
Happy Healthy
Adventurous Moments
For many more years
to come

It's Just Beginning
Happy Anniversary

Dr Lal Thadani
Dy Suptdt
Jln Hosp Ajmer
8005529714
drlal2010@gmail.com

Better Half meansi                                in all aspects                                      just oneness.                                          in Weakness and Strength                 Half plus Half in Wholeness .          That's Holiness

Saturday, December 26, 2020

साधना शिवदासानी नैयर : फिल्मी चकाचौंध में बिखरते रिश्तों की दास्तानडॉ लाल थदानी

साधना शिवदासानी नैयर : फिल्मी चकाचौंध में बिखरते रिश्तों की दास्तान
डॉ लाल थदानी

 तेरा मेरा प्यार अमर फिर क्यो मुझको लगता है डर 
मेरे जीवन-साथी बता क्यो दिल धड़के रह रह कर ...

गुजरे जमाने की खूबसूरत और बेहतरीन अभिनेत्रियों में 
से एक साधना का जन्मदिन 2 सितंबर को होता है।
      
साधना खूबसूरती और टैलेंट का बेजोड़ संगम थीं।
60-70 के दशक में अपनी सौम्य खूबसूरती,अदा, अभिनय और हेयर स्टाइल से लोगों को दीवाना बना 
देने वाली साधना का पूरा नाम *साधना शिवदसानी* था। साधना करीना कपूर की माँ बबिता की चचेरी बहन थी । साधना अपने माता पिता की एकमात्र संतान थीं और 1947 में देश के बंटवारे के बाद उनका परिवार कराची छोड़कर मुंबई आ गया था। साधना का नाम उनके पिता ने अपनी पसंदीदा अभिनेत्री साधना बोस के नाम पर रखा था।

60 के दशक में साधना का हेयर स्टाइल बेहद मशहूर हुआ था। इस हेयर स्टाइल को नाम मिला "साधना कट" का जो आज भी मशहूर है। लड़कियों के बीच चूड़ीदार सलवार का फैशन मशहूर करने का श्रेय साधना को ही जाता है। 

करीब 35 फिल्मों में अपनी अदाकारी के जलवे बिखेरने वाली साधना ने हिन्दी फिल्म इन्डस्ट्री में एक बड़ा मुकाम हासिल किया था।  उन्हें बचपन से ही हीरोइन बनने का शौक था तो चली आईं फिल्मों में। उन्हें पहला ब्रेक 1955 में आई फिल्म 'श्री 420' से मिला। फिल्म हिट रही और इसमें साधना के काम को भी नोटिस किया गया। 

उनकी फिल्मों में 1981 महफ़िल ,1977 अमानत,
1974  गीता मेरा नाम ,1972  दिल दौलत दुनिया ,
1971  आप आये बहार आई,1970  इश्क पर ज़ोर नहीं ,1969 इंतकाम ,सच्चाई ,एक फूल दो माली, 
1967 अनीता ,1966 मेरा साया ,1966 ग़बन, 
1965 वक्त ,1964 वो कौन थी , 1964 राजकुमार, 1964 दूल्हा दुल्हन ,1963  मेरे महबूब , 1962 असली नकली ,1962 मनमौजी ,1961  हम दोनों ,1960 परख है।

साधना ने 'लव इन शिमला' के डायरेक्टर राम कृष्ण नय्यर से 1966 में शादी की थी। उस समय साधना सिर्फ 16 साल की थीं और नय्यर 22 साल के। साधना के पैरेंट्स उनकी शादी के लिए तैयार नहीं थे। लेकिन राज कपूर की मदद से दोनों की शादी हो पाई। नय्यर का निधन 1995 में हो गया था। दोनों के कोई बच्चे नहीं थे। 
पति की मौत के बाद वो अकेले रह गई थीं। फिर अचानक ही साधना को बीमारियों ने जकड़ लिया। साधना को थॉयरॉइड की बीमारी हो गई जिसकी वजह से उन्हें एक्टिंग में भी तकलीफ होने लगी।  धीरे-धीरे थायरॉइड की वजह से साधना की आंखों में भी परेशानी बढ़ गई और एक वक्त वो आया जब उन्होंने पब्लिक इवेंट्स, फंक्शन में जाना और फोटो तक खिंचवाना बंद कर दिया। 

अपने अंतिम दिनों में भी साधना गुमनामी जैसी जिंदगी में ही रहीं। उनका कोई अपना करीबी था नहीं और गिरती सेहत और बाकी कानूनी कामों को संभाल नहीं पा रही थीं, जिसके चलते उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से मदद भी मांगी, लेकिन कोई आगे नहीं आया। खुद इसका खुलासा साधना की खास दोस्त और हीरोइन तबस्सुम ने 2015 में दिए एक इंटरव्यू में किया था।

25 दिसम्बर 2015 को 73 वर्ष की अवस्था में वह इस दुनिया को छोड़कर चली गई। उन्हें आत्मिक श्रद्धांजलि।

अजी रूठ कर अब कहाँ जाइयेगा
जहाँ जाइयेगा हमें पाइयेगा...

#डॉलालथदानी महासचिव 
#राष्ट्रीयसिंधीसमाज
पूर्व अध्यक्ष #राजस्थानसिंधीअकादमी जयपुर

#liveandlovelifebylal
#drlalthadani
#publichealthprofessionalsforum
#medicofrendssandeshsociety
#internatioanalsindhidoctorsassociation
#PublicHealthMatters
#psmcadre


Tuesday, December 22, 2020

अल्फ़ाज़_दिल से : प्रतीक्षा / डॉ लाल थदानी

हिन्दी काव्य कोश द्वारा 
साप्ताहिक काव्य प्रतियोगिता के अंतर्गत
"प्रतीक्षा" विषय पर मेरी कविता भी स्वीकृत और प्रकाशित हुई है ।

कृपया अधिक से अधिक लाइक कमेंट               

और शेयर करें ।                         

डॉ लाल थदानी 8005529714

https://www.facebook.com/groups/817056925439781/permalink/1050605585418246/?sfnsn=wiwspwa

Sunday, December 13, 2020

स्वस्थ बचपन पर ये कैसी मार / डॉ लाल थदानी

स्वस्थ बचपन पर ये कैसी मार

हर साल देश में
5 साल से कम उम्र के 
करीब 10 दस लाख बच्चे 
होते हैं कुपोषण के शिकार ।
स्वस्थ बचपन पर ये कैसी मार ।।

सड़क किनारे भीख मांगते 
ऐसे बच्चों को देखा 
पौष्टिक खाना तो दूर 
भूख मिटाने के लिये 
दो रोटी के लिए भी लाचार ।
स्वस्थ बचपन पर ये कैसी मार ।।

वो संस्थाएं वो व्यक्ति कहां हैं
1 मरीज को 1 केला देने के लिए
12 हाथ अख़बारों में दिखाते है
हंसते खेलने, स्कूल जाने की उम्र में 
भटकते, रोते, मजदूरी करते क्या 
उन्हें नन्हें बच्चे नहीं सुहाते हैं
बंद करो प्रपंच का  इश्तिहार ।
स्वस्थ बचपन पर ये कैसी मार ।।

डॉ लाल थदानी
वरिष्ठ जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ
जेएलएन हॉस्पिटल अजमेर
8005529714

Friday, December 11, 2020

मशहूर सिंधियत जा शहदाई...ऐं विशेषज्ञ सम्मेलन

*राष्ट्रीय सिन्धी समाज*
Join regular Zoom 
 
मशहूर सिंधियत जा शहदाई...ऐं विशेषज्ञ सम्मेलन on 2nd Saturday, बियों छंछर 
ता: 12.12.2020
Time: शाम  17.30 (5.30 PM) बजे...

*सिंधियत जी पाड़ : पैंचायत जो फ़र्ज़ ऐं ज़िम्मेदारी*  
विशेषज्ञ:
श्री जयराम रूचंदानी 
*टेंशन मुक्त रहण जो हुनर* 
विशेषज्ञ:
श्री गुल माखीजानी

मेहरबानी करे संबंधित नवन सदस्यन खे भी न्यापो डिन्दा ।
*आशा है अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति होगी ?*
नए सदस्य
*कृपया इंटरनेट चालू करें ऊपर ZOOM पर क्लिक करें या डायरेक्ट गूगल प्ले स्टोर से ऐप लोड करें ?* 
*ईमेल ID व पासवर्ड  डालें?*
*मीटिंग के समय केवल निम्न लिंक पर क्लिक कर मीटिंग में जुड़ें ?*
👇🏽
Join Zoom Meeting
_________________________________
https://us04web.zoom.us/j/79208589984?pwd=TElDVmc1N0JjRHhSWlBIc2VWclNidz09

Meeting ID: 792 0858 9984
Passcode: RSS2020
_________________________________
*🎧ईयर फोन का इस्तेमाल आवश्यक* 
*प्रति 40 मिनट बाद डिस्कनेक्ट होने पर *पुनः लिंक क्लिक कर जुड़े ?*
जुड़ने,जोड़ने व अन्य कुछ जानकारी चाहें तो संपर्क करें🙏👇🏽
🙏👇🏽

*कमल वरदानीअध्यक्ष9414157895*
*मुकेश सचदेव महासचिव9302103617*
*डॉ लाल थदानी महासचिव 8005529714*
*राजकुमार दरयानी युवा अध्यक्ष 9414974043*
*अनीता शिवनानी महिला उपाध्यक्ष 9599335137