स्वस्थ बचपन पर ये कैसी मार
हर साल देश में
5 साल से कम उम्र के
करीब 10 दस लाख बच्चे
होते हैं कुपोषण के शिकार ।
स्वस्थ बचपन पर ये कैसी मार ।।
सड़क किनारे भीख मांगते
ऐसे बच्चों को देखा
पौष्टिक खाना तो दूर
भूख मिटाने के लिये
दो रोटी के लिए भी लाचार ।
स्वस्थ बचपन पर ये कैसी मार ।।
वो संस्थाएं वो व्यक्ति कहां हैं
1 मरीज को 1 केला देने के लिए
12 हाथ अख़बारों में दिखाते है
हंसते खेलने, स्कूल जाने की उम्र में
भटकते, रोते, मजदूरी करते क्या
उन्हें नन्हें बच्चे नहीं सुहाते हैं
बंद करो प्रपंच का इश्तिहार ।
स्वस्थ बचपन पर ये कैसी मार ।।
डॉ लाल थदानी
वरिष्ठ जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ
जेएलएन हॉस्पिटल अजमेर
8005529714
Bitter truth
ReplyDelete