Thursday, January 28, 2021
मैं, मेरा बेटा और मेरे पिता / डॉ लाल थदानी
Tuesday, January 26, 2021
72 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह / डॉ लाल थदानी
Sunday, January 17, 2021
शहर के वाशिंदों ने निगल लिये गांव / डॉ लाल थदानी
Friday, January 15, 2021
Melodious Musical Heart OP Nayyar / Dr Lal Thadani
Monday, January 11, 2021
आओ मुकम्मल करें ख़्वाब / डॉ लाल थदानी
आओ मुकम्मल करें ख़्वाब
वो चांदनी रात
कहकर मुझे चाँद
अधूरी रह गई बात
छोड़ गए मेरा साथ
आओ मुकम्मल करें ख़्वाब
किस बात पर हुए नाराज़
मेरी कायना़त मेरे आफ़ताब
तकलीफ़ से गए बेहिसाब़
रिसने लगे हैं जज़्बात
आओ मुकम्मल करें ख़्वाब
पथरीली हुई आंख
अविरल बरसात
सूनी महफ़िलें आज
कब होगी मुलाक़ात
आओ मुकम्मल करें ख़्वाब
मेरी दुनिया तुम मेरे परवाज़
तुम नहीं किसे होश_ओ_हवास
बहके बहके से मेरे कदमात
टूट रही सांस अब दे दो साथ
आओ मुकम्मल करें ख़्वाब
मुझसे ही तुम्हारे जज़्बात
दिन रात तेरे ख़यालात
पल पल तुम्हारी याद ही याद
मेरी किताब मेरे अल्फ़ाज़
आओ मुकम्मल करें ख़्वाब
————✍🏻डॉ लाल थदानी
11.01.2021
#अल्फ़ाज़_दिलसे, #drlalthadani, #हिंदीउपन्यास, #हिन्दीसाहित्यकहानियां, #हिंदीकाव्यकोश, #काव्यसंसार, #कहानी, #अनुपमहिन्दीसाहित्य, #कविता, #हिन्दी, #VishwaSahityaParishad