You will be redirected to my new site in

seconds
If Redirect Dosen't Work Click Here

Sunday, July 2, 2017

सिर्फ एक रात में पाए पिम्पल्स से छुटकारा डॉ दीपा/डॉ लाल थदानी

सिर्फ एक रात में पाए पिम्पल्स से छुटकारा डॉ दीपा/डॉ लाल थदानी
Please Download n Share
Live Healthy (Dr.Lal)

http://www.drlalthadani.in/%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ab-%e0%a4%8f%e0%a4%95-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a4-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%8f-%e0%a4%aa%e0%a4%bf%e0%a4%ae%e0%a5%8d%e0%a4%aa/

Posted By: Dr Lal Thadani
on: July 03, 2017 In: Beauty Tips No Comments Views: 3 views

चेहरे पर पिम्पल्स होने से स्किन की पूरी सुंदरता ख़राब हो जाती है.लड़कियां पिम्पल्स को हटाने के लिए बहुत सारे तरीको को आजमाती है.पर कोई फायदा नहीं हो पाता है .पर आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे है जिसके इस्तेमाल से आप सिर्फ 1 रात में पिंपल्स से छुटकारा पा सकते है. 
मुहासे होने का कारण

मुहासे होने का कारण में मुख्य कारण है कि जवानी (पुबेर्टी) में होर्मोन्स बनते है| इस से शरीर के त्वचा, और ख़ास कर के चेहरे पर की त्वचा में रहे तेली ग्रंथि तेल का ज्यादा निर्माण करते है| अगर त्वचा साफ़ न रखे तो यह तेल और मैल मिल के त्वचा के छिद्र को बंद कर देते है और फिर बैक्टीरिया के कारण कील याने मुहासे बन जाते है|
अगर लहू स्वच्छ न हो, आहार सही न हो, तले हुए और मसालेदार चीज़ खाए या तो अधिक कास्मेटिक का उपयोग करे तो भी यह समस्या कड़ी हो सकती है|

पिम्पल्स क्या है? 

त्वचा के छिद्र भर जाने पर सूजन आ जाती है और उस छिद्र में बैक्टीरिया के कारण पस भर जाती है इस को पिम्पल्स कहते है|

पिम्पल्स को कैसे रोके

तले हुए, मसालेदार आहार को कम मात्रा में खाए|
पूरा नींद ले|
पानी अधिक मात्र में पिए|
चेहरे की त्वचा को बार बार धोते रहे और बिलकुल स्वच्छ रखे|
चेहरे के त्वचा के छिद्र को खुल्ला और साफ़ रखे| उस के लिए आप हर रोज रात को और सवेरे उठ के भाप से त्वचा साफ़ करे| कास्मेटिक का उपयोग ही न करे| 
फल और सब्जी ज्यादा प्रमाण में खाए| 
साबुन से चेहरा न धोये|
सिर्फ बेसन, चावल का आटा और हल्दी का प्रयोग करे| 

No comments:

Post a Comment