अपने पर्यटन स्थलों, सांस्कृतिक विरासत
और अतिथि सत्कार के लिए दुनिया में मशहूर
राजस्थान स्थापना दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
रंगों और प्राकृतिक विविधताओं के लिए विख्यात कला, संस्कृति, उत्सव और वीरता के रंगों से रंगा राजस्थान अपनी स्थापना के #72वां गौरवशाली वर्ष पूर्ण करने का जश्न मना रहा है।
इंग्लैण्ड के विख्यात कवि रुड्यार्ड किप्लिंग ने लिखा था, “दुनिया में अगर कोई ऐसा स्थान है, जहां वीरों की हड्डियां मार्ग की धूल बनी हैं तो वह राजस्थान कहा जा सकता है।”
अद्भुत शौर्य, पराक्रम और गौरवशाली इतिहास की भूमि राजस्थान के #स्थापना_दिवस पर सभी #राजस्थान वासियों को हार्दिक बधाई
एवं अनंत #शुभकामनाएं।
#डॉलालथदानी #अजमेर
वरिष्ठ #जनस्वास्थ्यविशेषज्ञ
#अल्फ़ाज़_दिलसे
8005529714
No comments:
Post a Comment