नारी तो बस नारी है / डॉ लाल थदानी
8 मार्च हर साल की तरह
फिर आज महिला दिवस है
सोशल मीडिया पर अच्छे लेख
कविताएं पढ़ने को मिल रही है
सुबह से मैं मगर उधेड़बुन में हूं
नारी पर क्या लिखूं क्या कहूं
सदियों से महिला पुरुष के
समानता की बात करते हैं
अपनी शान बघाड़ने में
दिन रात करते हैं
मंच पर लंबे चौड़े भाषण देते हैं
और घर में भीगी बिल्ली बन जाते हैं
एक अच्छी तस्वीर मां, बहन, बेटी, बहू की
हम भी अपलोड करते हैं
अच्छी-अच्छी चार लाइनें लिख देते हैं
महिला सशक्तिकरण पर सदन में
हमारे विचार भी शामिल किए गए
पर क्या आज जिस रूप में
हम नारी को देखते हैं
बड़ी-बड़ी बातें लिखते हैं
मुझे तो सदियों से नारी
बस एक नारी ही दिखती है
अपनें सपनों को भूल कर
अपनों के सपने पूरा करने
में आशाओं का सूरज लिए फिरती है ।
#डॉलालथदानी
#अजमेर
#अल्फ़ाज़_दिलसे
वरिष्ठ जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ
पूर्व अध्यक्ष
#राजस्थानसिंधीअकादमी #जयपुर
08.03.2021
8005529714
#महिलादिवस
#IWD2021
#InternationalWomensDay2021
No comments:
Post a Comment