You will be redirected to my new site in

seconds
If Redirect Dosen't Work Click Here

Thursday, November 26, 2020

दसवीं कक्षा में मेरी 2 कविताएं धर्मयुग मैगजीन से
लौटा दी गई थी ये कहते हुए  कि  प्रकाशन योग्य नहीं है ।   
हमने उस टिप्पणी को सकारात्मक लिया और आज "अल्फाज _ दिल से" पुस्तक प्रकाशन के लिए तैयार है ।   
          
इसके अलावा "काश में कुछ कर पाता" ब्लॉग में चिकित्सा और समाज सेवा में मेरे निजी अनुभव का संकलन 350 से अधिक प्रकाशित हो चुका है । 

एसिड, अटैक महिला सशक्तिकरण  ओजोन, प्लास्टिक दुरुपयोग , कैंसर , डायबिटीज , एड्स , कुष्ठ रोग रक्तदान, प्लाजमा डोनेशन,  ऑर्गन डोनेशन,योगा , फिजियोथेरेपी, मलेरिया , डेंगू , स्वाइन फ्लू , कोरोना संक्रमण आदि स्वास्थ्य और समाजोपयोगी संबंधित अनेक लेख और कविताएं हिन्दी, सिंधी और
विभिन्न पत्रिकाओं में छप रही है । 

मेरे लिखे हुए नाटक दहेज की महामारी के नाम से 1978 में 11वीं कक्षा में सेंट एनस्लम्स स्कूल,अजमेर में मंचन हुआ जिसमें मैं स्वयं गरीब लड़की का मजबूर बाप बना था और मेरे ही निर्देशन और लेखन से यही नाटक "टूटती रेखाएं " के नाम से  1982 में युवा समारोह एम्स नई दिल्ली में अखिल भारतीय इंटर मेडिकल कॉलेज  कंपटीशन में शामिल हुआ और गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ ।

यह सब आप शुभचिंतकों , इष्ट मित्रों , परिजनों के विश्वास , सहयोग और शुभकामनाओं की वजह से संभव हुआ है ।     

डॉ लाल थदानी 8005529714 

https://www.amarujala.com/kavya/mere-alfaz/drlal-thadani-mere-shahar-ko-kiski-najar-lagi-hai-yaron

Wednesday, November 25, 2020

विनम्र श्रद्धांजलि : मेरे शहर को किसकी नज़र लगी है यारों /डॉ लाल थदानी

विनम्र श्रद्धांजलि : मेरे शहर को किसकी नज़र 
लगी है यारों /डॉ लाल थदानी

सम्मानीय श्री ललित भाटी , एडवोकेट अशोक तेजवानी ,, डॉ सुधीर भार्गव ,  श्री प्रमोद यादव श्री संजीव चतुर्वेदी , डॉ धरमू लौंगानी, डॉ महेश लोगानी एक एक कर हमें और शहर को बिलखता छोड़ गए ।

बेहद दुखद।

Unbelievable... 
Shocking ... 

Rip my dear Friend... 

क्या आपको नहीं लगता ये विभूतियां कल तक हमारे साथ थे । आज हमारे बीच नहीं है । समाचार मिलने पर यकायक विश्वास भी नहीं हुआ । इनकी अनुपस्थिति खल रही है । 

अजमेर शहर की ये शख्सयतें अपने आप में , समाज में , शहर में किसी न किसी माध्यम से , मंच संगठन से कुछ कर गुजरने की तमन्ना पाले थे । अनायास एक एक कर अजमेर शहर को,  परिजनों , मित्रों को बिलखता छोड़ देवलोकगमन सिधार गए ।  

इन सबसे मेरा व्यक्तिगत सम्बन्ध रहा है , संस्मरण में आगे लेख होगा । ये सभी मेरे साथ किसी न किसी रूप में चिकित्सा समाज सेवा क्षेत्र में हिमायती सहयोगी रहे हैं ।

निश्चित रूप से इन सब का निधन सिर्फ़ मेरे लिए ही नहीं परिवार , शहर , ईस्ट मित्रों और इनके समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। परमपिता परमात्मा से प्रार्थना है के दिवंगत दिव्य आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दे और चिरस्थाई शांति प्रदान करें तथा परिवार और इष्ट मित्रों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें ।

ओम शांति

कोरोना काल के चलते जांच उपचार सुझाव किसी न किसी रूप से अधिकतर लोगों , शुभचिंतकों से जुड़ा रहा हूं । 
मेरा पुनः आप सबसे विनम्र आग्रह है

दोस्तों कोरोना 
किसी के लिए भी घातक हो सकता है।  
बचाव किसी भी संक्रमण बीमारी का उपचार है
दो गज की दूरी रखें ।
रोकें , टोकें , मास्क पहने और पहनाएं 
घर घर स्वच्छता का अलख जगाएं
शुद्ध वायु के लिए पेड़ लगाएं
सतर्क रहें स्वस्थ रहें ।

मेरे शहर को किसकी नज़र लगी है यारों
बुरा दौर है गुज़र जाएगा हिम्मत बढ़ाओ यारों
 
हम स्वयं जिम्मेदार हैं इस संक्रमण के लिए
मास्क, दो गज़ की दूरी है जरूरी समझो यारों

तंत्र , मंत्र , ढोंग , स्वांग से अंधेरे कभी मिटते नहीं
बीमारी लाईलाज नहीं इस डर से निकलो यारों

 मुफ़्त और शुद्ध ऑक्सीजन के लिए पेड़ लगाओ
अस्पतालों में ऑक्सीजन के लिए मत भागो यारों

डॉ लाल थदानी
वरिष्ठ जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ
अल्फ़ाज़_दिल से
8005529714
25.11.2020

Monday, November 23, 2020

12 फिट लंबी मूछें रखने वाले मूलचंद की कोरोना से मौत

*कोविड का कहर 12 फिट लंबी मूछें रखने वाले मूलचंद की कोरोना से मौत, 2 दर्जन राजस्थानी फिल्मों में कर चुके हैं विलेन का रोल*
कुचामन सिटी 12 फिट लंबी मूछें रखने वाले मूलचंद की कोरोना से मौत हो गई। पिछले दिनों हुए थे कोरोना संक्रमित 12 फीट लंबी मूछें रखकर पूरे प्रदेश में अपनी पहचान बनाने वाले नागौर जिले के कुचामन सिटी के निकटवर्ती आनंदपुरा गांव निवासी मूलचंद शर्मा (48) की शनिवार देर रात कोरोना से मौत हो गई। शर्मा दो दर्जन से अधिक राजस्थानी फिल्मों में विलेन का रोल कर चुके हैं। वे दो बार मुख्यमंत्री से सम्मानित हो चुके है।शर्मा का शव रविवार दोपहर को उनके पैतृक गांव आनंदपुरा गांव पहुंचा जहां कोविड 19 की गाइडलाइन के अनुसार उनका दाह संस्कार किया गया। मूलचंद के निधन से नागौर जिले सहित प्रदेशभर में शोक की लहर दौड़ गई। उल्लेखनीय है कि राजस्थान के नागौर जिले में भी करोना के रोज मामले सामने आ रहे हैं। इसे देखते हुए ही प्रशासन ने यहां धारा 144 लगाई है।

Wednesday, November 18, 2020

आओ कोरोना के साथ हंसी ठिठौली आंख मिचौली खेलें डॉ लाल थदानी वरिष्ठ जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ ,अजमेर ।

आओ कोरोना के साथ हंसी ठिठौली आंख मिचौली खेलें
डॉ लाल थदानी , वरिष्ठ जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ , अजमेर।

सादर नमन उन सभी दिव्यात्माओं को जो कोरोना संक्रमण से काल कवलित हो गए ।

कोरोना को आज पूरा 1 साल हो गया है । इस एक साल में कोरोना ने कितने विश्व  की कितनी आबादी को संक्रमित किया,  कितने देश प्रभावित हुए कितनी जिंदगीयां लील ली , इन आंकड़ों पर टीका टिप‌्पणी , बहस की बजाय आपके आसपास , मिलने वाले किसी खुश हाल परिवार से परिचय कराते हैं जहां अचानक कोराना नाम की दहश्त से
हंसते खेलते परिवार में आलाप विलाप संताप देखने को मिला ।

इस दौरान सरकार ने लॉकडाउन करके देखा , अनलॉक करके देखा । उन परिवारों में जाकर देखो पूछो जिन्होंने किसी न किसी को इस संक्रमण में किसी अपने को खोया है । 

मुझे और मेरी पत्नी डॉ दीपा थदानी को घर के अंदर अजनबीयों की तरह अलग अलग एक दूसरे को संबल देते हुए रहते हुए आज 15 दिन हो गए हैं  । मेरी बहू मेरे साथ घर नहीं है,  मेरा बेटा आज भी घर के बाहर है ।। 

दिवाली पर हम अपने परिवार के साथ नहीं थे । इस दौरान मेरे हिमायती , शुभचितकों, परिजनों के कई अजीज , मिलने वाले भर्ती हुए , जांच इलाज को लेके शिकायतें, उलाहनें मिले सबका समाधान निकालने की कोशिश भी की । सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे लेख , कविताएं , गीतों के माध्यम से लोगों को मालूम पड़ा कि हम भी कोरोना से जूझ रहे हैं ।

क्या आपको अभी भी लगता है आचार , विचार , व्यवहार , आहार , योगा , घर  के अंदर -- बाहर नियमित साफ़ सफ़ाई , स्वच्छता , खान पान के लिए सरकारी नुमाइंदे अथवा सरकारी आदेश की जरूरत है । सरकार सिर्फ़ नियम कायदों की घोषणा करती है , जन जागरूकता हेतु प्रचार प्रसार करती है , कानून देखती है । निजी जिन्दगी आपकी ख़ुद की है ।

आपको खुद महफूज़ रहना है । घर वालों को हंसता चहकना, खेलना , कूदना देखना है । स्वस्थ सांसों के साथ जीना है तो खुद में आवश्यकतानुसार परिवर्तन लाने की आपको जरूरत है ।  

आज कोरोना हमारी खुद की लापरवाही से बढा़ है । क्या
किट्टी पार्टी अपनी जान जोखिम से जरूरी हो गई जो
 दिखावा करना है । क्या किसी चौपाटी या होटल के दम घोंटू माहौल में उत्सव समारोह जश्न मनाना भी इतना जरूरी हो गया है । जन्मदिन , रोका , सगाई , शादी सब जरूरी भी है । लेकिन सावधानी बरतें । आप कहोगे अपनों में मास्क का क्या काम। हाथ धोए या नहीं कौन देख रहा है , किसने देखा है । 

मास्क शो पीस हो गए । मुहं , कान ,पर आधे लटकते , जेब की शोभा बढ़ाते । हेलमेट की तरह पुलिस देखते ही मुंह पर मास्क लगाना है । वायरस को भगाना है । दिखावा करते 2 आपने खुद को और परिजनों को संक्रमित कर दिया कुछ एहसास भी है या नहीं । 

मृत्यु, उठावने में अख़बारों में इश्तहार है तो मुंह दिखाई भी जरूरी है  । होटल के अंदर एसी का आंनद 1 दिन का होता है और परिवार के परिवार जब कुछ दिनों में अस्पताल और डॉक्टर के यहां इलाज, ऑक्सीजन , बेड के लिए भागते फिरते हैं अंदाजा लगा कर देखो । 

जब भीड़ में जीतेगा हारेगा चल रहा है।  चुनावी दंगल में सब व्यस्त हैं तो सोशल डिस्टेंसिंग घर परिवार के मंगल कार्यक्रमों में कौन देखता है । हम कोरोना के साथ आंख मिचौली नहीं अपने हंसते खेलते परिवार के साथ आंख मिचौली खेल रहे हैं ।

अगर आपको अपनों से है सच्चा प्यार , 
मुंह दिखाई,रस्मों ,रीति-रिवाजों से करो इनकार । 
सांसें हैं तो जहान है ।
बचाव ही सर्वोत्तम,सस्ता,सुलभ है उपचार  ।।

#डॉलालथदानी महासचिव 
#राष्ट्रीयसिंधीसमाज 
पूर्व अध्यक्ष #राजस्थानसिंधीअकादमी जयपुर
उपाधीक्षक जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल अजमेर
8005529714

#liveandlovelifebylal
#drlalthadani
#publichealthprofessionalsforum
#medicofrendssandeshsociety
#internatioanalsindhidoctorsassociation
#PublicHealthMatters
#psmcadre

Friday, November 13, 2020

आओ नववर्ष पर नवयुग का निर्माण करें/डॉ लाल थदानी


आओ नववर्ष पर नवयुग का निर्माण करें/डॉ लाल थदानी

कैसा है भ्रम
किस बात का है दंभ
किसने पैदां कर दी हैं
दूरियाँ इंसानों में ।

दोष तुझमें भी है
दोष मुझमें भी है
फिर क्यों  हम  दोष देते हैं,
एक दूसरे  को ।

कमी तुझमें भी है
कमी मुझमें भी है
फिर क्यों उठती उंगली
सिर्फ तुझ पर ही है ।

त्रुटि रहित न मैं हूँ,
न तुम त्रुटि रहित हो
न  मैं भगवान हूँ, 
न तुम भगवान हो।

दोनों इन्सान ही तो हैं,
न मैं झाँकता हूँ अपने अंदर
न तुम झाँकते हो अपने अंदर ।

पर सच में बुरा न मैं हूँ,
बुरे न तुम हो ।

आओ मिलकर
नव कल्पना के साथ
नई सृष्टि का नव निर्माण करें ।

जहां रोशनी का वास हो
अंधेरों का नाश हो ।।

आप सबको नववर्ष 2020 के
पंच दिवसीय दीप महोत्सव ( धनतेरस, रुपचतुर्दशी, दीपावली, गोवर्धन पूजा व भाईदूज ) की
हार्दिक शुभकामनाएं व बहुत बहुत बधाइयाँ ।

#डॉलालथदानी
पूर्व अध्यक्ष राजस्थान
#सिंधीअकादमी जयपुर
राष्ट्रीय महासचिव
#राष्ट्रीयसिंधीसमाज
वरिष्ठ जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ
उप अधीक्षक जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल
अजमेर  8005529714

#publichealthmatters #psmcadre #publichealthprofessionalsforum #drlalthadani #MotivatioanalBlog
#MedicoFrendsSandeshSociety
#InternatioanalSindhiDoctorsAssociation