You will be redirected to my new site in

seconds
If Redirect Dosen't Work Click Here

Wednesday, November 18, 2020

आओ कोरोना के साथ हंसी ठिठौली आंख मिचौली खेलें डॉ लाल थदानी वरिष्ठ जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ ,अजमेर ।

आओ कोरोना के साथ हंसी ठिठौली आंख मिचौली खेलें
डॉ लाल थदानी , वरिष्ठ जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ , अजमेर।

सादर नमन उन सभी दिव्यात्माओं को जो कोरोना संक्रमण से काल कवलित हो गए ।

कोरोना को आज पूरा 1 साल हो गया है । इस एक साल में कोरोना ने कितने विश्व  की कितनी आबादी को संक्रमित किया,  कितने देश प्रभावित हुए कितनी जिंदगीयां लील ली , इन आंकड़ों पर टीका टिप‌्पणी , बहस की बजाय आपके आसपास , मिलने वाले किसी खुश हाल परिवार से परिचय कराते हैं जहां अचानक कोराना नाम की दहश्त से
हंसते खेलते परिवार में आलाप विलाप संताप देखने को मिला ।

इस दौरान सरकार ने लॉकडाउन करके देखा , अनलॉक करके देखा । उन परिवारों में जाकर देखो पूछो जिन्होंने किसी न किसी को इस संक्रमण में किसी अपने को खोया है । 

मुझे और मेरी पत्नी डॉ दीपा थदानी को घर के अंदर अजनबीयों की तरह अलग अलग एक दूसरे को संबल देते हुए रहते हुए आज 15 दिन हो गए हैं  । मेरी बहू मेरे साथ घर नहीं है,  मेरा बेटा आज भी घर के बाहर है ।। 

दिवाली पर हम अपने परिवार के साथ नहीं थे । इस दौरान मेरे हिमायती , शुभचितकों, परिजनों के कई अजीज , मिलने वाले भर्ती हुए , जांच इलाज को लेके शिकायतें, उलाहनें मिले सबका समाधान निकालने की कोशिश भी की । सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे लेख , कविताएं , गीतों के माध्यम से लोगों को मालूम पड़ा कि हम भी कोरोना से जूझ रहे हैं ।

क्या आपको अभी भी लगता है आचार , विचार , व्यवहार , आहार , योगा , घर  के अंदर -- बाहर नियमित साफ़ सफ़ाई , स्वच्छता , खान पान के लिए सरकारी नुमाइंदे अथवा सरकारी आदेश की जरूरत है । सरकार सिर्फ़ नियम कायदों की घोषणा करती है , जन जागरूकता हेतु प्रचार प्रसार करती है , कानून देखती है । निजी जिन्दगी आपकी ख़ुद की है ।

आपको खुद महफूज़ रहना है । घर वालों को हंसता चहकना, खेलना , कूदना देखना है । स्वस्थ सांसों के साथ जीना है तो खुद में आवश्यकतानुसार परिवर्तन लाने की आपको जरूरत है ।  

आज कोरोना हमारी खुद की लापरवाही से बढा़ है । क्या
किट्टी पार्टी अपनी जान जोखिम से जरूरी हो गई जो
 दिखावा करना है । क्या किसी चौपाटी या होटल के दम घोंटू माहौल में उत्सव समारोह जश्न मनाना भी इतना जरूरी हो गया है । जन्मदिन , रोका , सगाई , शादी सब जरूरी भी है । लेकिन सावधानी बरतें । आप कहोगे अपनों में मास्क का क्या काम। हाथ धोए या नहीं कौन देख रहा है , किसने देखा है । 

मास्क शो पीस हो गए । मुहं , कान ,पर आधे लटकते , जेब की शोभा बढ़ाते । हेलमेट की तरह पुलिस देखते ही मुंह पर मास्क लगाना है । वायरस को भगाना है । दिखावा करते 2 आपने खुद को और परिजनों को संक्रमित कर दिया कुछ एहसास भी है या नहीं । 

मृत्यु, उठावने में अख़बारों में इश्तहार है तो मुंह दिखाई भी जरूरी है  । होटल के अंदर एसी का आंनद 1 दिन का होता है और परिवार के परिवार जब कुछ दिनों में अस्पताल और डॉक्टर के यहां इलाज, ऑक्सीजन , बेड के लिए भागते फिरते हैं अंदाजा लगा कर देखो । 

जब भीड़ में जीतेगा हारेगा चल रहा है।  चुनावी दंगल में सब व्यस्त हैं तो सोशल डिस्टेंसिंग घर परिवार के मंगल कार्यक्रमों में कौन देखता है । हम कोरोना के साथ आंख मिचौली नहीं अपने हंसते खेलते परिवार के साथ आंख मिचौली खेल रहे हैं ।

अगर आपको अपनों से है सच्चा प्यार , 
मुंह दिखाई,रस्मों ,रीति-रिवाजों से करो इनकार । 
सांसें हैं तो जहान है ।
बचाव ही सर्वोत्तम,सस्ता,सुलभ है उपचार  ।।

#डॉलालथदानी महासचिव 
#राष्ट्रीयसिंधीसमाज 
पूर्व अध्यक्ष #राजस्थानसिंधीअकादमी जयपुर
उपाधीक्षक जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल अजमेर
8005529714

#liveandlovelifebylal
#drlalthadani
#publichealthprofessionalsforum
#medicofrendssandeshsociety
#internatioanalsindhidoctorsassociation
#PublicHealthMatters
#psmcadre

5 comments:

  1. बहुत-बहुत शुभकामनाएँ,हमेशा की तरह आगे बढ़ते रहें।

    ReplyDelete
  2. Aap jaise dr abhi hamare liye bhagwan h

    ReplyDelete
  3. आप हमारे प्रेरणा स्त्रोत हो

    ReplyDelete