You will be redirected to my new site in

seconds
If Redirect Dosen't Work Click Here

Friday, November 13, 2020

आओ नववर्ष पर नवयुग का निर्माण करें/डॉ लाल थदानी


आओ नववर्ष पर नवयुग का निर्माण करें/डॉ लाल थदानी

कैसा है भ्रम
किस बात का है दंभ
किसने पैदां कर दी हैं
दूरियाँ इंसानों में ।

दोष तुझमें भी है
दोष मुझमें भी है
फिर क्यों  हम  दोष देते हैं,
एक दूसरे  को ।

कमी तुझमें भी है
कमी मुझमें भी है
फिर क्यों उठती उंगली
सिर्फ तुझ पर ही है ।

त्रुटि रहित न मैं हूँ,
न तुम त्रुटि रहित हो
न  मैं भगवान हूँ, 
न तुम भगवान हो।

दोनों इन्सान ही तो हैं,
न मैं झाँकता हूँ अपने अंदर
न तुम झाँकते हो अपने अंदर ।

पर सच में बुरा न मैं हूँ,
बुरे न तुम हो ।

आओ मिलकर
नव कल्पना के साथ
नई सृष्टि का नव निर्माण करें ।

जहां रोशनी का वास हो
अंधेरों का नाश हो ।।

आप सबको नववर्ष 2020 के
पंच दिवसीय दीप महोत्सव ( धनतेरस, रुपचतुर्दशी, दीपावली, गोवर्धन पूजा व भाईदूज ) की
हार्दिक शुभकामनाएं व बहुत बहुत बधाइयाँ ।

#डॉलालथदानी
पूर्व अध्यक्ष राजस्थान
#सिंधीअकादमी जयपुर
राष्ट्रीय महासचिव
#राष्ट्रीयसिंधीसमाज
वरिष्ठ जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ
उप अधीक्षक जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल
अजमेर  8005529714

#publichealthmatters #psmcadre #publichealthprofessionalsforum #drlalthadani #MotivatioanalBlog
#MedicoFrendsSandeshSociety
#InternatioanalSindhiDoctorsAssociation


No comments:

Post a Comment