You will be redirected to my new site in

seconds
If Redirect Dosen't Work Click Here

Thursday, August 26, 2021

कान्हा तो कान्हा ही रहेगा / डॉ लाल थदानी

लघु कथा
कान्हा तो कान्हा ही रहेगा / डॉ लाल थदानी

बेचारा गरीब सुदामा चावल की पोटली और 
राखी लेकर आधुनिक अमीर कृष्ण के पास गया । उसने ही तो दोस्तों को मैसेज किया था । वो भी अंग्रेजी में । छोटा सा मोबाइल लेकर सुदामा सबको मेसेज दिखाता फिरा । 

You guy's whenever you happen to be here please visit ( जब भी आपका आना हो कृपया मेरे पास जरूर आना ) । भोला भाला सुदामा ने समझा राखी और जन्माष्टमी का शुभ मौका है ।
मिल आता हूं । गूजर मोहल्ले में साथ साथ खेलते थे।  पता नहीं पहचानेगा या नहीं । सो पहुंच गया डरता झिझक्ता। 
 बेचारा सुदामा ।

तीस साल पहले की पढ़ाई और आज की पढ़ाई में दिन रात का फर्क था । हाई टेक शहर का कान्हा आज भी नटखट है । सातों युगों का इतिहास उठाकर देखो । कान्हा तो कान्हा ही रहेगा । रिझाने वाला , सताने वाला । बस बदलाव आया तो समय के हिसाब से सोच में , पहनावे में , ऊंच नीच , अमीरी गरीबी में । अब तो सात युगों के बाद माटी की खुशबू बिखर गई  कारों के काफिले के साथ , ऊंची ऊंची इमारतों की दीवारों और नींव में दब सी गई है । चकाचौंध रोशनी में अपने आप से दूर होते नौकरी और छोकरी के पीछे भागने वालों को खुशबू आए भी तो कहां से । कोरोना ने नाक पर मास्क की परत और चढ़ा दी । भाव शून्य व्यक्ति लिखे खुद समझे खुद ।

बड़े शहर में रहने वाले कृष्ण को छोटे शहर के छोटे कद पास सुदामा क्यों भाने लगा ।
ना फोन की घंटियां सुनी गई और न फोन उठाया गया । सुदामा समझ गया। अभी कृष्ण अवसाद में है । शायद #anxiety या फिर #splitpersonality 

सोचा था कृष्ण को सरप्राइज़ दूंगा । खुद कृष्ण लीला के आगे सुदामा आश्चर्यचकित हो गया । लेकिन गरीब के मुंह से दुआएं ही निकलती हैं । जो दे उसका भला जो ना दे उसका भी भला । सुदामा ने उसे भी दुआएं दी । जल्द स्वस्थ होने की मंगलकामना देता हुआ सुदामा उल्टे पांव अपने घर लौट आया । 

#अल्फ़ाज़_दिलसे

अंतर्राष्ट्रीय काव्य संगम संस्कार न्यूज 
#काव्यांजलि #कहानी #mentalhealth 
#विधा #rks_रचना_संग्रह_81

#अंतरराष्ट्रीय_साहित्य_परिषद #साहित्यउत्थानमंच #साहित्यनभ

#anxietysupport  
#yqbabaquotes #poetry 

#aestheticthoughts 
#liveandlovelifebylal

-Dr Lal Thadani
8005529714 / drlal2010@gmail.com

No comments:

Post a Comment