You will be redirected to my new site in

seconds
If Redirect Dosen't Work Click Here

Wednesday, June 30, 2021

मैं डॉक्टर हूं भगवान नहीं / डॉ लाल थदानी


नमन मंच ❤️🎉
स्व रचित / मौलिक


1 जुलाई विश्व डॉक्टर दिवस और मेरी पत्नी
DrDeepa Thadani  के जन्म दिन पर  सादर समर्पित उन तमाम 1079 चिकित्सक  बंधु जो कोरोना में मरीजों की सेवा के दौरान शहीद हुए ।

***************************
मैं डॉक्टर हूं भगवान नहीं ,
मै किसी को भी स्वास्थ्य के अलावा
मैं दे भी क्या सकता हूँ 
कई बार उम्मीद छोड़ चुके मरीजों
को नव जीवन मिला तो भगवान हुआ
मगर अनेक मरीज तमाम
कोशिशों के बावजूद बचा नहीं पाए
परम पिता परमेश्वर के आगे
हताश नज़र आए
मैं डॉक्टर हूं भगवान नहीं इंसान हूं
मेरे पास देने के लिए है भी क्या
मेरी शख्सियत, मेरी अहमियत, मेरा वजूद
मेरा परिचय कुछ भी नहीं शून्य बस एक बूँद
फिर भी मैं नकारा नहीं और ना ही स्वार्थी
मैं बूँद अमर हो जाऊं जो मिले कोई स्वाति
मेरा गम मेरा अपना है मगर मेरी खुशी पराई
खाक-ए-शरीर बाद भी जिंदा रहूंगा मेरे भाई
मेरी कामना हर डॉक्टर की
कामना है मेरे भाई
******************************

#डॉलालथदानी
#अल्फ़ाज़_दिलसे
#liveandlovelifebylal
#WorldDoctorsDay
स्वरचित / मौलिक
8005529714
drlal2010@gmail.com



Saturday, June 26, 2021

Serve Ailing Humanity / Dr Lal Thadani


I do not know how long I will Live.
I am also aware of the fact that I must give best of myself for health n Happiness of Ailing Humanity & this is d only moment I have in my Hand. Whatever Happened in past is gone. Worrying n waisting your precious moment on past will ruin ur present. Ofcourse Future is never predictable. 
So Live n Love this particular moment. 
Love God n Love Yourself as you are the wonderful creation of God. Nobody else bear d Qualities and potentiality you have. So help people live out whatever wants or passions they desire

#drlalthadani / 8005529714
#LiveAndLoveLifeByLal 
#अल्फ़ाज़_दिलसे
drlal2010@gmail.com

Blog : 5 May 2012

Sunday, June 20, 2021

ज़ख्म अपनों से / डॉ लाल थदानी

आँखो में हैं कुछ अलग ही दास्ताँ
तिनके बिखरे जिनसे सजाया आशियां 
ज़ख्म अपनों से ज्यादा गहरे मिले
मलहम भी लगाएं तो कहां कहां
चहकना इसकी आदत में शुमार है
एकाकीपन में भी ढूंढती है खुशियां 
बहुत सोचा दर्द को कहानी में समेट लूं
अश्को बहा देते हैं अल्फ़ाज़ और सुर्खियां

#डॉलालथदानी
#अल्फ़ाज़_दिलसे
#LiveAndLoveLifeByLal
20.6.2021

Saturday, June 12, 2021

घर ढूंढता है मुझे / डॉ लाल थदानी



घर ढूंढता है मुझे और
उन ठहाकों को जो कभी
दादा दादी के साथ
आंगन में खेलते बच्चों के
सुनाई देते थे
आते जाते मेहमान देख
सभी दिल जान से खुश होते थे

घर ढूंढता है
घर के मुखिया को
विघटन के बाद
खो गए हैं दो कमरों में
चार दिशाओं में चार लोग
मोबाइल में जो खुशियां ढूंढते है
घर कम बेजान मकान नजर आते हैं

मौलिक स्वरचित
#डॉलालथदानी
#अल्फ़ाज़_दिलसे
#liveandlovelifebylal
8005529714
12.6.2021

Why Guilt Dear Patient / Dr Lal Thadani

Why I feel throatled
Why I feel responsible
for all sufferings in your life
Dear Patient
Why I am not able to
Come out of guilt
that I could have given
At least a smile and a hope
to you, your family and friends

#drlalthadani 
12.6.2021
#अल्फ़ाज़_दिलसे 
8005529714
#LiveAndLoveLifeByLal

Wednesday, June 9, 2021

Habits / Dr Lal Thadani

Habits are like
adopting and transforming 
total personality
in and out 
to achieve goal with
a positive end

#drlalthadani
#LiveAndLoveLifeByLal
#अल्फ़ाज़_दिलसे
8005529714