You will be redirected to my new site in

seconds
If Redirect Dosen't Work Click Here

Monday, April 27, 2020

कोरोना से जंग जीतनी है तो अब प्लाज्मा डोनेट करें / डॉ लाल थदानी MD Psm


कोरोना से जंग जीतनी है तो  अब प्लाज्मा डोनेट करें / डॉ लाल थदानी MD Psm

जन जन में लोकप्रिय यशस्वी  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने  मार्मिक अपील की है कि कोरोना से जंग जीतनी है तो  अब प्लाज्मा डोनेट करें
ताकि इस बीमारी से लड़ रहे हजारों मरीजों को ठीक किया जा सके। ये वक्त एक साथ मिलकर लड़ने का है। किसी की जिंदगी बचाने से बड़ा दान दुनिया में कोई और नहीं हो सकता।

दिल्ली, केरल और मध्यप्रदेश में सफल प्रयोग के बाद जयपुर एस एम एस  में कॉन्वलेसंट प्लाज्मा थेरेपी से इलाज के लिए आईसीएमआर से अनुमति का इंतजार है । इसके लिए एक टीम गठित की गई है । टीम में एसएम एस मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी, ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. सुनीता बुंदास, मेडिसिन प्रोफेसर डॉ. रमन शर्मा और प्रिंसीपल स्पेशलिस्ट, मेडिसिन डॉ. अजीत सिंह हैं ।  इस टीम में पीएसएम से जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ को भी शामिल किया जाना चाहिए । 

सफ़ल प्रयोग : 
इधर इंदौर के अरविंदो अस्पताल में दो डॉक्टरों डॉ इजहार मोहम्मद मुंशी और डॉ इकबाल कुरैशी, ने  मिसाल पेश करते हुए , संक्रमितों के इलाज के लिए 
500-500 एमएल प्लाज्मा डोनेट किया है । इनका प्लाज्मा आईडीए के इंजीनियर कपिल भल्लान, प्रियल जैन और अनीश जैन को चढ़ाया गया है। अरबिंदो अस्पताल के डॉ सतीश जोशी और डॉ रविहट डोसी ने प्लाज्मा चढ़ाया। उन्होंने बताया कि प्लाज्मा चढ़ाने से पहले डोनर और मरीज के ब्लड ग्रुप का मिलान किया गया। यह प्लाज्मा तीन मरीजों के शरीर में इंजेक्ट किया गया है ।
 
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल बायोलॉजी (आईआईसीबी) राज्य सरकार के साथ इस परीक्षण से जुड़ा हुआ है। कलकत्ता मेडिकल कॉलेज के इम्यूनो हेमेटोलॉजी और रक्त आधान (आईएचबीटी) विभाग इस परीक्षण में भागीदार होने जा रहा है।

क्या है प्लाज्मा थेरेपी ?

कोरोना बीमारी से संक्रमित मरीज जब ठीक 
हो जाता है तो उसके शरीर में इस कोविड वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी बन जाता है।
प्लाज्मा थेरेपी में एंटीबॉडी इस्तेमाल किया जाता है। 

प्लाज्मा थेरेपी कैसे काम करती है ?

कोरोना बीमारी मैं संक्रमित मरीज पहली स्टेज में वायरस शरीर में जाता है। दूसरी में यह फेफड़ों तक पहुंचता है और तीसरे में शरीर इससे लड़ने (एंटीबॉडी ही वायरस से लड़ाई करता है) और इसे मारने की कोशिश करता है, 
जो सबसे खतरनाक स्टेज होती है। यहां शरीर के अंग तक खराब हो जाते हैं।

कब सबसे कारगर है?

प्लाज्मा थेरेपी से इलाज करने के लिए सबसे सही वक्त दूसरी स्टेज होती है। क्योंकि पहली में इसे देने का फायदा नहीं और तीसरी में यह कारगर नहीं रहेगा। प्लाज्मा थेरपी मरीज को तीसरी स्टेज तक जाने से रोक सकती है। 
कोरोना से गंभीर हालत में पहुंच चुके मरीजों को यह थेरेपी दी जाएगी। रेस्पाइटरी, लंग्स और अन्य इंफेक्शन वाले गंभीर मरीजों के लिए यह तकनीक काफी कारगर होगी।  कोरोना से होने वाली मौतों को काफी कंट्रोल किया जा सकेगा।  दिल्‍ली के 4 मरीजों को आखिरी स्‍टेज से बचाया गया है ।


किसी भ्रम में न रहें- 

जिस प्रकार से डेंगू के उपचार में  प्लेटलेट चढ़ाई जाती हैं या किसी आपरेशन से पहले खून चढ़ाया जाता है, वैसे ही यहां सिर्फ प्लाज्मा लिया जाएगा, जिससे कमजोरी या अन्य किसी बीमारी का डर नहीं होता।  पुनःरक्तदान में तीन महीने का इंतजार करना होता है ।  मगर कोरोना रोकथाम में 10 दिन बाद फिर प्लाज्मा दिया जा  सकता है । याद रहे
प्लाज्मा डोनेट करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती है  ।

Dr Lal Thadani , MD PSM
#PublicHealthProfessionalsForum
Prevention is always better 
and Cheaper 

#LiveAndLoveLife 
#MotivationalBlog 
#drlalthadani
drlal2010@gmail.com
8005529714


Saturday, April 25, 2020

Please don’t inject bleach or drink disinfectant / Dr Lal Thadani, MD Psm

Please don’t inject bleach or drink disinfectant / Dr Lal Thadani, MD Psm


Disinfectants are biocides, which means they’re meant to disrupt biological systems. 

Bleach injections cause hemolysis (where your red blood cells that carry OXYGEN break apart) and cause liver damage,  acute kidney injury and thrombosis, or blood clots.

Bleach causes red blood cells to rupture, thus preventing them from carrying oxygen to essential organs and other parts of the body, which could possibly bring about a slow death. The chemical would inflame the lining of the veins, causing the blood clots along with an intensely painful burning sensation at the injection site and sometimes near the chest. The chlorine in bleach can also alter the pH of one’s blood, possibly triggering cardiac arrhythmias and kidney damage and many disinfectants can cause dangerous burns or bleeding in your stomach. 

Drinking isopropyl alcohol can cause internal bleeding and depletion of stomach lining. Depending on the disinfectant and the quantity, you could experience organ failure, anemia, or cardiac arrest, and die.

You should only use isopropyl alcohol as commonly available disinfectants and bleach to clean surfaces. and   to rid surfaces of the virus.

My tweet has received attention all  over esp Public Health Background.
During a press briefing on Thursday, President @DonaldTrump mused aloud about injecting disinfectants to cure people with the coronavirus. “I see the disinfectant that knocks it out in a minute, one minute,” he said, following a presentation by a top Department of Homeland Security scientist on the efficacy of disinfectant products, warmth, and sunlight against the coronavirus on surfaces. “And is there a way we can do something like that by injection inside, or almost a cleaning? Because you see it gets inside the lungs and it does a tremendous number on the lungs, so it would be interesting to check that.”

The comments has received massive pushback and criticism from @PublicHealth leaders and lawmakers. The Maryland Emergency Management Agency , Peter Chai, an assistant professor at Harvard Medical School and medical toxicology specialist at Brigham and Women’s Hospital; Ernest Chiodo, a toxicologist who formerly served as the medical director for the Detroit Health Department; and Ted Simon, who formerly served as a senior toxicologist for the Environmental Protection Agency. AARON MAK and Slate on APRIL 24, 20205:23 PM called them dangerous and warned citizens not to use them for self-treatment. 

Lysol , Dettol and many others also quickly put out a statement: “As a global leader in health and hygiene products, we must be clear that under no circumstance should our disinfectant products be administered into the human body (through injection, ingestion or any other route).

Facing this backlash Angerer/Getty Images Trump later said he was speaking “sarcastically” in order to bait the media. 


Dr Lal Thadani , MD PSM
#PublicHealthProfessionalsForum
Prevention is always better 
and Cheaper 

#LiveAndLoveLife 
#MotivationalBlog 
#drlalthadani
drlal2010@gmail.com
8005529714

#राजस्थानसतर्कहै 
#निरोगीराजस्थान 
#स्वस्थ राजस्थान

Tuesday, April 21, 2020

Safety Measures i#CoronaOutbreakPandemic / Dr Lal Thadani


Safety Measures in #CoronaOutbreakPandemic / Dr Lal Thadani, MD PSM


One of my Dr friend has forwarded me a photograph of some court and asked If  PPE kit is more important in courts than hospitals .

Just watch news channels those who are not aware of use , unuse , misuse of masks  are seen wearing N95 and 3 layer masks below nose or on necks and addressing news channels. What message poor masses are getting. God Bless.

Public is well informed and aware these days . They are now questioning why @HealthCarePersonnels are the last in this line. Is it  more important for Politicians,  Administrators , Judiciary and many more.

It is almost more than 15 days Arisda President has been requesting Govt. and bearucrats repeatedly on safety measures for Drs and field staff who are working very hard day and night tirelessly. And then as expected I heard a Lion roaring and few sleeper cells raised their eyebrows why this issue being raised after 1 month and why Doctors to pay for their own safety.

My dear friend if @ArisdaPresident has raised a question on safety of @CoronaWarriors
for God's sake support. We have already lost too many lives or are most @Covid19positives these days are from health, police and media personnel's .

Mind it sleeper cells are always damaging. We are  facing in #CoronaOutbreakPandamic.

We have sleeper cells in state group too watching your activities and wrongly feeding authorities . Divide and rule has been old policy in Indian history . But for God sake please do not easily be carried away and be hasty in pushing or revoking OICs. All are sincerely working in @covidmanagement

However I am thankful to my well-wishers who on the right time said sir Bikaner 30 case hain Jao . Though I had URI like symptoms when Nagaur was  totally safe. I had been taking Azithromycin , HCQ beside regular 1 tab for Diabetese and BP.

That's why My family was worried and concerned. Also probably my wife lost her mother and I was not there during illness and sad demise.  I have developed a blister on little toe but I know I am blessed. I am being heard these days in public health renowned platforms and getting appreciations and motivations from media and Drs . Thats what every
@coronawarrior in field want.

But sincerely requesting state group means CMHO and above be included. If anything in public and Department interest should be applauded.
That's real motivation and inspiration.

But you know most irony of the nation is @CoronaWarriors are in field serving patients , state and nation and Non public health non medical personnels are running what's app One time universities.


#PublicHealthProfessionalsForum
#LiveAndLoveLife               #drlalthadani
 #MotivationalBlog.     8005529714.        drlal2010@gmail.com

#राजस्थानसतर्कहै
#निरोगीराजस्थान
#स्वस्थ राजस्थान


Monday, April 20, 2020

विश्व पृथ्वी दिवस सप्ताह - 22 अप्रैल कोरोना की वजह से घर में रहकर मनाया जाए /डॉ लाल थदानी

विश्व पृथ्वी दिवस सप्ताह - 22 अप्रैल
कोरोना की वजह से घर में रहकर मनाया जाए
डॉ लाल थदानी

विश्व पृथ्वी दिवस हर साल 22 अप्रैल को मनाया जाता है। क्लाइमेट चेंज के दुष्प्रभाव को रोकने के लिए यह सर्वोच्च प्राथमिकता है और आवश्यक भी है।
इस वर्ष यह विश्व पृथ्वी दिवस की स्वर्णजयंती है
यानी 50वाँ वर्ष है।

पृथ्वी पर जीवन के बुनियादी आधार हवा, पानी
और मिट्टी तीनों पर ही बढ़ती जनसंख्या और
औद्योगिक व वैज्ञानिक विकास की वजह से पर्यावरण खतरा मंडरा रहा है।  हम ग्लोबल वार्मिंग और प्रदुषण जैसे आपदाओं से घिरे हुए हैं क्योंकि अनुमान है कि प्रत्येक वर्ष लगभग पाचं से सात मिलियन हेक्टयेर
भूमि की हानि हो रही है । इसलिए पर्यावरण सुरक्षा और संतुलन प्रत्येक नागरिक का दायित्व है ।

वर्तमान में हम कोरोना की वजह से घर में लॉकडाउन है। इसे ध्यान में रखते हुए ये एक बहुत अच्छा प्रयास होगा। कुछ अच्छी आदतों के भी विकास होना लोगों में संभव है।

विश्व पृथ्वी दिवस पर पर्यावरण सरंक्षण आह्वान करते हुए  एक एडवाइजरी जारी की गई है हर नागरिक का कर्तव्य है कि पृथ्वी की रक्षा के लिए अपने-अपने स्तर से कार्य करे --

1. नल को उस समय बंद कर दो जब 20 सेकंड्स तक साबुन से हाथ धो रहे हो ।                           2. सप्ताह में कम से कम एक बार तो वाशिंग मशीन में कपड़ों को ठंडे पानी से धोया जाना चाहिए।      3.टिश्यू पेपर के बजाय कपड़े का उपयोग करें ताकि टिश्यू पेपर के लिए कम लकड़ी का इस्तेमाल हो 4.प्लास्टिक स्ट्रॉ/डिस्पोजेबल शेविंग किट को टाटा कर दो ।                                                    5.पेड़ों का भोजन कार्बन है। भोजन बर्बाद न हो इसलिए उतनी कार्बन पैदा करो जिसे पेड़ खा सकें ।6.यदि लॉकडाउन पीरियड के बाद भी कार को घर में छोड़ने की थोड़ी भी आदत बन गई तो प्रदूषण हावी नहीं होगा ।                                          7.जंक्स मेल को अनसब्सक्राइब कर दो  ।          8.घर में कहीं न कहीं बर्ड फ़ीडर्स स्थापित करो ।9.अवसर मिलते ही, हो सके तो खाद्यान सब्जी मंडी के बजाय किसान के खेत से खरीदो ।                10.बायो एंजाइम्स से अपनी क्लीनिंग प्रोडक्ट्स खुद बनाओ ( 1:3:10 -- छिलके :गुड: पानी )  ।      11.जितना संभव हो सेकंड हैंड वस्तुएं खरीदो । 12.जीरो वेस्ट चैलेंज को स्वीकार करने का मन बनाओ पर्यावरण से सम्बंधित किसी संगठन का हिस्सा बनें ।                                             13.हम अपने प्रकृति के सौंदर्य को देख कर कितना खुश होते हैं और उसी प्रकृति को प्रदूषित करते समय सोचते तक नहीं हैं।             14.पर्यावरण को  पॉलीथिन भारी नुकसान पहुंचा रही है । हम कपड़ा, जूट व कागज के बैग को बेहतर विकल्प के रूप में इस्तेमाल करना शुरू कर दें । 15.पालीथिन का कचरा जलाने से कार्बन डाईआक्साइड, कार्बन मोनोआक्साइड एवं डाईआक्सींस जैसी विषैली गैस उत्सर्जित होती हैं। इनसे सांस और त्वचा संबंधी रोग तेजी से बढ़ रहे हैं। इससे लोगों में कैंसर का भी खतरा बढ़ा रहा है।   16.एक परिवार एक पेड़ को साकार करने का आह्वान करते हुए  के चेयरमैन और  के डॉ लाल थदानी ने कहा  कि जन−जागृति, जन जिम्मेदारी, जन भागीदारी, जन कार्यवाही, सामाजिक दायित्व एवं सामाजिक संकल्प लेकर जागरूक देश के जिम्मेदार सदस्य लॉक डाउन में रहकर जनपयोगी उद्देश्यों की पूर्ति हेतु उत्साहित और  संकल्पबद्ध होकर पृथ्वी दिवस मनाएँ ।

#डॉलालथदानी
#मेडिकोसोशलरिफॉर्मर
संस्थापक अध्यक्ष
#सिंधुसत्कारसमिति  #पूर्वाध्यक्ष #राजस्थानसिन्धीअकादमी,जयपुर।

#PublicHealthProfessionalsForum #LiveAndLoveLife      #MotivationalBlog                  #drlalthadani

       

#राजस्थानसतर्कहै                      #निरोगीराजस्थान                                    #स्वस्थ राजस्थान

Wednesday, April 15, 2020

Stop installation of disinfection tunnels, they are harmful / Dr Lal Thadani MD PSM. Public Health Expert

Stop installation of disinfection tunnels, they are harmful / Dr Lal Thadani MD PSM. Public Health Expert

Despite notifications from various govt.and WHO circular various versions of these Disinfection  tunnels are springing up across the country without regulatory guidelines or clear benefits at various key places and Hospitals in the country.

It is very dangerous to use such disinfectants on the human body, the Kerala Sasthra Sahithya parishad on
Monday, April 13, 2020 in ADVERTISEMENT note said that that these tunnels could create a wrong idea about the COVID-19 precautions among the public.

"It creates an impression that the people going through the tunnel sprayed with sodium hypochlorite fumes will be germ-free. 

With the wrong idea that they have become safe after going through the tunnel, people may begin to interact closely with others without taking precaution, the KSSP warns.

#WorldHealthOrganisation and 
#AmericanCentersforDiseaseControlandPrevention (CDC) 
#PublicHealthProfessionalForum
do not say that sodium hypochlorite or hydrogen peroxide can be used for fumigation," the note says.

The hypochlorite solution is used for cleaning floors, tables and other furniture in hospitals. 
But it is not tried as a fumigant in labs handling virus or operation theatres.

"The virus entrapped in your palms and responsible for the disease spread could be destroyed only with repetitive
clean your hands using a sanitiser or soap and water. 

The real danger is in the virus present in the lungs. You will need to wear masks to prevent it from spreading to others. In that way Tunnels do not work," the note says.

The note further says: “Any chemical needs a certain amount of time to fight down the virus. 

Ramanand sen Gupta in an Outlook Magazine says that the tunnels are not equipped to destroy the virus present even on surfaces. Corona Virus I size are heavy virus that settles on surface. 

On the other hand, chemicals used in tunnels such as hydrogen peroxide and chlorine may create allergy to skin and eyes. If these enter your lungs in large amounts, it may lead to pneumonia, pulmonary edema, ARDS and other diseases.”

If coronavirus-infected persons pass through the tunnel, it can worsen their condition. 

It is very dangerous to use such disinfectants on the human body, the KSSP note adds.
         
The disinfection tunnels and chambers  to curb the spread of infection 
In  COVID-19 have no scientific backing, and are unscientific and should be avoided.

What percentage of Sodium hypochlorite bleach is effective as a common disinfectant?

Disinfectants Sodium hypochlorite (NaOCl) is a compound that can be effectively used for water purification. It is used on a large scale for surface purification, bleaching, odor removal and water disinfection.
Bleach (usually 5.25% or 6.00%–6.15% sodium hypochlorite depending upon manufacturer) is usually diluted in water at 1:10 or 1:100.
Considering shelf life : In drinking water facilities, 12 percent sodium hypochlorite is a primary disinfectant.  it typically degrades to 11 percent. In the calculations of dosages or concentrations, 10 percent should be used as the starting point. 

Common uses of Sodium Hypochlorite?

It is the main ingredient in laundry bleach. 
It is used extensively as a bleaching agent in the textile, detergents, and paper and pulp industries. 
It is also used as an oxidizing agent for organic products. 
It is used in petroleum products refining.

Hazards

People are exposed to sodium hypochlorite by inhalation of aerosols. 
This causes coughing and a sore throat. After swallowing sodium hypochlorite the effects are stomach ache, a burning sensation, coughing, diarrhea, a sore throat and vomiting. 
Sodium hypochlorite on skin or eyes causes redness and pain.

So far no specific guidelines from any side issues so far but World Health Organisation warns that these tunnels are meant to supplement, and not replace other measures like washing hands regularly, maintaining proper hygiene, wearing a mask, and maintaining social distancing.

More importantly, a slight variation in the concentration of sodium hypochlorite could lead to mild to extremely serious side-effects, ranging from skin and eye irritation to severe burns.

To avoid dangerous mishaps, It is important that the government quickly formulate and enforce guidelines for these tunnels.

Dr Lal Thadani , MD PSM
#PublicHealthProfessionalsForum
Prevention is always better 
and Cheaper 

#LiveAndLoveLife 
#MotivationalBlog 
#drlalthadani
drlal2010@gmail.com
8005529714

#राजस्थानसतर्कहै 
#निरोगीराजस्थान 
#स्वस्थ राजस्थान






बच्चे शिक्षक बनकर दे सकते हैं कोरोना से बचाव की नसीहत / डॉ लाल थदानी

 सुबह से सोशल मीडिया पर बच्चों की यह 2 तस्वीरों ने मुझे कोरोना वायरस पर कुछ लिखने को बाध्य किया है जिससे आमजन को जागरूक बनाने के लिए आपके माध्यम से  प्रस्तुत कर रहा हूं ।।

बच्चे शिक्षक बनकर कोरोना से बचने की दे सकते हैं बेहतरीन नसीयत                                             डॉ लाल थदानी MD Psm

कोरोना कोरोना हम बच्चों की बात
कान खोल कर सुन लो ना
ज्यादा शैतानी अब तुम करो ना
हम बच्चों ने अब ठान ली है
तुझे पड़ेगा रोना
कोरोना से अब डरो ना
कोरोना से हम सबको है मिलकर के लड़ना

हम बच्चे हम शिक्षक भी
शिक्षा के प्रहरी भी हैं ना
विद्यालय परिसर से परिवार में
समाज में, राज्य में, देश में , विदेश में
सब कान खोलकर सुन लो ना
कोरोना से अब डरो ना
कोरोना से हम सबको है मिलकर के लड़ना

लॉक डाउन से क्या घबराना
कैसी दहशत कैसा रोना
हिम्मत से काम लो ना ,
कुछ दिन घर मे रुक जाओ ना
बाहर कहीं तुम जाओ ना
जाओ तो सोशल डिस्टेंसिंग करो ना।
मास्क तुम मुंह में बांधों ना
साबुन से हाथ धो ना ,
नो हैंड शेक बस नमस्ते करो ना
कोरोना से अब डरो ना
कोरोना से हम सबको है मिलकर के लड़ना

हम बच्चों की भी दुनिया वालों
कभी तो सुन लो ना
धैर्य से काम करो स्वच्छता अपनाओ  ना
नित दिन योगा प्राणायाम करो ना
दूध में हल्दी डालकर पियो ना ,
आचार , विचार , व्यवहार बदलो ना
रोगों से फिर डरो ना 
स्वस्थ्य जीवन जियो ना
कोरोना से अब डरो ना
कोरोना से हम सबको है मिलकर के लड़ना

Prevention is always better
and Cheaper

#राजस्थानसतर्कहै
#निरोगीराजस्थान
#स्वस्थ राजस्थान

#LiveAndLoveLife
#MotivationalBlog
#drlalthadani

#डॉलालथदानी                  #मेडिकोसोशलरिफॉर्मर #PublicHealthProfessionalsForum

drlal2010@gmail.com          8005529714




Monday, April 13, 2020

Lockdown Extended 3rd May : Dr Lal Thadani

Seven major steps to follow in further lockdown.

1. Care for elders /Senior citizens
2. Follow Lock down and wear mask
3. Increase immunity
4. Download Arogya setu mobile app
5. Help poor family
6. Helps coworker who involved your Business
7. Respect Corona warriors.

https://youtu.be/BcKYUHofuZU

Please forward and Share

'अकेलापन' इस संसार में
     सबसे बड़ी सज़ा है.!
               और 'एकांत'
              सबसे बड़ा वरदान.!

         ये दो समानार्थी दिखने वाले
                 शब्दों के अर्थ में
        आकाश पाताल का अंतर है।

         अकेलेपन में छटपटाहट है,
               एकांत में आराम.!

          अकेलेपन में घबराहट है,
                 एकांत में शांति।

             जब तक हमारी नज़र
                 बाहर की ओर है
                   तब तक हम
        अकेलापन महसूस करते हैं.!

                   जैसे ही नज़र
              भीतर की ओर मुड़ी,
                     तो एकांत
            अनुभव होने लगता है।

           ये जीवन और कुछ नहीं,
                       वस्तुतः
        अकेलेपन से एकांत की ओर
                एक यात्रा ही है.!

               ऐसी यात्रा जिसमें,
                रास्ता भी हम हैं,
              राही भी हम हैं और
            मंज़िल भी हम ही हैं.!!
                                             
घर में अकेलापन नहीं अपनापन है
इसका आनंद लीजिए।

संकलन प्रेषित जनहित में
डॉ लाल थदानी, MD, Psm
8005529714
drlal2010@gmail.com

#LiveAndLoveLife
#MotivationalBlog
#drlalthadani
#PublicHealthProfessionalsForum
Prevention is always better and Cheaper

#राजस्थानसतर्कहै
#निरोगीराजस्थान
#स्वस्थराजस्थान

कोरोना से हम सबको मिलकर के है लड़ना / डॉ लाल थदानी जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने चल अकेला की धुन पर यू ट्यूब पर स्वलिखित गीत गाया

https://youtu.be/BcKYUHofuZU

बीकानेर में रहकर जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ राजस्थान सिन्धी अकादमी के पूर्व अध्यक्ष डॉ लाल थदानी ने

चल अकेला चल अकेला की धुन पर कोरोना से बचाव के लिए खुद का लिखा और स्वरबद्द  गीत प्रस्तुत किया है । कृपया अधिक से अधिक शेयर करें।  You Tube private policy की वजह से sound voice tune balance  नही हुआ है । Please Bear and Share #corona #
आम जन को जागरूक करें

घर मे रहना  घर ही रहना
बाहर न जाना
कोरोना से हम सबको है
मिलकर के लड़ना

सुरक्षा चक्र को तोड़ा तो मुश्किलें और बढ़ेगी
सांसे ही ना रही तो खुशिया कैसे मिलेंगी
गिनती पहुंच गई  हजारों में  तू घर ही प्यारे रुक ना
रह अकेला घर में रहना

नित दिन  सूर्य नमस्कार योगा ध्यान  तू कर ले
स्वस्थ जीवन संतुलित आहार स्वच्छ्ता तू  हर ले
जल, वायु , वृक्ष , पंछी पर्यावरण का होगा नया सवेरा

http://livenlovelifebylal.blogspot.com/2020/04/teach-abcd-from-lockdown-dr-lal-thadani.html

CORONA शब्द में ही छुपा है, कोरोना से बचाव!

C - Clean Your Hands 🖐
O- Off From Gatherings 🏃
R- Raise Your Immunity 😇
O- Only Sick to Wear Mask 😷
N - No to Hand Shake 👏
A- Avoid Rumours🚫

सावधान रहें, स्वस्थ रहें!

डॉ लाल थदानी MD (PSM)
संयुक्त निदेशक नर्सिंग , स्वास्थ्य निदेशालय , जयपुर
मेडिको सोशल रिफॉर्मर
#LiveAndLoveLife
#MotivationalBlog
#drlalthadani
#ProfessionalHealthActionForum
#IndiaFightsCorona
#covidindia
8005529714
drlal2010@gmail.com


Saturday, April 11, 2020

हम होंगे कामयाब / 10 सूत्र कामयाबी के Dr Lal Thadani MD PSM

हम होंगे कामयाब / 10 सूत्र कामयाबी के 
Dr Lal Thadani

Bhilwara , Ajmer,  Nagaur has similar success stories . Bikaner has 2 hot epicenters in city in two wards . 
All positive are of same family in 
relation to deceased lady. 
Entire district is safe

1 Effective lockdown & IEC
2 Inter departmental Coordination
3 Political Commitment 
4 DLO & OICs for Navachar / Making Best use of available resources 
5 RRT for Contact Tracing
6 Survey Teams for Random Sampling
7 Hon. CM , HM sir , ACS Sir , MD sir for Reviews and Motivation
8 Directoratte for Data compilation and Analysis and feedback
9 IDSP & Statistics for Planning and Implementation
10 Leadership 

Nevertheless PSM just cannot be Ignored. Let's join hand together for betterment . 
All faculties . 
Seniors Junior beyond Boundaries
Beyond caste, religion .

#CoronaVirusLockdown  में
मशहूर गीतकार,शायर *श्री गुलजार* की लिखी कविता एकदम सटीक और प्रासंगिक है 

*"बे वजह घर से निकलने की ज़रूरत क्या है"*
*"मौत से आँखे मिलाने की ज़रूरत क्या है"*
*"सब को मालूम है बाहर की हवा है क़ातिल"*
*"यूँही क़ातिल से उलझने की ज़रूरत क्या है"*
*"ज़िन्दगी एक नेमत है उसे सम्भाल के रखो"*
*"क़ब्रगाहों को सजाने की ज़रूरत क्या है"*
*"दिल बहलाने के लिये घर में वजह हैं काफ़ी"*
*"यूँही गलियों में भटकने की ज़रूरत क्या है"*

 

कोरोना से डरें नहीं
जांच है इलाज है 
नियमित हाथ साबुन से धोएं
लॉक डाउन में बाहर न निकलें
अफवाहों से सावधान
प्रशासन/मेडिकल टीम को सहयोग करें 

It's Time to Praise Doctors
  & Medical Team

 It's Time to Built Again
 Doctor's Patient Relationship

When World was Scared
Only Doctors Dared
  
Entire Medical Team was
In Field
True Heroes without arms

  Dr Lal Thadani, MD (PSM)
  PublicHealthExpert
  8005529714

Looking to uncertainty of Covid virus 
Social distancing and 
frequent Hand wash has a very imp. Role. 
कुछ समझो फिर समझाओ 
कोरोना मिलकर भगाओ 
दाल रोटी खाओ 
स्वच्छता को तुम अपनाहो

जिंदगी की न टूटे लड़ी
घर में रह ले घड़ी दो घड़ी

संकलन प्रेषित निम्न

'अकेलापन' इस संसार में
              सबसे बड़ी सज़ा है.!
                   और 'एकांत'
              सबसे बड़ा वरदान.!

         ये दो समानार्थी दिखने वाले
                 शब्दों के अर्थ में
        आकाश पाताल का अंतर है।

         अकेलेपन में छटपटाहट है,
               एकांत में आराम.!

          अकेलेपन में घबराहट है,
                 एकांत में शांति।

             जब तक हमारी नज़र
                 बाहरकी ओर है
                   तब तक हम
        अकेलापन महसूस करते हैं.!

                   जैसे ही नज़र
              भीतर की ओर मुड़ी,
                     तो एकांत
            अनुभव होने लगता है।

           ये जीवन और कुछ नहीं,
                       वस्तुतः
        अकेलेपन से एकांत की ओर
                एक यात्रा ही है.!

               ऐसी यात्रा जिसमें,
                रास्ता भी हम हैं,
              राही भी हम हैं और
            मंज़िल भी हम ही हैं.!!
                                              
घर में अकेलापन नहीं अपनापन है 
इसका आनंद लीजिए। 

डॉ लाल थदानी MD PSM
मेडिको सोशल रिफॉर्मर
#PublicHealthProfessionalsForum
Prevention is always better 
and Cheaper 

#LiveAndLoveLife 
#MotivationalBlog 
#drlalthadani
drlal2010@gmail.com
8005529714
#राजस्थानसतर्कहै 
#निरोगीराजस्थान 
#स्वस्थ राजस्थान



Teach A.B.C.D from Lockdown / Dr Lal Thadani


Teach A.B.C.D from Lockdown

compiled and forwarded
in Public Interest
Dr Lal Thadani, MD PSM
#PreventionIsAlwaysBetterAndCheaper
#PublicHealthProfessionalsForum


*A - Avoid Crowd*

*B - Beware of Fake News*

*C - Clean your Hands*

*D - Don't Go Out*

*E - Empty The Streets*

*F - Free From Corona Tension If You Follow The Rules*

*G - Gathering Is Bad*

*H - Hand Sanitizing*

*I   -  Inside The Home*

*J  - Join Fight Against Corona*

*K  - Kind To The Needy*

*L  - Love Your Family*

*M - Meditate Daily*

*N - No To Handshakes*

*O - Offer Help To Each Other*

*P - Practice Your Passion*

*Q - Quarantine Yourself*

*R - Regular Exercising*

*S - Social Distancing*

*T - Traveling Is Dangerous*

*U - Use Masks*

*V - Visit Your Doctor Online*

*W - Weaponized Immune System*

*X - Xtra Precautions For Elders*

*Y - Your Awareness Is A Prevention*

*Z - Zero Face Touching*

#StayHealthy
#StayHome
#Stay Safe

कोरोना से डरें नहीं
जांच है इलाज है
नियमित हाथ साबुन से धोएं
लॉक डाउन में बाहर न निकलें
अफवाहों से सावधान
प्रशासन/मेडिकल टीम को सहयोग करें

#LiveAndLoveLife
#MotivationalBlog
#drlalthadani 

Thursday, April 9, 2020

डॉ. शत्रुधन पंजवानी #covid19 से हुई अकाल मृत्यु डॉ लाल थदानी MD PSM



सिन्धी बोली तस्लीमी दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि
डॉ. शत्रुधन पंजवानी #covid19 से हुई अकाल मृत्यु
डॉ लाल थदानी MD PSM
मेडिको सोशल रिफॉर्मर
PublicHealthProfesionalForum

 कल सोशल मीडिया से समाचार मिला
मध्यप्रदेश के इंदौर में वैश्विक महामारी कोरोना का तांडव बरकरार है । जहाँ कोरोना संक्रमण की चपेट में आये एक डॉक्टर ने  आज दम तोड़ दिया।  पल भर के लिए मुझे विश्वास नहीं हुआ क्योंकि यह समाचार मेरे परम मित्र डॉक्टर पंजवानी के संदर्भ में था l  मैंने तुरंत शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया तुरंत मेरे पास एक डॉक्टर पंजवानी की आवाज में रिकॉर्ड किया हुआ वीडियो क्लिप आई जिस पर खुद डॉक्टर शत्रुघ्न बात करते हुए नजर आए कि वह बिल्कुल स्वस्थ है और यह किसी असामाजिक तत्वों द्वारा भेजा गया है आप विश्वास ना करें उनके साथ उनकी धर्मपत्नी सरला भी बैठी थी ।  मैंने तुरन्त सोशल मीडिया पर अपलोड समाचार डिलीट किए ।

राष्ट्रीय सिन्धी समाज के महासचिव और प्रदेश कांग्रेस महासचिव मुकेश सचदेव से बात की  ।  उन्होंने अपने रिश्तेदार डॉक्टर पंजवानी के मौत की पुष्टि की । उन्होंने बताया 7 दिन पुराना उनका वीडियो   कुछ शरारती तत्व द्वारा उनके जीते जी वायरल किया गया है ।
अभी समस्त नेशनल समाचारों में प्रमुख खबर से पुष्टि हो गई है ।
स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जडिय़ा ने बताया कि डॉ. शत्रुधन पंजवानी पिछले दिनों कोरोना पाजिटिव पाये गये थे और उनका उपचार पहले गोकुलदास में उसके बाद सीएचएल में चल रहा था और फिर उन्हें अरविंदों हॉस्पिटलमें शिफ्ट किया था, लेकिन 9 अप्रैल अलसुबह  4:30 बजे उनकी मृत्यु हो गई। इस तरह इंदौर में अभी तक अधिकृत रूप से मरने वालों की संख्या 22 तक पहुंच गई हैं।

 डॉ. पंजवानी इंदौर के रुपराम नगर में रहते थे। उनकी पत्नी श्रीमती सरला उनके साथ थी , उन्है रिश्तेदारों के साथ आइ सोलशन मे रखा गया है । तीन बेटे आस्ट्रेलिया में हैं ।

 राजस्थान सिन्धी अकादमी अध्यक्ष 2001 के दौरान विश्व सिन्धी सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए मेरी उनसे मुलाकात मुकेश के दिवंगत पिता और संस्थापक अध्यक्ष नंदलाल सचदेव ने परिचय कराया था ।  आप भी मेरी तरह सिन्धी समाज और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की गतिविधियों में सक्रिय रहे और मेरे साथ अनेक 
राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लिया है ।

@publichealth सक्रिय रहते हुए उन्होंने गरीब बस्ती में ओपीडी क्लीनिक खोल रखी थी । @coronavirusoutbreak  में निशुल्क उपचार करते करते उन्हैं सदगति प्राप्त हुई ।  

सच में विश्वास नही हो रहा है कि मेरा सेवाभावी मित्र आज हमारे बीच नहीं रहा। ये बीमारी एक स्वस्थ डॉक्टर को भी चपेट में ले सकता है ।  ईश्वर दिवंगत आत्मा को असीम शांति  प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार को  दुख सहने की शक्ति प्रदान करें तथा उसकी पत्नी और रिश्तेदार जल्दी स्वस्थ होकर लौटे । 

कृपया सरकारी दिशा निर्देशों की पालना करते हुए घर पर ही रहें, सुरक्षित रहें।  बार बार साबुन से हाथ धोएं । भीड़ से बचें । स्वस्थ निराकार जीवन बिताएं ।

https://ajmermuskan.page/article/phes-shild-bachaega-korona-ke-sankraman-se/GjEs_j.html

https://www.sindhugaurav.com/dr-shatrughan-panjwani-continued-to-treat-patients-death-due-to-corona/

विश्व सिंधी समाज और डॉक्टर्स के विभिन्न सगंठनों की और से  श्रद्धांजलि अर्पित करते हुवे हमारे इष्ट देवता भगवान झूलेलाल जी से भी यही प्रार्थना है अपने श्री चरणों मे स्थान दे. ॐ शान्ति ॐ ।

#LiveAndLoveLife
#MotivationalBlog
#drlalthadani
8005529714
drlal2010@gmail.com