Monday, April 27, 2020
कोरोना से जंग जीतनी है तो अब प्लाज्मा डोनेट करें / डॉ लाल थदानी MD Psm
Saturday, April 25, 2020
Please don’t inject bleach or drink disinfectant / Dr Lal Thadani, MD Psm
Tuesday, April 21, 2020
Safety Measures i#CoronaOutbreakPandemic / Dr Lal Thadani
One of my Dr friend has forwarded me a photograph of some court and asked If PPE kit is more important in courts than hospitals .
Just watch news channels those who are not aware of use , unuse , misuse of masks are seen wearing N95 and 3 layer masks below nose or on necks and addressing news channels. What message poor masses are getting. God Bless.
Public is well informed and aware these days . They are now questioning why @HealthCarePersonnels are the last in this line. Is it more important for Politicians, Administrators , Judiciary and many more.
It is almost more than 15 days Arisda President has been requesting Govt. and bearucrats repeatedly on safety measures for Drs and field staff who are working very hard day and night tirelessly. And then as expected I heard a Lion roaring and few sleeper cells raised their eyebrows why this issue being raised after 1 month and why Doctors to pay for their own safety.
My dear friend if @ArisdaPresident has raised a question on safety of @CoronaWarriors
for God's sake support. We have already lost too many lives or are most @Covid19positives these days are from health, police and media personnel's .
Mind it sleeper cells are always damaging. We are facing in #CoronaOutbreakPandamic.
We have sleeper cells in state group too watching your activities and wrongly feeding authorities . Divide and rule has been old policy in Indian history . But for God sake please do not easily be carried away and be hasty in pushing or revoking OICs. All are sincerely working in @covidmanagement
However I am thankful to my well-wishers who on the right time said sir Bikaner 30 case hain Jao . Though I had URI like symptoms when Nagaur was totally safe. I had been taking Azithromycin , HCQ beside regular 1 tab for Diabetese and BP.
That's why My family was worried and concerned. Also probably my wife lost her mother and I was not there during illness and sad demise. I have developed a blister on little toe but I know I am blessed. I am being heard these days in public health renowned platforms and getting appreciations and motivations from media and Drs . Thats what every
@coronawarrior in field want.
But sincerely requesting state group means CMHO and above be included. If anything in public and Department interest should be applauded.
That's real motivation and inspiration.
But you know most irony of the nation is @CoronaWarriors are in field serving patients , state and nation and Non public health non medical personnels are running what's app One time universities.
#PublicHealthProfessionalsForum
#LiveAndLoveLife #drlalthadani #MotivationalBlog. 8005529714. drlal2010@gmail.com
#राजस्थानसतर्कहै
#निरोगीराजस्थान
#स्वस्थ राजस्थान
Monday, April 20, 2020
विश्व पृथ्वी दिवस सप्ताह - 22 अप्रैल कोरोना की वजह से घर में रहकर मनाया जाए /डॉ लाल थदानी
विश्व पृथ्वी दिवस सप्ताह - 22 अप्रैल
कोरोना की वजह से घर में रहकर मनाया जाए
डॉ लाल थदानी
विश्व पृथ्वी दिवस हर साल 22 अप्रैल को मनाया जाता है। क्लाइमेट चेंज के दुष्प्रभाव को रोकने के लिए यह सर्वोच्च प्राथमिकता है और आवश्यक भी है।
इस वर्ष यह विश्व पृथ्वी दिवस की स्वर्णजयंती है
यानी 50वाँ वर्ष है।
पृथ्वी पर जीवन के बुनियादी आधार हवा, पानी
और मिट्टी तीनों पर ही बढ़ती जनसंख्या और
औद्योगिक व वैज्ञानिक विकास की वजह से पर्यावरण खतरा मंडरा रहा है। हम ग्लोबल वार्मिंग और प्रदुषण जैसे आपदाओं से घिरे हुए हैं क्योंकि अनुमान है कि प्रत्येक वर्ष लगभग पाचं से सात मिलियन हेक्टयेर
भूमि की हानि हो रही है । इसलिए पर्यावरण सुरक्षा और संतुलन प्रत्येक नागरिक का दायित्व है ।
वर्तमान में हम कोरोना की वजह से घर में लॉकडाउन है। इसे ध्यान में रखते हुए ये एक बहुत अच्छा प्रयास होगा। कुछ अच्छी आदतों के भी विकास होना लोगों में संभव है।
विश्व पृथ्वी दिवस पर पर्यावरण सरंक्षण आह्वान करते हुए एक एडवाइजरी जारी की गई है हर नागरिक का कर्तव्य है कि पृथ्वी की रक्षा के लिए अपने-अपने स्तर से कार्य करे --
1. नल को उस समय बंद कर दो जब 20 सेकंड्स तक साबुन से हाथ धो रहे हो । 2. सप्ताह में कम से कम एक बार तो वाशिंग मशीन में कपड़ों को ठंडे पानी से धोया जाना चाहिए। 3.टिश्यू पेपर के बजाय कपड़े का उपयोग करें ताकि टिश्यू पेपर के लिए कम लकड़ी का इस्तेमाल हो 4.प्लास्टिक स्ट्रॉ/डिस्पोजेबल शेविंग किट को टाटा कर दो । 5.पेड़ों का भोजन कार्बन है। भोजन बर्बाद न हो इसलिए उतनी कार्बन पैदा करो जिसे पेड़ खा सकें ।6.यदि लॉकडाउन पीरियड के बाद भी कार को घर में छोड़ने की थोड़ी भी आदत बन गई तो प्रदूषण हावी नहीं होगा । 7.जंक्स मेल को अनसब्सक्राइब कर दो । 8.घर में कहीं न कहीं बर्ड फ़ीडर्स स्थापित करो ।9.अवसर मिलते ही, हो सके तो खाद्यान सब्जी मंडी के बजाय किसान के खेत से खरीदो । 10.बायो एंजाइम्स से अपनी क्लीनिंग प्रोडक्ट्स खुद बनाओ ( 1:3:10 -- छिलके :गुड: पानी ) । 11.जितना संभव हो सेकंड हैंड वस्तुएं खरीदो । 12.जीरो वेस्ट चैलेंज को स्वीकार करने का मन बनाओ पर्यावरण से सम्बंधित किसी संगठन का हिस्सा बनें । 13.हम अपने प्रकृति के सौंदर्य को देख कर कितना खुश होते हैं और उसी प्रकृति को प्रदूषित करते समय सोचते तक नहीं हैं। 14.पर्यावरण को पॉलीथिन भारी नुकसान पहुंचा रही है । हम कपड़ा, जूट व कागज के बैग को बेहतर विकल्प के रूप में इस्तेमाल करना शुरू कर दें । 15.पालीथिन का कचरा जलाने से कार्बन डाईआक्साइड, कार्बन मोनोआक्साइड एवं डाईआक्सींस जैसी विषैली गैस उत्सर्जित होती हैं। इनसे सांस और त्वचा संबंधी रोग तेजी से बढ़ रहे हैं। इससे लोगों में कैंसर का भी खतरा बढ़ा रहा है। 16.एक परिवार एक पेड़ को साकार करने का आह्वान करते हुए के चेयरमैन और के डॉ लाल थदानी ने कहा कि जन−जागृति, जन जिम्मेदारी, जन भागीदारी, जन कार्यवाही, सामाजिक दायित्व एवं सामाजिक संकल्प लेकर जागरूक देश के जिम्मेदार सदस्य लॉक डाउन में रहकर जनपयोगी उद्देश्यों की पूर्ति हेतु उत्साहित और संकल्पबद्ध होकर पृथ्वी दिवस मनाएँ ।
#डॉलालथदानी
#मेडिकोसोशलरिफॉर्मर
संस्थापक अध्यक्ष
#सिंधुसत्कारसमिति #पूर्वाध्यक्ष #राजस्थानसिन्धीअकादमी,जयपुर।
#PublicHealthProfessionalsForum #LiveAndLoveLife #MotivationalBlog #drlalthadani
#राजस्थानसतर्कहै #निरोगीराजस्थान #स्वस्थ राजस्थान
Wednesday, April 15, 2020
Stop installation of disinfection tunnels, they are harmful / Dr Lal Thadani MD PSM. Public Health Expert
बच्चे शिक्षक बनकर दे सकते हैं कोरोना से बचाव की नसीहत / डॉ लाल थदानी
सुबह से सोशल मीडिया पर बच्चों की यह 2 तस्वीरों ने मुझे कोरोना वायरस पर कुछ लिखने को बाध्य किया है जिससे आमजन को जागरूक बनाने के लिए आपके माध्यम से प्रस्तुत कर रहा हूं ।।
बच्चे शिक्षक बनकर कोरोना से बचने की दे सकते हैं बेहतरीन नसीयत डॉ लाल थदानी MD Psm
कोरोना कोरोना हम बच्चों की बात
कान खोल कर सुन लो ना
ज्यादा शैतानी अब तुम करो ना
हम बच्चों ने अब ठान ली है
तुझे पड़ेगा रोना
कोरोना से अब डरो ना
कोरोना से हम सबको है मिलकर के लड़ना
हम बच्चे हम शिक्षक भी
शिक्षा के प्रहरी भी हैं ना
विद्यालय परिसर से परिवार में
समाज में, राज्य में, देश में , विदेश में
सब कान खोलकर सुन लो ना
कोरोना से अब डरो ना
कोरोना से हम सबको है मिलकर के लड़ना
लॉक डाउन से क्या घबराना
कैसी दहशत कैसा रोना
हिम्मत से काम लो ना ,
कुछ दिन घर मे रुक जाओ ना
बाहर कहीं तुम जाओ ना
जाओ तो सोशल डिस्टेंसिंग करो ना।
मास्क तुम मुंह में बांधों ना
साबुन से हाथ धो ना ,
नो हैंड शेक बस नमस्ते करो ना
कोरोना से अब डरो ना
कोरोना से हम सबको है मिलकर के लड़ना
हम बच्चों की भी दुनिया वालों
कभी तो सुन लो ना
धैर्य से काम करो स्वच्छता अपनाओ ना
नित दिन योगा प्राणायाम करो ना
दूध में हल्दी डालकर पियो ना ,
आचार , विचार , व्यवहार बदलो ना
रोगों से फिर डरो ना
स्वस्थ्य जीवन जियो ना
कोरोना से अब डरो ना
कोरोना से हम सबको है मिलकर के लड़ना
Prevention is always better
and Cheaper
#राजस्थानसतर्कहै
#निरोगीराजस्थान
#स्वस्थ राजस्थान
#LiveAndLoveLife
#MotivationalBlog
#drlalthadani
#डॉलालथदानी #मेडिकोसोशलरिफॉर्मर #PublicHealthProfessionalsForum
drlal2010@gmail.com 8005529714
Monday, April 13, 2020
Lockdown Extended 3rd May : Dr Lal Thadani
Seven major steps to follow in further lockdown.
1. Care for elders /Senior citizens
2. Follow Lock down and wear mask
3. Increase immunity
4. Download Arogya setu mobile app
5. Help poor family
6. Helps coworker who involved your Business
7. Respect Corona warriors.
Please forward and Share
'अकेलापन' इस संसार में
सबसे बड़ी सज़ा है.!
और 'एकांत'
सबसे बड़ा वरदान.!
ये दो समानार्थी दिखने वाले
शब्दों के अर्थ में
आकाश पाताल का अंतर है।
अकेलेपन में छटपटाहट है,
एकांत में आराम.!
अकेलेपन में घबराहट है,
एकांत में शांति।
जब तक हमारी नज़र
बाहर की ओर है
तब तक हम
अकेलापन महसूस करते हैं.!
जैसे ही नज़र
भीतर की ओर मुड़ी,
तो एकांत
अनुभव होने लगता है।
ये जीवन और कुछ नहीं,
वस्तुतः
अकेलेपन से एकांत की ओर
एक यात्रा ही है.!
ऐसी यात्रा जिसमें,
रास्ता भी हम हैं,
राही भी हम हैं और
मंज़िल भी हम ही हैं.!!
घर में अकेलापन नहीं अपनापन है
इसका आनंद लीजिए।
संकलन प्रेषित जनहित में
डॉ लाल थदानी, MD, Psm
8005529714
drlal2010@gmail.com
#LiveAndLoveLife
#MotivationalBlog
#drlalthadani
#PublicHealthProfessionalsForum
Prevention is always better and Cheaper
#राजस्थानसतर्कहै
#निरोगीराजस्थान
#स्वस्थराजस्थान
कोरोना से हम सबको मिलकर के है लड़ना / डॉ लाल थदानी जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने चल अकेला की धुन पर यू ट्यूब पर स्वलिखित गीत गाया
https://youtu.be/BcKYUHofuZU
बीकानेर में रहकर जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ राजस्थान सिन्धी अकादमी के पूर्व अध्यक्ष डॉ लाल थदानी ने
चल अकेला चल अकेला की धुन पर कोरोना से बचाव के लिए खुद का लिखा और स्वरबद्द गीत प्रस्तुत किया है । कृपया अधिक से अधिक शेयर करें। You Tube private policy की वजह से sound voice tune balance नही हुआ है । Please Bear and Share #corona #
आम जन को जागरूक करें
घर मे रहना घर ही रहना
बाहर न जाना
कोरोना से हम सबको है
मिलकर के लड़ना
सुरक्षा चक्र को तोड़ा तो मुश्किलें और बढ़ेगी
सांसे ही ना रही तो खुशिया कैसे मिलेंगी
गिनती पहुंच गई हजारों में तू घर ही प्यारे रुक ना
रह अकेला घर में रहना
नित दिन सूर्य नमस्कार योगा ध्यान तू कर ले
स्वस्थ जीवन संतुलित आहार स्वच्छ्ता तू हर ले
जल, वायु , वृक्ष , पंछी पर्यावरण का होगा नया सवेरा
http://livenlovelifebylal.blogspot.com/2020/04/teach-abcd-from-lockdown-dr-lal-thadani.html
CORONA शब्द में ही छुपा है, कोरोना से बचाव!
C - Clean Your Hands 🖐
O- Off From Gatherings 🏃
R- Raise Your Immunity 😇
O- Only Sick to Wear Mask 😷
N - No to Hand Shake 👏
A- Avoid Rumours🚫
सावधान रहें, स्वस्थ रहें!
डॉ लाल थदानी MD (PSM)
संयुक्त निदेशक नर्सिंग , स्वास्थ्य निदेशालय , जयपुर
मेडिको सोशल रिफॉर्मर
#LiveAndLoveLife
#MotivationalBlog
#drlalthadani
#ProfessionalHealthActionForum
#IndiaFightsCorona
#covidindia
8005529714
drlal2010@gmail.com
Saturday, April 11, 2020
हम होंगे कामयाब / 10 सूत्र कामयाबी के Dr Lal Thadani MD PSM
Teach A.B.C.D from Lockdown / Dr Lal Thadani
Teach A.B.C.D from Lockdown
compiled and forwarded
in Public Interest
Dr Lal Thadani, MD PSM
#PreventionIsAlwaysBetterAndCheaper
#PublicHealthProfessionalsForum
*A - Avoid Crowd*
*B - Beware of Fake News*
*C - Clean your Hands*
*D - Don't Go Out*
*E - Empty The Streets*
*F - Free From Corona Tension If You Follow The Rules*
*G - Gathering Is Bad*
*H - Hand Sanitizing*
*I - Inside The Home*
*J - Join Fight Against Corona*
*K - Kind To The Needy*
*L - Love Your Family*
*M - Meditate Daily*
*N - No To Handshakes*
*O - Offer Help To Each Other*
*P - Practice Your Passion*
*Q - Quarantine Yourself*
*R - Regular Exercising*
*S - Social Distancing*
*T - Traveling Is Dangerous*
*U - Use Masks*
*V - Visit Your Doctor Online*
*W - Weaponized Immune System*
*X - Xtra Precautions For Elders*
*Y - Your Awareness Is A Prevention*
*Z - Zero Face Touching*
#StayHealthy
#StayHome
#Stay Safe
कोरोना से डरें नहीं
जांच है इलाज है
नियमित हाथ साबुन से धोएं
लॉक डाउन में बाहर न निकलें
अफवाहों से सावधान
प्रशासन/मेडिकल टीम को सहयोग करें
#LiveAndLoveLife
#MotivationalBlog
#drlalthadani