You will be redirected to my new site in

seconds
If Redirect Dosen't Work Click Here

Wednesday, April 15, 2020

बच्चे शिक्षक बनकर दे सकते हैं कोरोना से बचाव की नसीहत / डॉ लाल थदानी

 सुबह से सोशल मीडिया पर बच्चों की यह 2 तस्वीरों ने मुझे कोरोना वायरस पर कुछ लिखने को बाध्य किया है जिससे आमजन को जागरूक बनाने के लिए आपके माध्यम से  प्रस्तुत कर रहा हूं ।।

बच्चे शिक्षक बनकर कोरोना से बचने की दे सकते हैं बेहतरीन नसीयत                                             डॉ लाल थदानी MD Psm

कोरोना कोरोना हम बच्चों की बात
कान खोल कर सुन लो ना
ज्यादा शैतानी अब तुम करो ना
हम बच्चों ने अब ठान ली है
तुझे पड़ेगा रोना
कोरोना से अब डरो ना
कोरोना से हम सबको है मिलकर के लड़ना

हम बच्चे हम शिक्षक भी
शिक्षा के प्रहरी भी हैं ना
विद्यालय परिसर से परिवार में
समाज में, राज्य में, देश में , विदेश में
सब कान खोलकर सुन लो ना
कोरोना से अब डरो ना
कोरोना से हम सबको है मिलकर के लड़ना

लॉक डाउन से क्या घबराना
कैसी दहशत कैसा रोना
हिम्मत से काम लो ना ,
कुछ दिन घर मे रुक जाओ ना
बाहर कहीं तुम जाओ ना
जाओ तो सोशल डिस्टेंसिंग करो ना।
मास्क तुम मुंह में बांधों ना
साबुन से हाथ धो ना ,
नो हैंड शेक बस नमस्ते करो ना
कोरोना से अब डरो ना
कोरोना से हम सबको है मिलकर के लड़ना

हम बच्चों की भी दुनिया वालों
कभी तो सुन लो ना
धैर्य से काम करो स्वच्छता अपनाओ  ना
नित दिन योगा प्राणायाम करो ना
दूध में हल्दी डालकर पियो ना ,
आचार , विचार , व्यवहार बदलो ना
रोगों से फिर डरो ना 
स्वस्थ्य जीवन जियो ना
कोरोना से अब डरो ना
कोरोना से हम सबको है मिलकर के लड़ना

Prevention is always better
and Cheaper

#राजस्थानसतर्कहै
#निरोगीराजस्थान
#स्वस्थ राजस्थान

#LiveAndLoveLife
#MotivationalBlog
#drlalthadani

#डॉलालथदानी                  #मेडिकोसोशलरिफॉर्मर #PublicHealthProfessionalsForum

drlal2010@gmail.com          8005529714




No comments:

Post a Comment