विश्व पृथ्वी दिवस सप्ताह - 22 अप्रैल
कोरोना की वजह से घर में रहकर मनाया जाए
डॉ लाल थदानी
विश्व पृथ्वी दिवस हर साल 22 अप्रैल को मनाया जाता है। क्लाइमेट चेंज के दुष्प्रभाव को रोकने के लिए यह सर्वोच्च प्राथमिकता है और आवश्यक भी है।
इस वर्ष यह विश्व पृथ्वी दिवस की स्वर्णजयंती है
यानी 50वाँ वर्ष है।
पृथ्वी पर जीवन के बुनियादी आधार हवा, पानी
और मिट्टी तीनों पर ही बढ़ती जनसंख्या और
औद्योगिक व वैज्ञानिक विकास की वजह से पर्यावरण खतरा मंडरा रहा है। हम ग्लोबल वार्मिंग और प्रदुषण जैसे आपदाओं से घिरे हुए हैं क्योंकि अनुमान है कि प्रत्येक वर्ष लगभग पाचं से सात मिलियन हेक्टयेर
भूमि की हानि हो रही है । इसलिए पर्यावरण सुरक्षा और संतुलन प्रत्येक नागरिक का दायित्व है ।
वर्तमान में हम कोरोना की वजह से घर में लॉकडाउन है। इसे ध्यान में रखते हुए ये एक बहुत अच्छा प्रयास होगा। कुछ अच्छी आदतों के भी विकास होना लोगों में संभव है।
विश्व पृथ्वी दिवस पर पर्यावरण सरंक्षण आह्वान करते हुए एक एडवाइजरी जारी की गई है हर नागरिक का कर्तव्य है कि पृथ्वी की रक्षा के लिए अपने-अपने स्तर से कार्य करे --
1. नल को उस समय बंद कर दो जब 20 सेकंड्स तक साबुन से हाथ धो रहे हो । 2. सप्ताह में कम से कम एक बार तो वाशिंग मशीन में कपड़ों को ठंडे पानी से धोया जाना चाहिए। 3.टिश्यू पेपर के बजाय कपड़े का उपयोग करें ताकि टिश्यू पेपर के लिए कम लकड़ी का इस्तेमाल हो 4.प्लास्टिक स्ट्रॉ/डिस्पोजेबल शेविंग किट को टाटा कर दो । 5.पेड़ों का भोजन कार्बन है। भोजन बर्बाद न हो इसलिए उतनी कार्बन पैदा करो जिसे पेड़ खा सकें ।6.यदि लॉकडाउन पीरियड के बाद भी कार को घर में छोड़ने की थोड़ी भी आदत बन गई तो प्रदूषण हावी नहीं होगा । 7.जंक्स मेल को अनसब्सक्राइब कर दो । 8.घर में कहीं न कहीं बर्ड फ़ीडर्स स्थापित करो ।9.अवसर मिलते ही, हो सके तो खाद्यान सब्जी मंडी के बजाय किसान के खेत से खरीदो । 10.बायो एंजाइम्स से अपनी क्लीनिंग प्रोडक्ट्स खुद बनाओ ( 1:3:10 -- छिलके :गुड: पानी ) । 11.जितना संभव हो सेकंड हैंड वस्तुएं खरीदो । 12.जीरो वेस्ट चैलेंज को स्वीकार करने का मन बनाओ पर्यावरण से सम्बंधित किसी संगठन का हिस्सा बनें । 13.हम अपने प्रकृति के सौंदर्य को देख कर कितना खुश होते हैं और उसी प्रकृति को प्रदूषित करते समय सोचते तक नहीं हैं। 14.पर्यावरण को पॉलीथिन भारी नुकसान पहुंचा रही है । हम कपड़ा, जूट व कागज के बैग को बेहतर विकल्प के रूप में इस्तेमाल करना शुरू कर दें । 15.पालीथिन का कचरा जलाने से कार्बन डाईआक्साइड, कार्बन मोनोआक्साइड एवं डाईआक्सींस जैसी विषैली गैस उत्सर्जित होती हैं। इनसे सांस और त्वचा संबंधी रोग तेजी से बढ़ रहे हैं। इससे लोगों में कैंसर का भी खतरा बढ़ा रहा है। 16.एक परिवार एक पेड़ को साकार करने का आह्वान करते हुए के चेयरमैन और के डॉ लाल थदानी ने कहा कि जन−जागृति, जन जिम्मेदारी, जन भागीदारी, जन कार्यवाही, सामाजिक दायित्व एवं सामाजिक संकल्प लेकर जागरूक देश के जिम्मेदार सदस्य लॉक डाउन में रहकर जनपयोगी उद्देश्यों की पूर्ति हेतु उत्साहित और संकल्पबद्ध होकर पृथ्वी दिवस मनाएँ ।
#डॉलालथदानी
#मेडिकोसोशलरिफॉर्मर
संस्थापक अध्यक्ष
#सिंधुसत्कारसमिति #पूर्वाध्यक्ष #राजस्थानसिन्धीअकादमी,जयपुर।
#PublicHealthProfessionalsForum #LiveAndLoveLife #MotivationalBlog #drlalthadani
#राजस्थानसतर्कहै #निरोगीराजस्थान #स्वस्थ राजस्थान
No comments:
Post a Comment