सिन्धी बोली तस्लीमी दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि
डॉ. शत्रुधन पंजवानी #covid19 से हुई अकाल मृत्यु
डॉ लाल थदानी MD PSM
मेडिको सोशल रिफॉर्मर
PublicHealthProfesionalForum
कल सोशल मीडिया से समाचार मिला
मध्यप्रदेश के इंदौर में वैश्विक महामारी कोरोना का तांडव बरकरार है । जहाँ कोरोना संक्रमण की चपेट में आये एक डॉक्टर ने आज दम तोड़ दिया। पल भर के लिए मुझे विश्वास नहीं हुआ क्योंकि यह समाचार मेरे परम मित्र डॉक्टर पंजवानी के संदर्भ में था l मैंने तुरंत शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया तुरंत मेरे पास एक डॉक्टर पंजवानी की आवाज में रिकॉर्ड किया हुआ वीडियो क्लिप आई जिस पर खुद डॉक्टर शत्रुघ्न बात करते हुए नजर आए कि वह बिल्कुल स्वस्थ है और यह किसी असामाजिक तत्वों द्वारा भेजा गया है आप विश्वास ना करें उनके साथ उनकी धर्मपत्नी सरला भी बैठी थी । मैंने तुरन्त सोशल मीडिया पर अपलोड समाचार डिलीट किए ।
राष्ट्रीय सिन्धी समाज के महासचिव और प्रदेश कांग्रेस महासचिव मुकेश सचदेव से बात की । उन्होंने अपने रिश्तेदार डॉक्टर पंजवानी के मौत की पुष्टि की । उन्होंने बताया 7 दिन पुराना उनका वीडियो कुछ शरारती तत्व द्वारा उनके जीते जी वायरल किया गया है ।
अभी समस्त नेशनल समाचारों में प्रमुख खबर से पुष्टि हो गई है ।
स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जडिय़ा ने बताया कि डॉ. शत्रुधन पंजवानी पिछले दिनों कोरोना पाजिटिव पाये गये थे और उनका उपचार पहले गोकुलदास में उसके बाद सीएचएल में चल रहा था और फिर उन्हें अरविंदों हॉस्पिटलमें शिफ्ट किया था, लेकिन 9 अप्रैल अलसुबह 4:30 बजे उनकी मृत्यु हो गई। इस तरह इंदौर में अभी तक अधिकृत रूप से मरने वालों की संख्या 22 तक पहुंच गई हैं।
डॉ. पंजवानी इंदौर के रुपराम नगर में रहते थे। उनकी पत्नी श्रीमती सरला उनके साथ थी , उन्है रिश्तेदारों के साथ आइ सोलशन मे रखा गया है । तीन बेटे आस्ट्रेलिया में हैं ।
राजस्थान सिन्धी अकादमी अध्यक्ष 2001 के दौरान विश्व सिन्धी सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए मेरी उनसे मुलाकात मुकेश के दिवंगत पिता और संस्थापक अध्यक्ष नंदलाल सचदेव ने परिचय कराया था । आप भी मेरी तरह सिन्धी समाज और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की गतिविधियों में सक्रिय रहे और मेरे साथ अनेक
राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लिया है ।
@publichealth सक्रिय रहते हुए उन्होंने गरीब बस्ती में ओपीडी क्लीनिक खोल रखी थी । @coronavirusoutbreak में निशुल्क उपचार करते करते उन्हैं सदगति प्राप्त हुई ।
सच में विश्वास नही हो रहा है कि मेरा सेवाभावी मित्र आज हमारे बीच नहीं रहा। ये बीमारी एक स्वस्थ डॉक्टर को भी चपेट में ले सकता है । ईश्वर दिवंगत आत्मा को असीम शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें तथा उसकी पत्नी और रिश्तेदार जल्दी स्वस्थ होकर लौटे ।
कृपया सरकारी दिशा निर्देशों की पालना करते हुए घर पर ही रहें, सुरक्षित रहें। बार बार साबुन से हाथ धोएं । भीड़ से बचें । स्वस्थ निराकार जीवन बिताएं ।
https://ajmermuskan.page/article/phes-shild-bachaega-korona-ke-sankraman-se/GjEs_j.html
https://www.sindhugaurav.com/dr-shatrughan-panjwani-continued-to-treat-patients-death-due-to-corona/
विश्व सिंधी समाज और डॉक्टर्स के विभिन्न सगंठनों की और से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुवे हमारे इष्ट देवता भगवान झूलेलाल जी से भी यही प्रार्थना है अपने श्री चरणों मे स्थान दे. ॐ शान्ति ॐ ।
#LiveAndLoveLife
#MotivationalBlog
#drlalthadani
8005529714
drlal2010@gmail.com
No comments:
Post a Comment