Seven major steps to follow in further lockdown.
1. Care for elders /Senior citizens
2. Follow Lock down and wear mask
3. Increase immunity
4. Download Arogya setu mobile app
5. Help poor family
6. Helps coworker who involved your Business
7. Respect Corona warriors.
Please forward and Share
'अकेलापन' इस संसार में
सबसे बड़ी सज़ा है.!
और 'एकांत'
सबसे बड़ा वरदान.!
ये दो समानार्थी दिखने वाले
शब्दों के अर्थ में
आकाश पाताल का अंतर है।
अकेलेपन में छटपटाहट है,
एकांत में आराम.!
अकेलेपन में घबराहट है,
एकांत में शांति।
जब तक हमारी नज़र
बाहर की ओर है
तब तक हम
अकेलापन महसूस करते हैं.!
जैसे ही नज़र
भीतर की ओर मुड़ी,
तो एकांत
अनुभव होने लगता है।
ये जीवन और कुछ नहीं,
वस्तुतः
अकेलेपन से एकांत की ओर
एक यात्रा ही है.!
ऐसी यात्रा जिसमें,
रास्ता भी हम हैं,
राही भी हम हैं और
मंज़िल भी हम ही हैं.!!
घर में अकेलापन नहीं अपनापन है
इसका आनंद लीजिए।
संकलन प्रेषित जनहित में
डॉ लाल थदानी, MD, Psm
8005529714
drlal2010@gmail.com
#LiveAndLoveLife
#MotivationalBlog
#drlalthadani
#PublicHealthProfessionalsForum
Prevention is always better and Cheaper
#राजस्थानसतर्कहै
#निरोगीराजस्थान
#स्वस्थराजस्थान
बहुत सामयिक लेखन👌
ReplyDeleteप्रेरक और ज्ञानवर्धक 👍
ReplyDelete